Table of Contents
Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम आपके लिए सरकारी योजनाओं / Government schemes से जुड़ी हुई नई नई जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों इन सरकारी योजनाओं का महत्व देश तथा राज्यों में अत्यधिक रहा है, इन योजनाओं को धरातल पर उतारने का उद्देश्य देश का विकास एवं देश में निवास करने वाली जनसंख्या को आत्मनिर्भर बनाना है। दोस्तों आज एक ऐसी ही योजना हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसका नाम मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना / Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana है।
इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य / Uttarakhand State के पशुपालकों को पशु चारा वितरित किया जाएगा यह पशु चारा / animal feed 25 किलो के बैग में होगा। उत्तराखंड में पशु पालन उच्च स्तर पर किया जाता है, जिससे पशुपालकों को और विकसित करने के लिए उत्तराखंड राज्य / Uttarakhand State ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है। उत्तराखंड की महिलाएं पशुओं के चारे के लिए पहाड़ों में घास काटने का कार्य करती है, पहाड़ों में संतुलन ना बनने के कारण हजारों महिलाओं की जान चली जाती थी,
तथा कारण को मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार / State government ने प्रदेश के पशुपालकों को पशु आहार उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को शुरू किया है जिससे दूध के उत्पादन में 15 से 20 फीसदी वृद्धि संभव है। इस योजना के अंतर्गत पशुओं को उच्च कोटि का पशु आहार वितरित किया जाएगा जिससे पशुपालकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
Purpose of Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana
- मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना / Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana के अंतर्गत प्रदेश के सभी पशुपालकों को पौस्टिक प्रोटीन युक्त चारा उपलब्ध कराया जाएगा जिससे पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
- मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना / Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana के अंतर्गत उत्तराखंड / uttarakhand में दूध क्रांति में वृद्धि होगी।
- उत्तराखंड का क्षेत्र पर्वतीय / Area mountainous होने के कारण चारे से संबंधित पशुपालन में बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है, इस योजना के अंतर्गत पशुओं को चारा मुहैया कराने के कारण प्रदेश के पशुपालकों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।
- मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना / Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana के अंतर्गत प्रदेश के हजारों परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जिससे प्रदेश के पशुपालकों के समय की बचत होगी तथा पशुओं के स्वास्थ्य बेहतर होंगे।
- मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना / Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana के अंतर्गत उत्तरखंड के सभी पशुपालकों को प्रोटीन / protein से भरपूर चारा दिया जायेगा , जिससे पशुपालको के पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता / Resistance capacity में बृद्धि होगी।
- मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना / Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana के अंतर्गत प्रदेश में दूध के उत्पादन / milk production की वृद्धि होगी।
- उत्तराखंड का क्षेत्र पर्वतीय है जिसके कारण यह के पशुपालको को पशु चारा काम उपलब्ध होता है,जिसके लिए पहाड़ो पर उतरना चढ़ना पड़ता है इस योजना से पशुपालो को बहुत रहत मिली है।
- इस योजना से दूध का उत्पादन ज्यादा होगा और पशुपालको की कमाई में बृद्धि होगी तो बचत ज्यादा होगी।
Benefits of CM Ghasyari Kalyan Yojana
- मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के अनेक लाभ है।
- मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना / Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana के अंतर्गत पशु पालकों को पशु आहार के बैग दिए जाएंगे।
- यह पशु आहार 25 से 30 किलो के पैकेट / Animal feed 25 to 30 kg packets में उपलब्ध होगा।
- उत्तराखंड का क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण पशु पालकों को पशुपालन करने में अत्यधिक रुचि बढ़ेगी।
- इस योजना के अंतर्गत पशु पालकों की कमाई ज्यादा होगी।
- पशुपालकों का मनोबल टूटता था, योजना के अंतर्गत पशुपालक खुशी खुशी पशुओं का पालन पोषण करेंगे तथा दूध वृद्धि की क्रांति होगी।
- पशुओं को पौष्टिक तथा प्रोटीन युक्त पशु आहार / protein rich animal feed मिलेगा जिससे उनमें प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
- मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना / Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana के अंतर्गत पशुपालकों की पशु पालने की क्षमता अधिक होगी।
- उत्तराखंड की महिलाएं ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर जाकर चारा काटती है अब उन्हें जादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी उनका समय बचेगा।
- इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के दूध उत्पादन में 15 से 20 फ़ीसदी की वृद्धि / Increase in milk production by 15 to 20 percent होगी।
- पशु पालक अपने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करते हैं आप उसके साथ साथ इस योजना के लाभ से वह ज्यादा पशु पालन कर सकेंगे।
- इस योजना से पशुपालक आत्म निर्भर होंगे।
- इस योजना के अंतर्गत पशु पालन में वृद्धि होगी।
CM Ghasyari Kalyan Yojana Application Document
आधार कार्ड / Aadhar Card
राशन कार्ड / Ration card
पहचान पत्र / identity card
निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
आय का प्रमाण / proof of income
पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
मोबाइल नंबर / mobile number
CM Ghasyari Kalyan Yojana kit
सरकार उत्तराखंड द्वारा पशु पलकों किट दी जाएगी। तथा महिलाओं को किट दी जाएगी,इस किट में दो कुदाल, दो दरांती,भोजन का बॉक्स, पानी की बोतल। योजना के अंतर्गत इस किट की कीमत लगभग 1600 रूपये की होती हैं । इस योजना के अंतर्ग उत्तरखंड के ग्रामीण 7775 सहकारी केंद्रो / co-operative centers के माध्यम से चारा दिया जायेगा । इस किट से महिलाओ को लाभ मिलेगा।
conclusion
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं, उत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य है, जिसकी आबादी पशुपालन कृषि 70% / Uttarakhand is a hill state, whose population is animal husbandry agriculture 70% है। यहां के लोग किसानी तथा पशुपालन का कार्य अधिक मात्रा में करते हैं, पशुपालन से पशुपालक अपनी जीविका निर्वाह करते हैं। राज्य सरकार ने पशुपालकों की समस्या को देखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया, ताकि उत्तराखंड राज्य के पशुपालकों को होने वाली पशुओं के चारे की दिक्कत से मुक्ति की मिल जाए।
पशुपालक अपने पशुओं के लिए अपने खेतों में चारा होते हैं किंतु दूध का उत्पादन कम होने के कारण राज्य सरकार ने इस योजना के आधार पर उत्तराखंड राज्य के पशुपालकों को तोहफा दिया है जिससे पशुपालन / Animal husbandry में सुधार होगा और दूध का उत्पादन ज्यादा होगा और पशुपालकों की कमाई दोगुनी हो जाएगी। तथा पशु पालक अधिक मात्रा में पशुओं को पालेंगे तथा दूध का उत्पादन ज्यादा होगा दोस्तों इस योजना की पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दे दी है अगर आपके मन में इस योजना के अंतर्गत कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं।
One thought on “Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana Kya Hai?”