April 20, 2024
diesel subsidy

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022

Bihar Diesel Anudan Yojana Kya Hai?

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम आपके लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों इन सरकारी योजनाओं का उद्देश्य देश के मध्यम वर्ग को  विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाना है। आज हम आपके लिए एक ऐसी योजना लेकर आए हैं जिसका नाम बिहार डीजल अनुदान योजना /Bihar Diesel Anudan Yojana है।इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार ने माध्यम वर्ग के किसानों को सिंचाई को लिए गेहूं एवं धान की फसल के लिए डीजल अनुदान सहायता दी है।

बिहार डीजल अनुदान योजना /Bihar Diesel Anudan Yojana के अंतर्गत किसानों को 50 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल दिया जाएगा किसानों को योजना के अंतर्गत सिंचाई के लिए डीजल पंप सेट / diesel pump set का लाभ भी दिया जाता है। बिहार सरकार / Bihar Government के अंतर्गत इस योजना में संशोधन किया गया है पहले 40 प्रति लीटर की दर से सब्सिडी प्रदान की जाती थी जिसमें सरकार के 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब इसकी राशि 50 रुपये प्रति लीटर निर्धारित कर दी गई है, कृषि में होने वाले कार्य से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए तथा उनकी आय दोगुनी करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है, अब बिहार राज्य / Bihar Government  के किसान अपने खेतों की सिंचाई / irrigation के लिए सब्सिडी के साथ डीजल प्राप्त कर सकेंगे। जिससे किसान की फसल सूखे के कारण नष्ट हो जाती थी अब उस समस्या से निजात मिलेगी तथा किसान की खेती फिर से हरी भरी होगी।तथा किसान के सिंचाई में लगने वाले खर्च में राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में मदद करेगी।

Which crops will get profit Bihar Diesel Anudan Yojana

इस योजना के अंतर्गत बिहार की कृषि भूमि को उपजाऊ तथा व्यवस्थित बनाने के लिए किसानों को धान की चार सिंचाई के लिए 400  रुपये  प्रति एकड़ डीजल के रूप में दिया जाएगा।तथा इसके साथ साथ मक्का की फसल के लिए भी अनुदान दिया जाएगा तथा खरीफ की फसलें तिलहन डालो मौसमी सब्जी एवं फूलों की खेती / Add oilseeds, seasonal vegetable and flower cultivation के लिए तीन चरण के लिए डीजल सब्सिडी / diesel subsidy दी जाएगी। कृषि के कार्य में खर्च होने वाली बिजली / Electricity के लिए पहले की दर 96 पैसे प्रति यूनिट किसानों से वसूल की जाती थी, आप बिहार सरकार ने इसे घटा कर योजना के अंतर्गत 75 पैसे प्रति यूनिट दर कर दी गई हैl फसलों की सिंचाई के लिए बिजली / Electricity की यह दर का मूल्य राज्य में निजी और सरकारी ट्यूबवेल दोनों पर लागू की जाएगी। इस योजना से बिहार राज्य का किसान सशक्त एवं कृषि उत्पादन /agricultural production के क्षेत्र में खुद को आत्मनिर्भर महसूस करेगा बिहार सरकार की यह योजना किसान के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Purpose Bihar Diesel Anudan Yojana

केंद्र सरकार / central government की तर्ज पर बिहार सरकार / Bihar Government ने अपने राज्य के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इस योजना के अंतर्गत किसान को सिंचाई में होने वाले खर्च के लिए राहत प्रदान की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान की आय को दोगुना करना है तथा किसान को आत्मनिर्भर बनाना है।
अन्नदाता खेतों में इतनी मेहनत करता है उसके बावजूद भी आंधी तूफान तथा सूखा अधिक बरसात के कारण उसकी फसल नष्ट / His crop was destroyed due to storm and drought हो जाती है इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने सूखे से निबटने के लिए किसानों को डीजल / diesel योजना के अंतर्गत सिंचाई की व्यवस्था / irrigation system ठीक करने के लिए बिजली तथा डीजल में सब्सिडी देने का प्रावधान है। धान की फसल में सिंचाई अधिक की जाती है तथा गर्मियां होने के कारण सूखे की संभावना ज्यादा रहती है इसीलिए बिहार सरकार ने किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया है।

Bihar Diesel Anudan Yojana Benefits 2022 

  • बिहार डीजल अनुदान योजना /Bihar Diesel Anudan Yojana के अंतर्गत किसानों के द्वारा डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। जो बहुत आसान है।
  • बिहार डीजल अनुदान योजना /Bihar Diesel Anudan Yojana के अंतर्गत 50 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल किसानों को दिया जाता है।
  • बिहार डीजल अनुदान योजना /Bihar Diesel Anudan Yojana के अंतर्गत 500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से डीजल सब्सिडी दी जाती है।
  • धान की फसल में दो बार सिंचाई के लिए डीजल की राशि 800 रुपये प्रति एकड़ की दर से दी जाती है।
  • दाल एवं तिलहन और मौसमी सब्जियों में तीन बार सिंचाई के लिए 1200 रुपये  प्रति एकड़ की दर से डीजल अनुदान सब्सिडी दी जाती है।
  • डीजल अनुदान बिहार योजना के अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफर की खराबी होने पर पहले 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदला जाता था अब इस अवधि को 48 घंटे कर दिया गया है जिससे किसान को सिंचाई में होने वाली किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए डीजल खरीदने पर सब्सिडी / subsidy दी जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गतकिसान की आय दोगुनी करने के लिए इस योजना को धरातल पर उतारा गया है।

Bihar Diesel Anudan Yojana Documents

  • आधार कार्ड / Adhaar card
  • खतौनी / Khatauni
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र / permanent residence certificate
  • डीजल विक्रेता की रसीद / diesel seller’s receipt
  • पहचान पत्र / identity card
  • पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo
  • मोबाइल नंबर / mobile number

Bihar Diesel Anudan Yojana Eligibility

  • बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ वही किसान ले सकता है जो बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो।
  • किसानों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का आधार कार्ड / Aadhar Card बैंक से लिंक हो ना चाहिए क्योंकि सब्सिडी की राशि साइड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
  • डीजल खरीदते समय किसान को डीजल / diesel की रसीद को संभाल के रखना होता है रसीद को आवेदन के समय में अपलोड किया जाता है पर खरीदा गया डीजल तथा दिनांक रसीद क्रमांक संख्या दर्ज होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ वर्ष में एक बार ही किसान को दिया जाता है।

Bihar Diesel Anudan Yojana Apply Online

बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए किसान को सबसे पहले dbtagriculture.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है उसके बाद नियमानुसार पालन करते हुए फॉर्म को भरना होता है तथा अप्लाई करना होता है।

Read More…

conclusion

जैसा कि दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार डीजल अनुदान योजना की संपूर्ण जानकारी देती है दोस्तों इस योजना से बिहार का किसान आत्मनिर्भरता होगा तथा फसल की होने वाली सिंचाई के खर्चे में किसान को राहत मिलेगी तथा किसान की फसल सूखे के कारण नष्ट नहीं होगी पता किसान की आय में वृद्धि होगी दोस्तों इस योजना के संबंध में अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं।  जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *