Table of Contents
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana(PMGSY) Kya Hai?
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम आपके लिए सरकारी योजनाओं की नई से नई जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों हमारे देश में योजनाओं के आधार पर या अंतर्गत अत्यधिक विकास हुआ है आज हम इसी तरह की सरकारी योजना आपके लिए लेकर आए हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना / Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana है,दोस्तों इस योजना का धरातल पर अत्यधिक महत्व रहा है शहर से गांव को जोड़ने का संकल्प हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी / Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee ने लिया था,इस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना / Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana शुरुआत 25 दिसंबर 2000 को हमारे देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी / Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee ने की थी.इस योजना का लछ्य शहर से गांव से को जोड़ना था,इस योजना को धरातल पर उतारने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों का विकास करना है, जिससे समय सुविधा रोजगार आदि के मार्ग खुलेंगे तथा मानव जीवन आत्मनिर्भर होगा ,
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना देश की प्रगति का मार्ग के रूप में अहम् भूमिका निभा रही है । केंद्र सरकार इस योजना को सुंदर आकार देने में जुटी है उससे भारत के गांवों का आने वाला कल सुनहरा होगा। इस योजना के अंतर्गत 2022 तक लाखो गांवों तक सड़क का निर्माण किया जा चुका है। जिसके ग्रामीण इलाके के लोगो को शहर तक कार्य करने जाने के लिए कोई समस्या का सामना नहीं करना होता है। देश के बहुत पिछड़े इलाको में स्थित उन गांवों तक को सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस क्रम में बहुत से गांव तो ऐसे भी मिले जो लंबे वक्त तक सड़कों के अभाव में विकास की राह से कटे हुए थे।भारत के अनेक गांवों को पीएम ग्राम सड़क योजना आत्म निर्भर बनाने का कार्य कर रही है।
Details of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana work
हमारे देश की राज्य सरकारों के आंकड़ों के आधार पर इस योजना के अंतर्गत एक सर्वेक्षण में मिली रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1.6 लाख असंबद्ध बस्तियां प्रधानमंत्री सड़क योजना / Unconnected Settlements Prime Minister’s Road Scheme के तहत कवरेज के लिए पात्र हैं। इसमें नई कनेक्टिविटी के लिए लगभग 3.71 लाख किलोमीटर की सड़कों के निर्माण और 3.68 लाख किलोमीटर की सड़कों की रूप रेखा कार्य को शामिल किया गया है।
एक कोर नेटवर्क सभी पात्र बसावटों के लिए सामाजिक / social और आर्थिक सेवाओं तक बुनियादी पहुंच प्रदान करने के लिए आवश्यक सभी ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क है।
इस योजना के अंतर्गत एक बसावट को केवल एक सड़क संपर्क प्रदान किया जाएगा / Under this scheme, only one road connectivity will be provided to a habitation. और यदि क्षेत्र पहले से ही एक पुरे वर्ष चलने बाली सड़क के माध्यम से जुड़ा हुआ है, उस बस्ती के लिए काम लिया जा सकता है। हर मौसम में चलने वाली सड़क से तात्पर्य उस सड़क से है जिस तक वर्ष के सभी मौसमों में पहुंचा जा सकता है।
इस योजना के अंतर्गत विकसित ग्रामीण सड़कें भारतीय सड़क के प्रावधानों / Developed Rural Roads Provisions of Indian Roads के अनुसार होंगी । ग्रामीण सड़क नियमावलीके अनुसार राज्यों द्वारा प्रस्तुत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण सड़क योजना के तहत कार्यों को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया है।
Section-1 Tenders for this scheme
प्रथम चरण के अंतर्गत विशेष ध्यान नई संयोजकता विकसित करना और नई सड़कों का निर्माण करना है । इसके अतिरिक्त लगभग 4,25,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें प्रथम चरण के अंतर्गत उन्नयन के लिए पाई गई है।
Section-2 Tenders for this scheme
केंद्र सरकार ने 2013 में पीएमजीएसवाई शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। चरण दितीय के अनुसार , गांव की संयोजकता के लिए 50,000 किलोमीटर तक फैली सड़कों को उभारने के लिए किया गया था। ग्रेड बढ़ाने की कुल लागत में से 75% केंद्र तथा 25% राज्यों द्वारा खर्च किया जाना सुनिश्चित किया गया है / 75% of the total cost of raising the grade is ensured to be spent by the Center and 25% by the States .
Section-3 Tenders for this scheme
इस योजना के कार्यक्रम के तीसरे चरण में जुलाई 2019 में केंद्रीय कैबिनेट बजट के अनुसार इसने सम्पूर्ण भारत में 1.25 लाख किलोमीटर तक फैली सड़कों को चौड़ा करने तथा नवीनीकरण करने पर ध्यान दिया गया गया है। तथा , गांवों, अस्पतालों, स्कूलों / villages, hospitals, schools और ग्रामीण कृषि बाजारों से रोड संपर्क में सुधार हुआ। एक प्रमुख विशेषता इन सड़कों पर विकास कार्य के को सम्पूर्ण करना है । इस चरण की अवधि 2024-25 के लिए निर्धारित की गई है। 80,250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत केंद्र और राज्यों के बीच 60:40 के अनुपात में करोड़ों का बंटवाराकिया जायेगा , जबकि आठ उत्तर-पूर्वी और तीन हिमालयी राज्यों के लिए अनुपात 90:10 होगा।
Work Done in PMGSY 2020-21
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2021-22 में 6.8 लाख किलोमीटर की सड़को को तैयार किया गया है, जिनके आधार पर हर मौसम में यातायात सड़कों के निर्माण कार्य के साथ – साथ ग्रामीणों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति / social and economic status में सुधार पाया गया है। तथा स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और शहरों, कार्य छेत्र / Schools, Health Centers and Cities, Work Areas तक पहुंचना सुगम और व्यवस्थित हुआ है। 2020-21 में पुरे वर्ष सड़क निर्माण को बढ़ाया गया है। यह सड़क निर्माण कार्य 2019-20 की तुलना में 30.4 प्रतिशत वृद्धि हुई है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक मौसम में चलने बाली सभी सड़कों के निर्माण के साथ-साथ ग्रामीणों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आया है।
2021-2022 में भारत के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा जो सड़कें अधूरी हैं उन पर कार्य प्रगति पर है इस योजना के अंतर्गत दूर एवं दुर्गम इलाकों के सड़कों पर कार्य किया जा रहा है तथा भारत के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को शहरों से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अनेक रूपों में मिल रहा है जैसे स्कूल अस्पताल शहर कार्य करने के क्षेत्र के स्थान तक जाने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
Road Construction For Farmers
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमारे देश में किसान को अन्नदाता के नाम से भी जाना जाता है, केंद्र सरकार ने किसान की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना / Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana का शुभारंभ किया है, दोस्तों गांव में रहने वाले किसान अपनी तैयार फसल को इन्हीं सड़कों के माध्यम से शहर तक लेजा कर बेचते हैं, तथा गांव के किसानों की पहुंच ग्रामीण इलाको तक ही नहीं रह गई है, वह आप अपनी फसल के अनाज को सड़कों के माध्यम से सीधे शहर में ले जाकर बेचते हैं।
पहले ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को की दशा सही नहीं थी, इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है, जिसके कारण अब किसान को अनाज सब्जी फल दूध इत्यादि / cereals vegetable fruit milk etc. को शहर तक पहुंचाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।
पहले किसानों के खेतों तक सड़क नहीं होती थी, इस योजना के अंतर्गत किसानों के खेतों तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है,तथा जहां सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया है वहां कार्य प्रगति पर है, जिसके कारण खेत से फसल निकालने में किसान को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
Conclusion
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण सड़कों को पूरा किया जा रहा है तथा इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में सुधार आया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली जनसंख्या / Population को उपयुक्त सुविधाएं तथा आत्मनिर्भर जीवन व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा।जैसा कि दोस्तों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पूरी जानकारी हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से दे दी है, दोस्तों अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। जय हिंद…
Read More…
One thought on “Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Kya Hai?”