September 9, 2024

Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2022 Kya Hai?

Mukhyamantri Swarojgar Yojana Kya Hai?

जैसा  कि दोस्तों आप जानते हैं,  हम आपके लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों हमारे देश में सरकारी योजनाओं का बहुत महत्व रहा है, देश के पिछड़े वर्गों को योजनाओं के आधार पर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, भारत के रोजगार से लेकर साफ-सफाई तक के अभियान सरकारी योजनाओं अभिन्न अंग रहा है दोस्तों आज इसी तरह की योजना हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसका नाम है, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना  है ,इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने उन युवाओं को खुद का रोजगार करने की प्राथमिकता दी है। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें देश के युवा जिनके पास  व्यवसाय को शुरू करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है इस योजना के अंतर्गत युवा अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे जिसके लिए राज्य सरकार ने  ऋण तथा सब्सिडी की व्यवस्था योजना बनाई है  इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा या जिनके पहले से ही छोटे पैमाने पर व्यवसाय / small business business हैं, वह अपने व्यवसाय को विस्तृत रूप दे सकेंगे जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं। 

हमारे देश में  कराना की लहर ने बहुत सारे युवाओं  की नौकरी छीन ली जिसके लिए उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना  को हरी झंडी दे दी है, अब प्रदेश के युवा खादी ग्रामोद्योग और जिला उद्योग से किसी भी रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे दर्जी, पशुपालन खानपान की वस्तुओं का व्यवसाय लघु उद्योग मुर्गी पालन और अन्य / Tailors, Animal Husbandry Business of Catering Goods Small Scale Industries Poultry and Others  रोजगार शुरू कर सकेंगे इस योजना के अंतर्गत हमारे प्रदेश का युवा आत्म निर्भर हो सकेगा । 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राज्य के उद्यमशील युवाओं / entrepreneurial youth और COVID-19 के कारण उत्तराखण्ड वापस लौटे लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य इस योजना में संसोधन किया गया है । इससे कुशल और अकुशल दस्तकार, हस्तशिल्पि / Skilled and unskilled craftsmen, Handicrafts और बेरोजगार युवा खुद के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित होंगे। राष्ट्रीयकृत बैंकों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों / Nationalized Banks, Scheduled Commercial Banks और सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य से पलायन करने वाले युवा उत्तरखंड में ही रोजगार करके जीविका चला सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा रिवर्स पलायन के लिए किए जा रहे प्रयासों में यह योजना किसी वरदान से काम नहीं होगी।

Loan is available for these business

मुर्गी पालन / poultry
होटल / Hotels
लघु उधोग (नमकीन,टॉफी गोली ,आटा चक्की,मसाले,आइसक्रीम,आदि) / Small Industries (Snacks, Toffee Pellet, Flour Mill, Spices, Ice Cream, etc.)
पशु पालन / Animal husbandry
बकरी पालन / Goat farming
मछली पालन / Fisheries

Districts included in Chief Minister’s Self Employment Scheme

मुख्यमंत्री रोजगार में शामिल किये गए जिले:
इस योजना को 31 मार्च 20221 तक लागू किया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश के जिलों को अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है, जो निम्न प्रकार से है:

A Category: में पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, रद्रप्रयाग, बागेश्वर / Pithoragarh, Uttarkashi, Chamoli, Champawat, Radraprayag, Bageshwar  जिले को शामिल किया गया है।
B Category : में अल्मोड़ा , पौड़ी, टिहरी के पर्वतीय बाहुल विकास खंड, नैनीताल, गढ़वाल के फकोट विकास खंड आदि जिलों को शामिल किया गया है।
C Category में देहरादून के रायपुर, सहसपुर, विकास नगर, डोईवाला विकास खंड, रामनगर,हल्द्वानी / Dehradun’s Raipur, Sahaspur, Vikas Nagar, Doiwala Development Block, Ramnagar, Haldwani को शामिल किया गया है।
D Category में हरिद्वार, उद्यमसिंह नगर का संपूर्ण क्षेत्र, देहरादून और नैनीताल के बचे हुए इलाकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

Application Registration Form

उत्तराखंड सरकार की  स्वरोजगार योजना के अंतर्गत  ऑनलाइन आवेदन करने परक्रिया  बहुत आसान  हैं। दोस्तों  पहले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MSY) की ऑफिसियल वेबसाइट https://msy.uk.gov.in/ जाना होता है।
फिर आपको  होमपेज पर पंजीकरण पर क्लीक करना होता है,उसके बाद, अपना खाता आपको लॉगिन पर क्लीक करना होता है । फिर आपको अपना ईमेल , पासवर्ड, नाम, पैन कार्ड, आधार नंबर, पता, जिला, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होता है।
पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए Register पर क्लीक करना क्लिक करना है।

फिर आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी यूजर नैम पासवर्ड  मिल जाता है ।
आपको फिर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
उत्तराखंड सरकार ने Mukhyamantri Swarozgar Yojana आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म के लिए msy.uk.gov.in पर आमंत्रित कर रही है। स्वरोजगार योजना उन प्रवासियों को रोजगार देने हेतु शुरू की गयी है, जो COVID-19 लॉकडाउन के समय अपने राज्य लौट आए थे। सभी इच्छुक उम्मीदवार जो नए व्यवसाय को स्थापित करने के लिए सब्सिडी पर बैंक ऋण लेना चाहते हैं, अब वे स्वरोजगार पंजीकरण फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको Uttarakhand Rojgar Data Yojana Form PDF प्राप्त करना होगा।

Mukhyamantri Swarojgar Yojana Required Documents

  • Aadhar card
  • Voter ID Card
  • Project report
  • Ration card
  • Domicile certificate
  • Bank Account Passbook
  • Photo Passport Size
  • Mobile number

Benefits of Mukhyamantri Swarojgar Yojana

  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है जिनको व्यवसाय के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता है।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन बेरोजगार युवाओं को रोजगार करने में मदद मिलेगी जिनके पास रोजगार करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है।
  • इस योजना के अंतर्गत कुशल, अकुशल दस्तकार हस्तशिल्प / Skilled, Unskilled Handicrafts तथा बेरोजगार युवा को व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत राष्ट्रीय कृत बैंक को वाणिज्य बैंकों / Nationalized Banks, Scheduled Commercial Banks और सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व्यवसाय स्थापित करने के लिए आवेदकों को रेट के साथ साथ छूट की व्यवस्था भी की गई है जिससे मैं अपने व्यवसाय को निश्चित रूप विकास की ओर अग्रसित कर सकेंगे।
  • जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमारे देश में पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं तथा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना धरातल पर उतारी है जिससे पढ़े-लिखे युवा अपने कार्य क्षेत्र को देखते हुए व्यवसाय शुरू कर सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा जो करोना काल में दूसरे प्रदेशों से अपने प्रदेश वापस आ गए थे तथा जिनकी नौकरियां करोना काल की वजह से चली गई थी अब वह अपना व्यवसाय अपने प्रदेश में ही स्थापित कर सकेंगे।

conclusion

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी है आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं, जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *