Table of Contents
Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana Kya Hai?
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं किसानों की आय को दोगुना करने के लिए राज्य सरकार / State government एवं केंद्र सरकार / central government कार्यरत हैं किसानों को सरकार द्वारा सहयोग प्राप्त कराने के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजना धरातल पर उतारी गई हैं, इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य 2022 तक किसान की आय को दोगुना करना है, तथा इन योजनाओं के अंतर्गत देश के लाखों किसानों को लाभ भी प्राप्त हुआ है तथा किसानों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है।आज एक ऐसी योजना की जानकारी हम आपको देने वाले हैं जिसका नाम मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2022 / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana है।
इस योजना के अंतर्गत कृषि कार्य में उपयोग होने वाले यंत्रों की खरीद पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी यह सब्सिडी 30% से लेकर 50% तक की होगी / Subsidy will be provided by the state government on the purchase of agricultural machinery, this subsidy will range from 30% to 50%। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को कृषि संबंधित किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इस सभी विषय को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश राज्य के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को कृषि / Agriculture संबंधित यंत्रों से लाभान्वित कर सब्सिडी / Subsidy प्रदान की जाती है देश के किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एवं राज्य के किसान / Farmer सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे। इस योजना की संपूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना के अंतर्गत सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी / Subsidy on Irrigation Equipments प्राप्त करने के लिए किसान भाइयों को ऑनलाइन इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होता है।
Purpose of Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana Yojana
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य में कृषि के नए स्रोतों को विकसित करना तथा राज्य के किसान को कृषि संबंधित उपकरणों को खरीदने के लिए आर्थिक सहायता सब्सिडी के रूप में प्रदान कराना है।
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana के अंतर्गत राज्य के सभी किसानों को कृषि उपकरण यंत्रों की खरीद पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान कृषि कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित होंगे तथा कृषि को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए राज्य के किसानों के पास पर्याप्त पूंजी ना होने के कारण मैं उपकरण नहीं खरीद पाते थे इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा कृषि उपकरणों की खरीद पर 30 से 50% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किसान यंत्रों की सहायता से किसी को व्यवस्थित तथा अधिक उपजाऊ बनाने पर बल देंगे।
- इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के किसान अधिक उत्पादन करेंगे तथा सशक्त बनेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना करना तथा व्यवस्थित करना है।
Benefits of Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana 2022
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana के अंतर्गत के मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को ही लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को कृषि यंत्र की खरीद पर राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान करती है जिससे वह कृषि यंत्र खरीदने में सहयोग प्राप्त कर सकें।
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana
- के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के सभी किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर 30% से लेकर 50% तक की सब्सिडी सहायता राशि प्रदान की जाती है।
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत राज्य की महिला किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत इस योजना का आवेदन ऑनलाइन करना होगा। तथा कृषि विभाग द्वारा स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी उस स्थिति में प्राप्त होगी जब वह यंत्र अनुदान की सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता हो।
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana के अंतर्गत केवल कृषि कार्य से संबंधित यंत्रों पर ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
कृषि यंत्रों की खरीद के संबंध में डीलर द्वारा यंत्र राशि का भुगतान बैंक चेक ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा। - मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana के आवेदन करने के 7 दिन के उपरांत ही किसान को कृषि यंत्र सब्सिडी प्रदान कर दी जाती है।
Instruments of Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana 2022
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल / zero till seed cum fertilizer drill
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल / Seed Cum Fertilizer Drill
- रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर / Rest Bed Planter with Inclined Plate Plant and Shaper
- पावर हैरो / power harrow
- पावर वीडर / Power Weeder
- मल्टीक्रॉप प्लांट्स / multicrop plants
- ट्रैक्टर 20 हॉर्स पावर / tractors 20 horsepower
- लेजर लैंड लेवलर / laser land leveler
- रोटावेटर पावर टिलर / Rotavator, Power Tiller
- रेजड बेड प्लांटर / Raised Bed Planter
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर / Tractor Driven Reaper Cum Binder
- स्वचालित रीपर / automatic reaper
- ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर / Tractor Mounted / Operated Suppressor
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर / Multi Crop Thresher Axial Flow
- पैड़ी ट्रांसप्लांटर / Paddy Thresher
- सीड ड्रिल / seed drill
- मल्चर / mulcher
- श्रेडर / shredder
Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana 2022 Application Document
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पहचान पत्र / Identity card
- खतौनी / Khatauni
- राशन कार्ड / Ration card
- आयु प्रमाण पत्र / Age certificate
- पैन कार्ड / Pan card
- निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
- मोबाइल नंबर / Mobile number
- पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
- बैंक पासबुक / Bank passbook
How To Apply Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana 2022
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसान भाइयों को कृषि विकास एवं उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है होम पेज पर आपको कृषि अभियांत्रिकी संचालक वाले आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आपको आवेदन फार्म आधार कार्ड ऑप्शन क्लिक करना होता है
- इस फार्म में आपके सामने जिला विकासखंड ग्राम कृषक वर्ग कृषि यंत्र योजना का नाम चयन करना होता है।
- फिर आपको अपने आधार कार्ड का नंबर और मोबाइल नंबर भरना होता है इन सभी जानकारी को भरने के बाद कैप्चर फिंगर के बटन पर क्लिक करना होता है।
- फिर आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक कर दिया जाता है तथा आपको एक एप्लीकेशन नंबर दे दिया जाता है जिसे आप भविष्य में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Login Process
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / Madhya Pradesh Kissan Anudan Yojana लॉगिन / login करने के लिए सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है फिर आपके सामने लॉगइनफॉर्म ओपन हो जाता है जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होता है अब आपको साइन अप के बटन पर क्लिक करना होता है पर आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते है।
Read More…
conclusion
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने आर्टिकल के माध्यम से आपकोमध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2022 की संपूर्ण जानकारी देती है। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किसानों को कृषि संबंधी यंत्रों एवं उपकरणों को खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा 20 से 50% तक की सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे राज्य के किसानों को कृषि संबंधी कार्य को करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा मध्य प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा मध्य प्रदेश के किसान सशक्त होंगे आत्मनिर्भर बनेंगे तथा अपने जीवन को सरल एवं व्यवस्थित कर सकेंगे,दोस्तों अगर इस योजना से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। जय हिंद
great article is mp state
latest update mp yojana
atoz jankari