मेरे प्यारे दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट (SarkariJobsfind.co) आज की जानकारी बहुत ही ज्यादा Useful जानकारी होने वाली है क्योंकि आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे यदि आपकी कोई वेबसाइट (Website) है या किसी Blog पर आप काम करते हैं लेकिन आपकी वेबसाइट गूगल सर्च रिजल्ट (Google Search Result) में नहीं आ रही है तब उसके लिए आपको क्या करना होता है दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि आज मैं आपको गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं दोस्त गूगल सर्च कंसोल क्या होता है
Google Webmaster Tool (Google Search Console) Kya Hai?
दोस्तों जानते हैं कि Google Webmaster Tool (Google Search Console) क्या होता है और यह कैसे काम करता है दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं यदि आपको कोई Blog है या Website है तो उसको रैंक कराने के लिए आपको अपनी पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) में सबमिट (Submit) करना होता है तभी वह गूगल सर्च रिजल्ट (Google Search Result) में दिखाई देती है
यदि आप गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) में अपनी पोस्ट को सबमिट नहीं करते हैं या अपने Sitemap को सबमिट नहीं करते हैं तो आपकी पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई नहीं देती है इसलिए आपको गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट को इंडेक्स (Index) करना बहुत जरूरी हो जाता है गूगल सर्च कंसोल गूगल का एक सर्च रिजल्ट प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी किसी भी पोस्ट को इंडेक्ड कराकर गूगल सर्च रिजल्ट में दिखा सकते हैं गूगल सर्च कंसोल की मदद से ही आपकी सभी पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई देती है यह गूगल का एक सर्वोत्तम प्रोडक्ट है
Google Search Console Me Website Submit Kaise Kare?
दोस्तों आपने भी नई वेबसाइट क्रिएट (Create New Website) की है और आप चाहते हैं कि गूगल सर्च कंसोल में सबमिट (Submit Website Google Search Console) करना तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कैसे करेंगे यह जानकारी हम आप को पूर्ण रूप से बताने वाले हैं दोस्तों विस्तार से समझाइएगा तभी आपको यह जानकारी समझ में आने वाली है
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) में यदि आप वेबसाइट को इंडेक्स नहीं करते हैं तो आपको आपकी पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट (Google Search Result) में दिखाई नहीं देगी इसलिए आपको वेबसाइट बनाने के बाद अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना जरूरी होता है
क्योंकि यह सर्च इंजन के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि गूगल कोई भी पोस्ट हो तभी दिखाता है जब वह गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स होती है जिसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का Sitemap भी Create करना होता है तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर सकते हैं
Google Search Console Me Website Submit Kaise Kare Step By Step
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी वेबसाइट को स्टेप बाय स्टेप गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर सकते हैं तो दोस्तों आपको विस्तार से समझना है तभी आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट (Submit Website Google Search Console) कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कैसे कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप
Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज (Customize) कर लेना है तो और अच्छे से आपको सभी कैटेगरी में Post Publish कर देनी है
Step 2. अब आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है Chrome Browser को ओपन करने के बाद आपको Google Search Bar ओपन कर लेना है
Step 3. अब आपको अपने गूगल सर्च बार में Google Search Console Search कर लेना है
Step 4. गूगल सर्च बार में गूगल सर्च कंसोल सर्च (Google Search Console Search) करने के बाद आपको गूगल सर्च कंसोल को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको अपनी किसी भी Gmail Account से Login कर लेना है
Step 5. गूगल सर्च कंसोल लॉग इन करने के बाद आपके सामने Select Property Type आएगा जिसमें आपको URL Prefix Method से अपने डोमेन (Domain) को वेरीफाई करना है तो आप url Prefix वाले सेक्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं और यहां पर अपने यूआरएल को कुछ https://sarkarijobresult.co.in इस प्रकार से Enter कर देना है
Step 6. अब आपको अपनी वेबसाइट यूआरएल को इंटर करने के बाद कंटिन्यू बटन (Continue) पर क्लिक कर देना है
Step 7. Continue Button पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर वेरिफिकेशन के लिए बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आपको एचटीएमएल टैग (HTML Tag) पर क्लिक करके Html Code को कॉपी कर लेना है और इस कोड को आपको अपनी वेबसाइट Theme के Header में जाकर पेस्ट (Paste) कर देना है और सेव (Save) कर देना है सेव करने के बाद आपको फिर से गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) में आना है और यहां पर वेरीफाई बटन पर आपको क्लिक कर देना है
Step 8. तो दोस्तों इस प्रकार आपकी वेबसाइट सक्सेसफुली गूगल सर्च कंसोल में सबमिट हो जाती है अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए Sitemap (sitemap_index.xml) जनरेट करना है और अपनी Website Sitemap के Google Search Console Sitemap Section में जाकर Sitemap सबमिट कर देना है
Step 9. अब दोस्तों आपको सभी पोस्ट(Post, Page, Image) यहां पर इंडेक्ड (Index) कर देनी है और सभी पेज को यहां पर आपको इंटेक्स कर देना है अब दोस्तों आपको 24 घंटे के भीतर आपकी वेबसाइट गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई देने लगेगी तो इस प्रकार दोस्तों आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर सकते हैं उम्मीद करते हैं कि आप यह जानकारी पूर्ण रूप से समझ गए होंगे
Read More…
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह सभी जानकारी समझ में आ गई होगी हमने आपको आज के आर्टिकल में यह बताया है कि कैसे आपको अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना है और दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप यह जानकारी समझ चुके होंगे तो दोस्तों यदि आप हमारे इस वेबसाइट सरकारी जॉब रिजल्ट में ऐसी ही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी नोटिफिकेशन बटन को अलाव कर दें ताकि आपको हमारी ऐसी सभी जानकारी मिल सके तो दोस्तों मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम
Contact me i will give you complete guide.