March 29, 2024
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2022

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2022

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2022 Kya hai?

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं आप के लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी लेकर आते रहते हैं, आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी आपसे लेकर आए हैं, जिसका नाम है प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना / Pm Matritva Vandana Yojana दोस्तों इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।गर्भावस्था के समय महिलाओं को पोषण और खानपान की व्यवस्था उत्तम होनी चाहिएl इस योजना से उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जो गर्भवती हैं।

केंद्र सरकार / Central government ने गर्भवती महिलाओं को उचित सुविधा देने के लिए प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना / Pm Matritva Vandana Yojana को आरम्भ किया है । हमारे देश में अधिकांश ऐसी महिलाएं हैं जिनके पास गर्भावस्था के समय खाद्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती थी, जिससे उनके स्वास्थ तथा गर्भ में पल रहे शिशु को उचित पोषण नहीं मिल पाता था, जिसके कारण शिशु, माता का विकास नहीं हो पाता था, इस समस्या का समाधान करते हुए केंद्र सरकार / Central government ने मातृ वंदना योजना को धरातल पर उतारा है।

इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिससे गर्भवती महिला अपने खानपान की सामग्री तथा उचित पोषण की सामग्री खरीद सकेंगी, अपना तथा अपने शिशु को उचित पोषण दे सकेंगी। सरकारी सुविधाओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को दवाइयां / Medicines तथा जाचे सब निशुल्क हैं, अब रही बात उचित आहार की उचित एवं स्वच्छ आहार के लिए सरकार इस योजना के अंतर्गत मदद कर रही है, जिससे देश में महिलाओं को उचित आहार की व्यवस्था मिल सकेगी।

Purpose of Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं, हमारे देश में सरकारी योजनाओं /Government schemes का अत्यधिक महत्व रहा है, इन योजनाओं के धरातल पर आने से देश की पिछड़ी जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है, इन योजनाओं के अंतर्गत देश में सुविधा, विकास,आत्मनिर्भरता / Self reliance में  अत्यधिक परिवर्तन देखने को मिले हैं, इन सुविधाओं के आधार पर ही देश में विकास को नई गति मिली है।

  • इस योजना के अंतर्गत हमारे देश की गर्भवती महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत उन गरीब महिलाओं को लाभ मिलेगा जो गर्भावस्था के दौरान भरण पोषण के लिए काम करती हैं।
  • इस योजना के द्वारा जो आर्थिक सहायता / Subsidies प्रदान की जाती है, उस राशि से गर्भवती महिला उचित पोषण के लिए खाद्य पदार्थ खरीद सकेंगी।
  • गर्भावस्था के समय महिलाओं / women को धन की व्यवस्था की चिंता नहीं करनी पड़ेगी जिससे तनाव मुक्त रहेंगी जिसके कारण पेट में पल रहे शिशु के साथ में भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • केंद्र सरकार / Central government  देश की गर्भवती महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत समय-समय पर आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत भारत / India में कुपोषण जैसी समस्या को खत्म करना है।
  • ऐसे परिवार जो गर्भावस्था के समय महिला को उचित आहार की व्यवस्था ना कर सकें इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप में दी गई राशि से उचित आहार खरीद सकेंगे जिससे मां,शिशु को उचित पोषण खुराक मिल सकेगी।
  • पेट में पल रहे शिशु एवं मां को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उचित पोषण खाद्य पदार्थ / Food ingredient की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस योजना को आरंभ किया है।
  • उचित पोषण ना मिल पाने के कारण गर्भावस्था में ही शिशु तथा शिशु की मां की मृत्यु हो जाती थी, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार / Central government ने इस योजना को आरंभ किया जिससे देश में शिशु मृत्यु दर तथा गर्भवती महिला मृत्यु दर कम हो सके।
  • इस योजना का मुख्य उद्देस्य गर्भावस्था के समय खाद्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करना है , जिससे गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ तथा गर्भ में पल रहे शिशु / Baby को उचित पोषण / Nutrition मिल सके जिसके शिशु एवं शिशु की माँ का विकास हो सकेगा।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Financial Assistance

  • मातृ वंदना योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता किस्तों के रूप में दी जाती है
    जो समय समय पर लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।
  • इस योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जाता है।
  • योजना की लाभ की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते / Bank accounts में भेज दी जाती है। सरकार यह आर्थिक सहायता की राशि तीन किश्तों में भेजती है ।
  • First installment: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय भेज दी जाती है।
  • Second installment: 2000 रुपए,लाभार्थी के छह महीने की गर्भावस्था का समय पूर्ण के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व की जांच करने के उपरांत भेज दी जाती है।
  • Third installment: 2000 रुपए प्रसव के बाद जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है, तथा बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू हो जाता है।

इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ / Not get the benefit of the scheme

इन गर्भवती महिलाओं को नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत निम्न लिखित गर्भवती महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ।

  • वह महिला जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार सेवा में हैं।
  • वह महिला जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।
  • मातृत्व वंदना योजना का लाभ लाभ गर्भवती महिला को एक ही बार मिलेगा।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Application Form

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी महिला को आशा कर्मचारी के माध्यम से फॉर्म भरना होत है ।
  • फार्म C.S.C / Common Service Centre  के संचालक से भी प्राप्त कर सकते है।
  • आंगनवाड़ी केंद्र पर फॉर्म भरने से सम्बंधित सभी जानकरी आशा कर्मचारी बता देती है।
  • फॉर्म भरते समय लाभार्थी को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज की छायाप्रिति लगनी होती है। जैसे कि आधार कार्ड / Adhaar Card बैंक अकाउंट  / Bank account मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड / mother child security card आदि जमा करने होते है।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Online Application

मातृत्व वंदना योजना का आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं, केंद्र सरकार ने अब ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को सुरु कर दिया है, पहले ऑफलाइन आवेदन करने की व्यवस्था थी, अब आप चाहे तो मातृत्व वंदना योजना का आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आपको www.pmmvy-cas.nic.in वेबसाइट पर आवेदन करना होता है निर्देशानुसार आप आवेदन कर सकते हैं।

Read More…

  1. UP CM Free Scooty Yojana 2022
  2. Pardhan Mantri Sochalay Yojana 2022 Apply Online

Conclusion

दोस्तों आप जानते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं, और इनका भविष्य संवारने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को लागू किया है, मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत माँ एवम शिशु दोनों को स्वस्थ आहार व पोषण देने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।
दोस्तों हमने आपको मातृत्व वंदना योजना की पूरी जानकारी दे दी है, इस योजना के अंतर्गत सभी सुविधाओं की जानकारी हमने आपको प्रदान की है इस योजना से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *