March 29, 2024

Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana Kya Hai?

Pradhan Mantri Kissan Tractor Yojana

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम आपके लिए नई से नई जानकारी लेकर आते रहते हैं, आज एक जानकारी में से लेकर आए हैं जिसका नाम प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना( Pradhanmantri Kissan Tractor Yojana) है। दोस्तों हमारा देश कृषि प्रधान देश है,और भारत(India) देश में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान हमारे देश को चलाने के लिए किसान का रहा है, किसान दिन रात मेहनत करके खून पसीने से अन्न उगाता है,और इस अन्न को पूरा देश खाता है,तो दोस्तों बात करते है किसान की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना लागू की गई है, किसान ट्रैक्टर योजना क्या है? आज हम इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

प्रधान मैत्री के द्वारा किसानो के लिए नई योजना शुरू की है। पीएम ट्रैक्टर अनुदान 2022 स्कीम के तहत भारत के किसी भी राज्य में किसान सब्सिडी में ट्रैक्टर के लिए आवेदन कर कर सकता है। Pradhan mantri Kissan Tractor Yojana के तहत किसानों को उनके बैंक खाते(बैंक Account ) में सीधे लाभ दिया जाता है। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ऑनलाइन(online) आवेदन प्रक्रिया कुछ ही राज्यों में की जाती है। केंद्र सरकार(Central government) 2022 तक किसानों की आय दोगुनी बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाए बना रही है एवं विचार कर रही है । यह योजना भी उसी का रूप है,इस योजना के अंतर्गत किसानो को उनकी श्रेणी के अनुसार नया ट्रैक्टर खरीदने पर 15 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी (subsidy)दी जा सकती है।

Purpose of PM Kisan Tractor Scheme

दोस्तों हमारे देश के किसानों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, कि वे अपने पैसे से ट्रैक्टर और कृषि यंत्र  (Agriculture machinery) खरीद सकें। देश की जरूरतें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं, किसानों को देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत होगी, और खेती को तेज करने की जरूरत है, किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके इसीलिए केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार किसानों को अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है, जिसके उद्देश्य से सरकार ने पीएम किसान ट्रैक्टर योजना शुरू की।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश के किसान की स्थिति अच्छी नहीं रही है,वह बर्षो से प्रयत्नशील रहा है विकसित होने के लिए किसान के पास इतने पैसे नहीं होते है कि वह ने टैक्टर(Tractor) खरीद सके, या उस से सम्बंधित यंत्र खरीद सके, खेती में ज्यादा बचत नहीं होती है, उससे कहीं ज्यादा खेती में लगाना होता है, और किसान को अपना परिवार भी चलाना होता है, किसान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्रीय सरकार(central government) और राज्य सरकारों(state governments) ने मिलकर किसानों को अधिक आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनाने की कोशिश की है, और केंद्र सरकार (central government) प्रयत्न कर रही है, कि हमारे देश के किसान(अन्न दाता) की कमाई(income) दोगुनी हो जाए , और किसान आत्मनिर्भर हो जाए, जैसा कि दोस्तों आप जानते ही हैं हमारे देश में तरह-तरह की योजनाएं आती रहती हैं।

किसानों के हित से संबंधित बहुत सारी योजनाएं अभी तक आ चुकी है, लेकिन किसानों का भला शायद अभी तक नहीं हो पाया है, किसान को उसकी मेहनत के हिसाब से फसल का मूल्य नहीं मिल पाता है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने मिलकर यह फैसला लिया है कि किसान खेती के यंत्रों को आसानी से खरीद सके और खेती का विस्तार कर सकें। इसलिए सब्सिडी(subsidy) की व्यवस्था की गई है, जिसमें ट्रैक्टर पर 20 %से 50% सब्सिडी(subsidy) तक किसान को राहत पहुंचाने की कोसिस की गई है ।

Documents required for the scheme

किसान भाइयो अगर आप इस प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ लेने की सोच रहे है तो आपके पास क्या क्या कागज होने चाहिए, इसकी जानकारी आपको निचे दी गई है।

  • Land papers
  • Aadhaar Card
  • Pan card
  • Permanent certificate
  • Caste certificate
  • Bank account passbook
  • Mobile number
  • Passport size photo
  • Identity card

Eligibility To Apply

1. किसान भाइयो अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो आपको कुछ पात्र मानदंडों को पूरा करना होता है।इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के नाम पर कृषि भूमि(agricultural land) होनी चाहिए।

2. किसान के पहले 7 वर्षों के लिए, किसान को सरकारी योजनाओं केंद्र सरकार (government schemes), या राज्य सरकार(central or state government) की किसी भी योजना का पहले से लाभ लिया हुआ नहीं होना चाहिए।

3. प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अन्तर्गतके अन्तर्गत गरीब और सीमांत कृषक ही PM Kisan Tractor Yojana के लिए आवेदन कर सकेंगे।

4. दोस्तों प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अन्तर्गत एक किसान सिर्फ एक ही ट्रैक्टर खरीद सकेगा या एक ही ट्रेक्टर का लाभ मिलेगा।

5. दोस्तों किसान प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अन्तर्गत  किसान ने किसी कृषि यंत्र सब्सिडी (subsidy) योजना से जुड़ा है तो इस प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ नहीं ले सकता।

6. प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अन्तर्गत आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा का होना चाहिए।

7. प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अन्तर्गतकिसान के पास अपने नाम पर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

8. प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ वाले किसान ने पिछले 7 वर्षों में कोई ट्रैक्टर न खरीदा हो।

Benefits of PM Kisan Tractor Scheme

  • प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत, नए ट्रैक्टर खरीदते समय 20 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी (subsidy) सीधे उनके बैंक खाते (Bank Account) में दी जाती है।
  • किसानों को उनके बैंक खाते में सीधे प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत लाभ दिया जाता है, इसलिए किसानों के लिए
  • बैंक खाते(Bank Account) के साथ-साथ इस बैंक खाते में आधार कार्ड(Aadhaar Card) लिंक होना भी जरुरी है।
  • किसानों को आवेदन स्वीकृत होने के बाद ट्रैक्टर की खरीद पर ट्रैक्टर(Tractor) की राशि का 50 -70-80 प्रतिशत तक अपनी जेब से लगाना होता है।
  • प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ खेती योग्य भूमि किसान के नाम पर होनी चाहिए। क्योकि भूमि किसी और के नाम पर है, तो किसान ट्रैक्टर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उसके नाम पर आवेदन नहीं कर सकता है।
  • प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है,
  • साथ ही किसानों को ट्रैक्टर का 50% ऋण  या 70  से 80 प्रतिशत तक चुकाना पड़ता है।

PM Kisan Tractor Scheme Apply

दोस्तों ऑफ लाइन और ऑनलाइन(online) दोनों से  आवेदन  कर सकते है ,आपको आवेदन करने के लिए किसान को सबसे पहले कृषि विभाग(Agriculture Department) जिला विकास भवन जाने के बाद प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) से जुड़ा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होता है। आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, फोन नंबर आदि को भरें। मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को आवेदन फॉर्म संलग्न कर दे और इसे और आगे की प्रक्रिया सी एस सी के संचालक से पूछ सकते है।

Conclusion

जैसा कि दोस्तों तो आप जानते हैं, कि हमारी कोशिश रहती है,आपके लिए नई से नई जानकारी लाने की भारत सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जाती हैं, हमारी कोशिश रहती है कि हम सभी योजनाओं की जानकारी आप तक लेकर आए। दोस्तो आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो उसके लिए आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते है, आप www.sarkarijobsfind.co पर जा सकते है, हम आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे।

Read More…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *