Table of Contents
How To Apply Voter id Card Online In Hindi
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि, वोटर कार्ड क्या होता है, यह किस काम आता है और इसे ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है। how to apply voter id card online in hindi जब कोई व्यक्ति 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का हो जाता है, तो वह वोटर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है। वोटर कार्ड एक फोटो पहचान पत्र होता है, जो चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है। वोटर कार्ड बनाने का मुख्य कारण, उन व्यक्तियों को वोटिंग के लिए रजिस्टर करना है जो वोट देने के लायक है। जब कोई व्यक्ति चुनाव के वक्त वोट देने के लिए जाता है, तो सबसे पहले उसका वोटर कार्ड चेक किया जाता है। वोटर कार्ड सही होने के बाद ही उसे वोट देने की अनुमति दी जाती है।
ऐसा नहीं है कि, वोटर कार्ड सिर्फ एक बार ही बनवा सकते है। अगर कोई व्यक्ति अपना घर या फिर रहने की जगह बदलता है तो वह दोबारा वोटर कार्ड बनवा सकता है।
How To Apply Voter Card online
आइये जानते है वोटर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है।
- वोटर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको NVSP (National Voters Service Portal) की website https://www.nvsp.in पर log in करना होगा।
- फिर आपको Apply Online For Registration Of New Voter पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक बहुत बड़ा फॉर्म open हो जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको सारी जानकारी सही सही fill करनी होगी।
- आइये step by step फॉर्म fill करते है।
- फॉर्म open होने के बाद सबसे पहले आप language select कर लें, आपको जिस भी भाषा में फॉर्म fill करना है, आप वो सेलेक्ट करें।
- Language Select करने के बाद आप State, District, Assembly Select करें।
- उसके बाद अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे है तो As A First Time Voter select करें।
- First step (Mandatory Particulars)
- First step में सबसे पहले आपको Name के सामने अपना पूरा नाम भरना होगा।
- Surname If Any में आप अपना surname लिखेंगे।
- फिर Name Of Relative Of Applicant में आप अपने किसी Relative का Name लिखे ( आप अपने parents का नाम भी लिख सकते है), जिसका पहले से ही वोटर कार्ड बना हुआ हो।
- आप अपने Relative का भी Last Name लिखे।
- Type Of Relation की जगह में आपका Relative के साथ क्या relation है वो fill करें।
- Date Of Birth बिलकुल सही fill करें।
- फिर आपने Gender Of Applicant में Male, Female को select करें।
Second step / Current address where applicant is ordinarily resident
- Second step में आपको अपना address सही – सही fill करना है।
- सबसे पहले House No. fill करें।
- फिर Street/Area/Locality भरें।
- उसके बाद Town/Village लिखें।
- Post Office और Pin Code fill करें।
- फिर अपना State और District select करें।
Third step / Permanent address of applicant
- Third step में अगर आपका कोई Permanent address है तो fill करें, नहीं है तो Same as Above पर click कर दें।
- Fourth step (Optional Particulars)
- Fourth step Optional है, आप इसे भर भी सकते है और नहीं भी।
- अगर आप में किसी प्रकार की कोई Disability है, तो Tick करे और अगर नही है तो किसी पर भी Tick ना करें।
- Fifth step (Upload Supporting Document)
- Fifth step में आपने Document Upload करने है।
- आप अपना Passport Size Photo Upload करें।
- फिर Age Proof और Address Proof के लिए Document Upload करें।
- Sixth step (Declaration)
- Sixth step में सबसे पहले अपने Town/Village का नाम fill करें।
- फिर State और District select करें।
- Date के सामने आप अपनी Date Of Birth डालें।
- Place के सामने आप अपने District का Name लिखे।
- Date में उस दिन की date डालें, जिस दिन आप फॉर्म fill कर रहे हो।
- फिर Captcha fill करके submit कर दें।
- submit करने के बाद आपकी Request निर्वाचन आयोग तक पहुँच जाएगी।
Read more…
conclusion
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई / voter id card apply online करने की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दे दी है दोस्तों हम समय-समय पर आप के लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई जानकारी भी लेकर आते रहते हैं तथा आज हमने आपको वोटर आईडी कार्ड आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इस विषय की संपूर्ण जानकारी दी है दोस्तों इस आर्टिकल के अंतर्गत आपके मन में कोई प्रश्न हो या आप वोटर आईडी से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। जय हिंद