April 24, 2024
हिमाचल रोजगार भत्ता योजना

Himachal Pradesh Berojgari Bhatta 2022

Himachal Pradesh Berojgari Bhatta 2022

सरकार द्वारा हिमाचल में  रहने वाले लोगों के लिए हिमाचल रोजगार भत्ता योजना / Himachal Pradesh Berojgari Bhatta 2022 चलाई गई है इस योजना के द्वारा हिमाचल में रहने वाले 21 से 35 वर्ष के बेरोजगार लोगों को हर महीने 1000 रुपये  प्रदान किए जाएंगे . हिमाचल रोजगार भत्ता योजना / Himachal Pradesh Berojgari Bhatta उन सभी व्यक्तियों को 1000 रूपए प्रति माह प्रदान करेगी जो कि 12th या ग्रैजुएट है और आप किसी भी प्राइवेट सेक्टर या फिर सरकारी जॉब सरकारी जॉब नहीं करते हैं, और आपके परिवार की आए 2 लाख से कम है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिए , अगर आप विधार्थी है,अर्थात आप कहीं पर Regular पढ़ाई कर रहे हैं या फिर कोई कोर्स कर रहे हैं तो फिर आप इस फॉर्म को अप्लाई नहीं कर सकते,आपको हिमाचल का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे, और जो व्यक्ति विकलांग और बेरोजगार है, तो उनको प्रतिमाह 1500 रुपये प्रदान किए जाएंगे, इस योजना को लेने के लिए सरकार 2 Form (Form A, Form c ) निकाले गए हैं।

1-Form A. इस फॉर्म में आपको अपनी सभी Information भरनी होगी
2-Form C. (यह एक स्व घोषणा फोन है)
इन दोनों Form को भरने के लिए कुछ शर्ते या फिर नियम रखे गए हैं जिसमें सबसे पहले आप
Employment Exchange में  आपका रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है अगर आप इस फॉर्म को भर रहे हैं तो
आपका 1 वर्ष पहले Employment Exchange मैं आपको रजिस्टर होना अनिवार्य है अन्यथा आप पर हो
फॉर्म नहीं भर पाएंगे, नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर  Employment Exchange में रजिस्टर हो सकते
हैं.

Himachal Pradesh Berojgari Bhatta Documents Required

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • 10वीं हाई स्कूल रिजल्ट / 10th High School Result 
  • 12वीं इंटरमीडिएट का परिणाम / 12th Intermediate Result
  • रोजगार विनिमय कार्ड / Employment Exchange Card
  • बैंक खाता पासबुक / Bank Account Passbook
  • 2 तस्वीरें (पासपोर्ट साइज रंगीन) / 2 Photos (Passport Size Colourful)
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र / Permanent Residence Certificate.
  • आय प्रमाण पत्र / Income Certificate.

Note– सभी Documents की 2copy होना अनिवार्य है

Himachal Pradesh Berojgari Bhatta Eligibility

  • 12th Intermediate या Graduate (12th Intermediate या Graduate होना अनिवार्य
    है )
  • आयु सीमा  /Age Limits ( आपकी उम्र 21 साल से लेकर 35 वर्ष होनी चाहिए)
  •  आय / Income (आपकी वार्षिक आय 2लाख तक होनी चाहिए अगर आप ही आए दो लाख से अधिक है
    तो आप इस योजना कल आप नहीं उठा पाएंगे )
  • स्थाई निवासी प्रमाण  Himachali Residence Certificate (हिमाचल का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है वह
    आपके पास माचल का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
  • आपकी सालाना आय दो लाख के कम होनी चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और
    आपकी आए 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

Himachal Pradesh Berojgari Bhatta Online Application

  • सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर स्क्रीन में जाना है और उसमें Chrome Browser On करना है
  • फिर आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर  eemis.hp.nic.in जाना होता है  आप इस Website की Home पेज में पहुंच जाएंगे
  • स्पेस में बहुत सारी सर्विसेज देखने को मिलती है पर आपको Online Applyment Application Submission में  जाना है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन / apply online पर क्लिक करना है
  • एक न्यू पेज ओपन होगा, इस न्यू पेज में आपसे आपका Employment Exchange का Registration Number डालना है
  • फिर आपको आप की जन्म तिथि / Date of Birth  सेलेक्ट करनी होगी, फिर Captcha Code को भरकर सबमिट का बटन दबाना है
  • फिर आपके सामने Application का  Form Open हो जाएगा।
  • इस इस आवेदन पत्र  में आपकी कुछ जानकारी पहले से ही दी हुई होती है और जो आपकी जानकारी इसमें अधूरी होती है वह आपको यहां पर नहीं होती है जैसे आधार कार्ड / Aadhaar Card,  बैंक आकउंट नंबर / Number Bank Account Details आदि इसमें भरना होता है
  • फिर इस वेबसाइट के द्वारा आपको सभी जानकारी दी जाएंगी जिनको आप को पढ़ना है और उसमें टिक लगाना होता है।
  • यह जानकारी वह जानकारी होती है जो कि आपको इस फॉर्म को भरते टाइम ध्यान देनी होती है इसमें सभी डाक्यूमेंट्स की इंफॉर्मेशन दी जाती है
  • जो कि इस फॉर्म को भरने में आपके काम आएंगे फिर सभी Information भरने के बाद आपको
    Sambit करना है।
  • फिर आपको आपका एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा और आपकी Application सबमिट हो
    जाएगी।
  • फिर आप चाहे तो इस Application नंबर का Print भी निकाल सकते हैं।

Himachal Pradesh Berojgari Bhatta Purpose

सरकार द्वारा हिमाचल की युवा और युवाओं के लिए यह योजना चलाई गई है इस योजना के माध्यम
से सरकार युवा और युवाओं को 24000 रुपये  प्रदान करेगी जोकि युवा और युविकाओं को प्रति माह
1000 के रूप में प्रदान किए जाएंगे जिससे 24 माह में युवक और युवाओं को 24000 रुपये  प्रदान हो
जाएंगे इस योजना से सरकार हिमाचल के युवा और युवाओं को रोजगार के लिए 1000 रुपये प्रतिमा
प्रदान करती है जिससे कि वहां इस्तेमाल करके ना कार्य कर सकें।

Himachal Pradesh Berojgari Bhatta Benefits

इस योजना का लाभ केवल हिमाचल की 21 से 35 वर्ष की युवक और युवी का प्राप्त कर सकते हैं तथा इन युवा और युविकाओं को
12वीं पास या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

Himachal Pradesh Berojgari Bhatta cannot take advantage

  • हिमाचल के वे युवा और युविका जो कि अपनी पढ़ाई रेगुलर कर रहे हैं वे युवा और युविका इस योजना
    का लाभ नहीं ले सकते हैं।
  • यदि आप के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई हुई है जिसके कारण आपको कानूनी अपराध में 48 घंटे कारागार
    की सजा सुनाई गई है तब आप इस हिमाचल रोजगार भत्ता योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
  • आप हिमाचल के रहने वाले हैं पर आपकी उम्र 21 वर्ष से कम या 35 वर्ष से अधिक है तब भी आप इस
    योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
  • आपकी उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच है पर आपकी आय 2 लाख से अधिक है तो आप इस योजना का लाभ
    नहीं ले पाएंगे

Read More…

conclusion

जैसा कि दोस्तो आप जानते हैं हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हिमाचल रोजगार भत्ता योजना / Himachal Pradesh Berojgari Bhatta 2022 की संपूर्ण जानकारी दे दी है इस योजना का मुख्य उद्देश्य हिमाचल राज्य में निवास करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कई परेशानियों का सामना उठाते हैं उन सभी परेशानियों का समाधान करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार इस योजना को धरातल पर उतारा है तथा इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य की शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा तथा विद्यार्थी समय से अपने उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। दोस्तों अगर आपके मन में इस योजना के अंतर्गत कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *