हेलो दोस्त तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे आजका यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे यदि आपका कोई Blog Website है यह आपकी क्यों न्यूज़ वेबसाइट (News website) है तो आप उसको Bing News Pubhub में सबमिट (Submit) कैसे कर सकते हैं या आप Bing News Publisher में अपनी वेबसाइट को सबमिट कैसे कर सकते हैं
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं सरकारी जॉब रिजल्ट (Sarkari Job Result) आपको बहुत ही ज्यादा Important जानकारी देता है इसलिए यदि आप हमारे इस Website पर नए हैं तो प्लीज ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन को Allow कर दें ताकि आपको हमारी सभी पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके तो चलिए जानते हैं कि Bing News Pubhub (Publisher) क्या है और इसमें अपनी वेबसाइट को आप कैसे ऐड कर सकते हैं
Table of Contents
Bing News Pubhub (Publisher) क्या है?
दोस्तों यदि आप भी Bing News Pubhub (Publisher) के बारे में नहीं जानते हैं तो यह जानना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि Bing भी एक अपने आप में बहुत बड़ा सर्च इंजन (Search Engine) है जो कि गूगल के बाद दूसरे नंबर पर आता है दोस्तों सबसे पुराना सर्च इंजन (Search Engine) सबसे पहले Bing ही हुआ करता था लेकिन Bing Search Engine का इस्तेमाल सबसे ज्यादा अमेरिका कनाडा और रूस जापान जैसे देशों में किया जाता है
बिंग (Bing) भी गूगल (Google) की तरह एक पॉपुलर सर्च इंजन है और जैसा कि आपको गूगल सर्च इंजन (Google Search Engine) पर आपको न्यूज़ (Trading News) दिखाई देती है वैसे ही Bing का भी एक अपना Bing News Publisher Platform है जिस पर वह सभी प्रकार की न्यूज़ Show करता है इसलिए यह समझना बहुत जरूरी हो जाता है कि Bing News Publisher क्या है? Bing एक प्रकार का सर्च इंजन है जो कि गूगल के बाद दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है
Bing Other Products
- Bing Search Engine
- Internet Explorer
- Bing Webmaster Tool
- Bing News PubHub (Publisher)
- Yahoo Search Engine
- Microsoft
दोस्तों यह तभी Bing के प्रोडक्ट हैं अब चलिए बात कर लेते हैं कि बिग न्यूज़ पब्लिशर (Bing News Pubhub) कैसे काम करता है और इसमें वेबसाइट सबमिट करने से क्या फायदा होता है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं जब आप कोई Blog Website Create करते हैं और आपकी ऑडिशन (Visiters) ज्यादातर Foren की ऑडिशन रखते हैं या आप इंडिया से अलग किसी भी देश के लिए अपने आर्टिकल को दिखाना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको Bing News Publisher पर अपनी वेबसाइट को सबमिट करना होता है क्योंकि यह बहुत ही पॉपुलर सर्च इंजन है और यह ज्यादातर रूस कनाडा अमेरिका जैसे देशों में पॉपुलर है इसलिए यदि आप भी वेबसाइट को इनके अपने प्लेटफार्म बिंग सर्च इंजन पर दिखाना चाहते हैं तब आपको यहां पर सबमिट करना होता है तभी आप की वेबसाइट Bing News में दिखाई देती है तो चलिए अब आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी वेबसाइट को Bing News Pubhub में सबमिट करेंगे
Bing News Pubhub (Publisher) Me Website Submit करने से पहले क्या करें?
- दोस्तों Bing News Publisher (Pubhub) में अपनी Blog Website Submit करने से पहले आपको एक Hotmail Id, Or Skype Id बना लेनी है
- विंग न्यूज़ पब्लिशर (Bing News Pubhub) में वेबसाइट सबमिट करने से पहले आपको बिंग वेबमास्टर टूल (Bing Webmaster Tool) में अपनी वेबसाइट को सबमिट करना होता है
- आपके सभी पोस्ट बिंग वेबमास्टर टूल में सबमिट होनी चाहिए और आपके सभी पोस्ट बिंग सर्च इंजन में दिखाई देनी चाहिए तभी आपका विंग न्यूज़ पब्लिशर में अप्रूवल मिल पाता है
- Bing News Pubhub (Publisher) में वेबसाइट सबमिट करने से पहले आपको 20 से 25 पोस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है और पब्लिश करनी होती हैं इससे आपको Bing News Pubhub का अप्रूवल लेने में आसानी मिल जाती है
- यदि आपकी पोस्ट इंग्लिश भाषा में है तो आपके लिए Bing News Publisher का अप्रूवल लेना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है
Bing News Pubhub (Publisher) Me Website Submit कैसे करें?
दोस्तों यदि आपकी वेबसाइट इन सभी नियमों को फॉलो करती है तब आप अपनी वेबसाइट को Bing News Pubhub में सबमिट करने के लिए तैयार हैं तो दोस्तों चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी वेबसाइट को Bing News Pubhub में सबमिट करेंगे तो दोस्तों विस्तार से आपको हम यह जानकारी देने वाले हैं और दोस्तों आपको ध्यान रखना है कि आपको कोई भी Steps Missing नहीं करना है तभी आप समझ पाएंगे
दोस्तों हम आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि कैसे आप अपनी वेबसाइट को विंग न्यूज़ पब्लिशर में सबमिट करेंगे और दोस्तों यदि आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ पोर्टल पर काम करते हैं तो कैसे आप अपने न्यूज़ वेबसाइट को भी विंग न्यूज़ पब्लिशर में सबमिट कर पाएंगे तो चलिए विस्तार से समझते हैं
Submit (Add) Website Bing News Publisher (Pubhub) Step By Step
Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको Bing News Pubhub Website पर जाना होगा इसके लिए आपको Google Search Engine में जाकर Bing News Pubhub Search करना होगा
Step 2. Bing News PubHub (Publisher) पर जाने के बाद आपको Get Started Button पर Click करके Skype Account से Login करना है आपको उसी Email Account का इस्तेमाल करना है जो आपने Bing Webmaster Tool के लिए इस्तेमाल किया है इसकी मदद से आपकी वेबसाइट Automatic वेरीफाई हो जाएगी
Step 3. लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपके वेबसाइट या Blog की List आ जाएगी जिन्हें आप पहले ही Bing Webmaster Tool में Submit कर चुके है
Step 4. अब आपको रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करना होगा जिस वेबसाइट को आप विंग न्यूज़ पब्लिशर में सबमिट करना चाहते हैं उसके सामने रिक्वेस्ट कर दें
Step 5. अब आपको अपनी वेबसाइट के बारे में सारी जानकारी इस फॉर्म में Fill कर देनी है Form Fill करने के बाद आपको यहां पर सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपने Form को सबमिट कर देना है आपको दो से 7 दिन का इंतजार करना है और आपकी ईमेल आईडी पर अप्रूवल का eMail आ जाएगा इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट Bing News Pubhub में सबमिट कर सकते हैं
Read More…
दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो हमारे ब्लॉक के साथ बने रहें और दोस्तों हमारी वेबसाइट सरकारी जॉब रिजल्ट आपको जल्द ही नहीं जान नई सरकारी योजनाओं और सरकारी जॉब फाइंड के बारे में आपको बताने वाली है तो आपको थोड़ा सा इंतजार कर लेना है आप यहां से एडमिट कार्ड वगैरह सब यहां से आप देख सकते हैं तो बने रहे ब्लॉक में तो मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम
One thought on “Bing News Pubhub (Publisher) Me Website Submit Kaise Kare?”