September 9, 2024
Haryana Parali Yojana 2022

Haryana Parali Yojana 2022

Haryana Parali Yojana Kya Hai?

जैसे दोस्त आप जानते हैं हम आपके लिए समय-समय पर सरकारी योजनाओं/ Government schemes की जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों इन सरकारी योजनाओं / Government schemesका धरातल पर अत्यधिक महत्व रहा है इन योजनाओं / Schemes के अंतर्गत ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण / Building a self reliant india संभव हो सकता है इन योजनाओं के अंतर्गत का भारत के प्रत्येक को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास रहा है। राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार / Central government मिलकर इन योजनाओं का शुभारंभ करती हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में आवश्यकताओं को देखते हुए इन योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है जिससे देश का संपूर्ण विकास संभव हो सके।

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमारे देश में वायु प्रदूषण  / Air pollution एक संकट बनता जा रहा है दिल्ली और हरियाणा राज्य / Haryana State में वायु प्रदूषण अत्यधिक होने के कारण यहां की दूषित होती जा रही है। किसानों के खेत में धान की पराली होती है उसको किसान जलाते हैं जिससे वायु प्रदूषण / Air pollution होता है राज्य सरकार इस वायु प्रदूषण को रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

भाई की प्रदूषण की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा पराली योजना / Haryana Parali Scheme शुरू की है इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेत के धान की पराली को राज्य सरकार को भेज सकते हैं तथा उसके बदले सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाती है। राज्य सरकार / State government के अनुसार हरियाणा में वायु प्रदूषण कम हो सके इसके लिए राज्य सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारा है।
हरियाणा पराली योजना के अंतर्गत किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन / Registration कर सकते हैं तथा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Objectives of Haryana Parali Scheme

हरियाणा पराली योजना / Haryana Parali Scheme का मुख्य उद्देश्य राज्य में होने वाले वायु प्रदूषण पर रोक लगानी है पंजाब हरियाणा दिल्ली राज्य / Punjab Haryana Delhi State में किसान / Farmer  धान की पराली में आग लगा देते थे आग लगने के कारण विषैला धुआं आसपास के वातावरण में वायु प्रदूषण / Air pollution करता है। जिससे मनुष्य को सांस लेने में दिक्कत होती है तथा बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।

बाहर निकलने में तथा आवागमन में परेशानी होती है किसानों के द्वारा अपने खेत की पराली जलाने से वायु प्रदूषण और अत्यधिक बढ़ जाता है, इसलिए राज्य  सरकार / State government ने हरियाणा पराली योजना का शुभारंभ किया है इस योजना के अंतर्गत किसानों को 1000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती है तथा किसान अपने खेत की पिराली को निजी कंपनियां तथा राज्य सरकार को बेच सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में होने वाले वायु प्रदूषण / Air pollution पर रोक लगाना है।

Haryana Parali Scheme Benefits

  • हरियाणा पिराली योजना / Haryana Pirali Scheme के अंतर्गत किसानों को उनके खेत की पिराली को खरीद कर उसके बदले प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत धान की पराली के कारण होने वाले वायु प्रदूषण पर रोक लगानी है।
  • राज्य सरकार / State government किसानों पराली खरीद कर किसानों को 1000 रुपये  प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि देगी।
  • किसान पराली के बंडल बनाकर उसे निजी कंपनियों को भेज सकते हैं।
  • हरियाणा पराली योजना / Haryana Parali Scheme के अंतर्गत हरियाणा राज्य / Haryana State के किसानों के खेत की पराली कंपनियां खरीदेंगे जिसके फल स्वरुप वायु प्रदूषण पर नकेल कसी जा सकेगी।
  • किसान पहले जिस पराली को जला देते थे अब पराली को बेचकर अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकेंगे तथा वायु प्रदूषण को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान दे सकेंगे।

Haryana Parali Scheme Online Application

  • दोस्तों इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हरियाणा राज्य की कृषि की आधिकारिक वेबसाइट/ official website पर जाना होता है.
  • निर्देशानुसार वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन / Registration on website करना होता है जिसके बाद आपको प्रमाण पत्र डाउनलोड / certificate download करना होता है।
  • प्रमाण पत्र मिलने के बाद किसान को ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होता है ।
  • इस पोर्टल में सबसे पहले किसान को पराली के उचित निष्पादन के लिए पंजीकरण कराना होता है ।
  •  किसानों को धान के कुल क्षेत्रफल, प्रबंधन, रखरखाव और खाता संख्या आदि की जानकारी / Farmers get information about total area of ​​paddy, management, maintenance and account number etc. देनी होती है।
  • ग्राम पंचायत द्वारा तैयार की गई समिति / Committee इन किसानों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करती है , जिसके बाद सूचना जिला स्तरीय समिति को भेजी जाती है।
  • जिला स्तरीय समिति के सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते ट्रांसफर कर दी जाती है।

Read More…

conclusion

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने आपको हरियाणा पराली योजना / Haryana Pirali Scheme की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है दोस्तों इस योजना का मुख्य उद्देश्य पराली जलाने के बाद उससे उठने वाले धुएं से वायु प्रदूषण / air pollution होता है तथा लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है तथा धुआं होने के कारण यातायात में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

इन सभी दिक्कतों को मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार ने हरियाणा पराली योजना / Haryana Pirali Scheme की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है जिससे अपने खेत की धान की पराली को निजी कंपनियों तथा राज्य सरकार / State government को दे सकते हैं दोस्तो इस योजना के अंतर्गत आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं ।जय हिंद

 

2 thoughts on “Haryana Parali Yojana 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *