April 23, 2024
Aadhaar Card Download Kaise kare

Aadhaar Card Download Kaise kare

Aadhaar Card Apply Kaise kare 2022?

आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों को जारी किया गया एक पहचान पत्र है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी कार्ड पर एक यूनिक 12-डिजिट नंबर प्रिंट होता है उस नंबर से ही आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन खोज सकते है । UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किए आधार समान रूप से मान्य हैं। Aadhaar Card आपके नियमित आधार कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक या वर्चुअल रूप है। आप किसी भी verification के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।आधार कार्ड पर आपका Name, Date of Birth, Aadhar Card, Photograph जैसी सभी जरूरी जानकारी भी शामिल है। हम आपको बताते हैं ,आप Aadhaar Card apply कैसे कर सकते है।

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसे भारत में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों को बनवाना अनिवार्य है क्योंकि आधार कार्ड भारत सरकार ने पहचान प्रमाण पत्र के रूप में अनिवार्य दिया है इसमें आपका व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण होता है,आप आधार कार्ड के लिए अपने घर से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है तथा अपना या परिवार के किसी भी सदस्य का नया आधार कार्ड बना सकते है, adhaar Card Online Apply Kaise Kare, आज हम बात करेंगे कि ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाये,आप UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से आधार नामांकन कैसे करें आपको किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड बनाने के लिए आपको अपने फ़ोन या लेपटॉप के गूगल में UIDAI लिख कर सर्च करें और UIDAI (https://uidai.gov.in) पर क्लिक करके वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएग।Website open होने के बाद आपको “Book an Appointment” के option पर क्लिक करना होता है, और अगले पेज में दूसरे option “प्रोसीड तो बुक अपॉइंटमेंट” पर क्लिक करना होता है, क्योंकि इस दूसरे  option में आप के नजदीकी आधार केंद्रों के नाम और पता दिया है,आप नजदीकी केन्द्रो पर जाकर आधार नामांकन के लिए फिंगर प्रिंट दे सकते है।

Online Aadhaar Services

आप अगले option पर क्लिक करते है तो आप के सामने “Online Aadhaar Services” का पेज ओपन हो जाता है, इसमें आप को अपना Email address या अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते है, आप को समझ में आ जायेगा आधार कार्ड कैसे Apply  करते है, ऑनलाइन आधार सर्विस पेज में लॉगिन करने के बाद आप आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करने के बाद ओटीपी दर्ज करके सबमिट कर सकते है।

New Enrolment(नया नामांकन)

मित्रो ओटीपी सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है इस पेज में आप को “New Enrolment” पर क्लिक करना होता है,क्योंकि आप नया आधार कार्ड के लिए नामांकन करना चाहते है आप जब नया आधार कार्ड बनाते है तो इसे New enrolment कहते है।इसके बाद आपको अपना पूरा नाम दर्ज करना होता है जो नाम आप अपने आधार कार्ड और सभी दस्तावेजों में रखते है।

Date Of Birth/Age:

फिर आपको अपनी जन्मतिथि करनी होती है जो आप के जन्म प्रमाण पत्र दर्ज होती है। Gender इसमें आप महिला है या पुरुष है वो सेलेक्ट करे।
Resident Type: इसमें आप इंडियन रेजिडेंट सेलेक्ट करें।
अब आपको  Proceed पर क्लिक करना होता है।

Address & Contact (डिटेल दर्ज करना)

आपके सामने अगला स्टेप ओपन हो चूका है इसमें आपको अपना परमानेंट Address और अपनी बेसिक  Information sumbit करनी होती है। फिर आपको अपने परिवार के किसी एक सदस्य की जानकारी दर्ज कर सकते है जैसे आप के माता-पिता या कोई बड़ा भाई , किन्तु उनके पास आधार नंबर होना चाहिए,अर्थार्थ UID या EID नंबर होना चाहिए।
Relative Address: इसमें आप को उस व्यक्ति के आधार कार्ड पर लिखे हुए एड्रेस को दर्ज करना है जिसके बारे में आप ने Relative Details में जानकारी दी गई है।
Contact Details: आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दर्ज करनी होती है

Document

फिर आपको Document भी चयन( passport, driving license or PAN card,Electricity Bill, Telephone Bill) करना होता है जो आप आधार कार्ड से जोड़ना चाहते है या आधार से लिंक करना चाहते है।
इसमें आप अपने आधार नामांकन को सत्यापित करने के लिए अपना कोई भी एक दस्तावेज चयन करें क्योंकि इसी दस्तावेज को पहचान के रूप में UIDAI आप के लिए आधार कार्ड जारी करेगा।फिर आपको अपनी दर्ज की गई जानकारी को चेक करके Save & Proceed पर क्लिक करना होता है ।

Aadhaar Card Download Kaise kare?

दोस्तों हम आपको बताने वाले है आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करेंगे तो चलिए दोस्तों सुरु करते है। दोस्तों जब आप अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो उस प्रक्रिया को पूरा होने में 15 दिन का समय लगता है. सफल वेरिफिकेशन होने के बाद आपका आवेदन यूआईडीएआई (UIDAI) से स्वीकृत कर लेता है, और इसका अपडेट आपके मोबाइल नंबर पर आ जाता है, इसके बाद आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है .आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन https://uidai.gov.in Visit कर सकते है Adhaar Card को Online Download करने की जानकारी हम आपके लिए लेकर आये है।

  • आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  • My Adhaar menu में Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप चाहें तो सीधे इस लिंक पर जा सकते हैं- https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  • यहां आपको तीन Option दिखाई देते है – आधार, एनरोलमेंट ID और वर्चुअल ID।
  • आपके पास Aadhar Card नंबर है, तो आपको आधार ऑप्शन चुनना होगा ।
  • फिर आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके करना होगा।
  • verification के लिए captcha कोड दर्ज करना होगा और सेंड OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर एक OTP आ जाएगा। इस OTP को आपको दर्ज करना होगाफिर आपको Verify and Download Option पर क्लिक करना होगा।और आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको आधार कार्ड अप्लाई और डाउनलोड करने की जानकारी दी है हम आसा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ में आ गई होगी आप आधार कैस से सम्बन्धित कोई भी जानकारी के लिए कमेंट कर सकते हैं।दोस्तों sarkarijobsfind.co तरह-तरह की जानकारी आपके लिए लेकर आता रहता है। अगर आपको किसी भी  तरह की जानकारी चाहिए तो आप sarkarijobsfinds.co par visit  कर सकते है।

Also Read…

One thought on “Aadhaar Card Download Kaise kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *