Pan Card Kya Hai?
दोस्तों हम आपके लिए सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट से सम्बन्धित जानकरी लेकर आते रहते है एक ऐसी ही जानकारी हम आपके लिए लाये है, आज हम आपको बताने वाले है “Pan Card” क्या होता है? और इसे कैसे अप्लाई कर सकते है ,दोस्तों PAN Card का पूरा नाम “Permanent Account Number” है. और ये एक यूनिक पहचान पत्र है, और इसका उपयोग किसी भी Financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है।
PAN Card में 10 Digit का Alphanumeric Number होता है जो IncomeTax Tepartment देता है. PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में लैमिनेटेड कार्ड के रूप में बनता है, जिसे Income Tax Department Central Board For Direct Taxes(CBDT) की देख रेख में जारी किया जाता है।
PAN Card अपनी आमदनी से income tax का भुगतान करने के लिए एक “Permanent Account Number” होता है। Pan Card आपके पहचान पत्र सम्बंधित और आर्थिक मुद्दों से जुड़े हुए मामलों में भी बहुत उपयोगिता रखता है, एवं Pan Card किसी भी तरह की Financial transaction में उपयोगी माना जाता है।
Pan Card Apply Kaise Kare?
दोस्तों आप ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे अप्लाई करेंगे? आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे, दोस्तों हमारा प्रयास रहता है की हम आपको सामान्य शब्दो में जानकारी देते है, जिससे आप आसनी से समझ सकते है, तो दोस्तों सुरु करते है।
- दोस्तों सबसे पहले आपको पैन कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com को ओपन करना होता है।
- उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा। फिर नीचे दिए गए “ऑनलाइन पैन सर्विसेज” पर आपको क्लिक करना होता है ।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने ऑप्शंस खुल जायँगे । फिर आपको “Apply For Pan Online” पर क्लिक करना होता है।
- फिर आपके सामने अगला पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पर आपको नीचे दिए गए “अप्लाई “के लिंक पर क्लिक करना होता है।
- फिर आपके सामने ऑनलाइन Pan Application Open हो जाएगी। जो एक फॉर्म होता है।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होती है।
- Form Application टाइप में आपको तीन Option मिलते हैं। आपको ” New Pan-Indian Citizen” को क्लिक करना होता है।
- Next कॉलम में केटेगरी के बारे में देनी होती है। आपको यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने और भी ऑप्शन आ जाते हैं। इनमे से आपको पहला ऑप्शन “इंडिविजुअल ” का चुनाव करना होता है ।
- फिर आपको अपना नाम , उम्र , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होती है । साथ में ही कैप्चा कोड भी भरना होता है । उसके बाद आपको अपनी सहमति दर्ज़ कराने के लिए नियत स्थान पर टिक मार्क करना होता है । फिर अंत में आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- क्लिक करने बाद आपको टोकन नंबर मिल जाता है । उस टोकन नंबर को आपने सेव कर लेना है । फिर “continue with pan application “पर क्लिक करना होता है।
- फिर आपके सामने अगला पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपके डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के लिए तीन ऑप्शन दिए होते हैं। इसमें आप दूसरे ऑप्शन “submit scanned images through e- sign” पर क्लिक करके अपनी फोटो और सिग्नेचर यहाँ से अपलोड कर देते है।
- फिर आपको नियत स्थान पर आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर भरने होते हैं और अन्य जानकारी जैसे आपका नाम , जेंडर , जन्मतिथि , रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भी भरनी होती है। फिर कुछ और पर्सनल डिटेल्स भरनी होती है। फिर आपको “नेक्स्ट ” पर क्लिक करना होता है।
- आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी “Income Of Source ” का चयन करना होता है । आपको दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होता है।
- फिर अगले ऑप्शन में आपको अपने पैनकार्ड के लिए कम्युनिकेशन एड्रेस क्या रखना चाहते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार “Office” या “Home Address” का विकल्प चुन सकते हैं। आपको नीचे इस सम्बन्ध में जानकारी भरनी होती है।
- अगले Page पर आपको एरिया कोड , एरिया टाइप , नंबर , रेंज कोड भरना होता है। फिर आप इसी से सम्बंधित सिटी, स्टेट की जानकारी देकर एरिया कोड का पता कर सकते हैं। फिर उसके बाद “नेक्स्ट ” पर क्लिक कर करना होता है।
- फिर अगले पेज पर आपको आईडी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में जिस डॉक्यूमेंट को सबमिट करने होते है, उनमे से आपको चुनना होता है । जैसे – यहाँ हम आधार कार्ड सबमिट कर सकते हैं।
- फिर Next आपको डिक्लेरेशन देना होता है। इसमें आपको अपना नाम , स्थान और तारीख़ देकर डिक्लेरेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।
- फिर आपको Photo, Signature, और Documents अपलोड करने होते हैं। अंत में आपको “Submit” पर क्लिक करना होता है।
- फिर अगला पेज खुल जायेगा। आप यहाँ देख सकते हैं कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है, और उसे कन्फर्म करना होता है।आपको अपने आधार के पहले 8 डिजिट भरने होते हैं। फिर “Proceed” पर क्लिक करना होता है।
- अब आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा, अगले पेज पर भुगतान सम्बन्धी जानकारी भरनी होती है। यहाँ आपको अपनी इक्छा के अनुसार विकल्प चुनकर भुगतान की प्रक्रिया पूरीकरनी होती हैं।
- आप तीसरा ऑप्शन चुनते हैं तो नीचे दिए गए शर्तों को एक्सेप्ट करना होता है। और “PROCEED TO PAYMENT ” पर क्लिक करना होता है।
- फिर आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। यहाँ आपके सामने पेमेंट के अलग अलग ऑप्शन दिखाई देते है । आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते है और भुगतान कर सकते हैं।
- ट्रांसक्शन पूरी होने पर आपको “OTP AUTHENTICATION ” पर क्लिक करना होता है।
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी आ जाता है । उस ओ टी पी को आपको उसके नियत स्थान पर भरदेना होता है। फिर “Submit” पर क्लिक करना होता है।
- फिर अगले पेज पर आपको “CONTINUE WITH E-SIGN” पर क्लिक करना होता है।
- फिर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको आपका आधार नंबर डालना होता है। फिर आपको उसके द्वारा दी हुई शर्तों को एक्सेप्ट करना होता है। फिर आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होता है।
आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। जिसको आपको भरकर , “वेरीफाई ओटीपी” पर क्लिक करना होता है। और इस तरह आपकी एप्लीकेशन इ-साइन भी हो जाती है। - फिर आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
फिर अगले 15 दिन के अंदर आपको आपका पैनकार्ड पोस्ट द्वारा आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है।
निष्कर्स
दोस्तों ऊपर हमने आपको पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका बताया है, हम आशा करते है,दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकरी आपके समझ में आ गई होगी, www.sarkarijobsfind.co पर आपको इसी तरह की जानकारी मिल जाती है अगर दोस्तों आपके कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है हम आपकी मदत करने की पूरी कोसिस करेंगे।
One thought on “Pan Card Kya Hai? | Pan Card Apply Kaise Kare?”