Table of Contents
Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana Kya Hai?
जैसा कि आप जानते हैं हम समय-समय पर आप के लिए सरकारी योजनाओं / Government schemes से जुड़ी नई जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों केंद्र सरकार / central government के द्वारा देश के किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसान को सशक्त व आत्मनिर्भर / self dependent बनाना है, इन योजनाओं के अंतर्गत किसान की आय को 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य / Target to double farmer’s income by 2022 रखा गया है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों ने मिलकर किसान को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तरह-तरह की योजनाएं धरातल पर उतारी है।
किसान अपनी फसल को उगाने के लिए दिन रात एक कर देता है, उसके बावजूद भी किसान को जलवायु परिवर्तन / Climate change के कारण जैसे ओलावृष्टि,सूखा, अनियमित वर्षा, बाढ़, आंधी, तूफान / Hail, Drought, Irregular Rain, Flood, Thunderstorm, Storm के कारण फसल नष्ट हो जाती है। और किसान को खाली हाथ रहना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य / Maharashtra State के किसानों के लिए राज्य सरकार ने नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2022 / Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana को धरातल पर उतारा है,
इस योजना के अंतर्गत छोटे किसान तथा सीमांत किसानों के लिए राज्य सरकार ने 4000 करोड़ रुपए का बजट बनाया है। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के 15 जिले के 5142 ग्रामों के क्षेत्रों को जोड़ा गया है / Areas of 5142 villages of 15 districts of Maharashtra have been added under this scheme. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की ऐसी भूमि जो सूखाग्रस्त क्षेत्र से संबंधित है उन क्षेत्रों तक पानी पहुंचा कर कृषि करने के उपयुक्त बनाना है।इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य / Maharashtra State के किसानों को सूखाग्रस्त क्षेत्रों को कृषि / Agriculture योग्य भूमि बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
Objective of Maharashtra Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana 2022
नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2022 / Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य / Maharashtra State के किसानों को सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी ना होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता था, अब उन सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक राज्य सरकार द्वारा पानी पहुंचाने के उचित उपकरण लगाए जाएंगे जिसके फलस्वरूप किसानों के सूखाग्रस्त क्षेत्रों मुक्त कर दिया जायेगा या उन क्षेत्रों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी, और राज्य के किसान इन खेतों में कृषि को आरंभ कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार / State government द्वारा राज्य के उन क्षेत्रों की जांच की जाएगी, जो सूखाग्रस्त क्षेत्र / Drought prone area हैं।
नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2022 / Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana के अंतर्गत क्षेत्रों की संपूर्ण जानकारी एकत्र करके क्षेत्रों की जमीनों को उपजाऊ बनाया जाएगा, तथा इन क्षेत्रों तक पानी पहुंचाने का कार्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य होगा। तथा जिन क्षेत्रों पर पानी पहुंचाना मुश्किल होगा वहा खेती करना असंभव होगा उन क्षेत्रों पर बकरी पालन / goat farming तथा तालाबों / ponds की खुदाई मछली पालन / Fisheries स्थापित किए जाएंगे, जिससे राज्य की खाली या कृषि उपयुक्त ना होने वाली जमीनों पर राज्य के किसान व्यवसाय को सुरू कर सकेंगे। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 4000 करोड रुपए बजट / For the successful implementation of the scheme, the state government has budgeted Rs 4000 crore. की घोषणा की है।
Benefits of Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana Maharashtra
- नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2022 / Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana का लाभ राज्य के छोटे तथा सीमांत किसानों को दिया जाएगा।
- नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2022 / Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 4000 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है।
- नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2022 / Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana के अंतर्गत राज्य में सूखाग्रस्त क्षेत्रों को राज्य सरकार सूखा मुक्त करेगी या इन क्षेत्रों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करेगी, जिसमें किसान व्यवस्था पूर्वक कृषि कर पाएंगे।
- राज्य सरकार / State government ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए केंद्र सरकार / central government से 2800 करोड़ रुपये का कर्ज सहायता के रूप में लिया है।
- नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2022 / Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana के अंतर्गत राज्य के किसानों की सूखाग्रस्त जमीनों की गुणवत्ता की जांच राज्य सरकार द्वारा कराई जाएगी, और किसानों को कृषि योग्य भूमि बनाने के लिए खनिजों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को कृषि से संबंधित प्रशिक्षण / Training दिए जाएंगे, तथा किसान की आय को बढ़ाने के लिए सम्बंधित उपकरणों की जानकारी दी जाएगी, जिसमें कृषि / Agriculture में उन्नति होगी तथा राज्य का किसान आत्म निर्भर होगा।
Projects given under Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana
नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2022 / Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana के सफल क्रियान्वयन के लिए इस योजना के अंतर्गत किसानों को विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं से जोड़ा गया है जो निम्नलिखित है।
- पानी के पंप / water pump
- सोलर पैनल परियोजना / Solar Panel Project
- बागवानी वृक्षारोपण परियोजना / Horticulture Plantation Project
- बकरी पालन यूनिट का संचालन / Goat rearing unit operation
- पशुओं से संबंधित परियोजना / Animal related project
- वर्मी कंपोस्ट यूनिट परियोजना / Vermi Compost Unit Project
- बीज उत्पादन यूनिट परियोजना / Seed Production Unit Project
- फॉर्म पोंडस लाइनिंग परियोजना / Form Pondas Lining Project
- मछली तालाब परियोजना / Fish pond project
- स्प्रिंकलस सिंचाई परियोजना / Sprinkles Irrigation Project
- ड्रिप सिंचाई परियोजना / Drip irrigation project
- मौसम से सम्बंधित परियोजना / Weather project
Documents of Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पहचान पत्र / Identity card
- खतौनी / Khatauni
- निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
- मोबाइल नंबर / Mobile number
- पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
- बैंक पासबुक / Bank passbook
Application in Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mahapocra.gov.in पर जाना होता है।
- फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है
- होम पेज ओपन हो जाने के बाद दोस्तों आपको योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड / Application form download पर क्लिक करना होता है। तथा पीडीएफ फाइल डाउनलोड / pdf file download सफलतापूर्वक होने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होती हैं।
- इस आवेदन फार्म में आपको अपना नाम मोबाइल नंबर जिला विकासखंड / Name Mobile Number District Block आदि को दर्ज करना होता है।
- निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेजों / Documents को फार्म में फोटोकॉपी लगानी होती हैं।
- आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होता है जिससे आपका आपका आवेदन फॉर्म निरस्त ना हो।
- फिर अंत में आपको आवेदन फार्म को नीचे दिए गए पते पर भेजना होता है।
Agriculture Department Maharashtra
Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Project
30 A/B, Arcade, World Trade Center, Cuffperade,
Mumbai 400005
Official Email Address
Email ID: [email protected]
Read More..
conclusion
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2022 की संपूर्ण जानकारी दे दी है दोस्तों इस योजना के अंतर्गत सूखाग्रस्त क्षेत्रों को मुक्त करना तथा उन क्षेत्रों पर परियोजनाओं के अंतर्गत विकास करना तथा कृषि योग्य भूमि बनाने के लिए राज्य सरकार ने राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को लाभान्वित किया है। इस योजना का धरातल पर अत्यधिक महत्व रहा है। दोस्तों अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। जय हिंद…
One thought on “Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana 2022”