Table of Contents
Pradhan Mantri Mudra Yojana kya Hai?
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं,कि हम आपके लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर आते रहते हैं,दोस्तों आज हम लेकर आए हैं आपके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा इस योजना की पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं, दोस्तों हमारे देश में व्यवसाय की कमी नहीं है, कमी है तो व्यवसाय में लगने वाले धन की, जो युवा व्यवसाय कर सकते हैं, उनके पास धन पर्याप्त मात्रा में ना होने के कारण अपने व्यवसाय का विस्तार नहीं कर पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा सन 2015 में मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई थी, इस योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसाय वाले व्यवसाई अपने व्यवसाय को विस्तृत कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य देश के युवा को स्वरोजगार से जोड़ना और सृजन करना है, जो युवा अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते है,तो उनको पचास हजार से दस लाख रूपये (व्यवसाय आधार पर) तक ऋण (Loan) प्रदान किया जाता है |
कोई भी व्यवसाई अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है, तो वह भी इस योजना के तहत ऋण ले सकते है |दोस्तों आज हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की सभी जानकारी देने वाले है।
केंद्र सरकार द्वारा छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत व्यवसाई को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए अवस्था के अनुसार ऋण दिया जाता है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अप्रैल 2015 में केंद्र सरकार द्वारा कि गई थी.मुद्रा योजना की तीन प्रकार है . 1.मुद्रा शिशु ऋण,2.किशोर ऋण,3.तरुण ऋण।
Types of Pradhan Mantri Mudra Yojana
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तीन प्रकार की अवस्था है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में छोटे और मध्यम स्तर श्रेणी के व्यवसाइयो को 10 लाख तक का व्यवसाय ऋण बिना गारंटी के प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत 50 हजार, 5 लाख और 10 तक की श्रेणी आधार पर ऋण दिया जाता है।
- शिशु ऋण अवस्था – 50 हजार तक व्यवसाय ऋण
- किशोर ऋण अवस्था – 50 हजार से 5 लाख तक व्यवसाय ऋण
- तरुण ऋण अवस्था – 5 लाख से 10 लाख तक का व्यवसाय ऋण
How to Apply in Mudra Yojana?
मुद्रा योजना लोन का आवेदन फॉर्म अप्लाई कैसे करे?
दोस्तों हमारे देश में बहुत से बैंक हैं, जिनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप मुद्रा योजना लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं।
और दोस्तों आप नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीटूशन्स(Non Banking Financial Institutions) पर भी जा सकते है, जो मुद्रा योजना लोन देते है। ये बैंक ग्रामीण, सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टर क्षेत्र के बैंकों(Rural, Public and Private Sector Bank) में शामिल होते है ।
मुद्रा योजना लोन का आवेदन फॉर्म के लिए आप https://www.mudra.org.in/ आधिकारिक वेबसाइट से भी ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
Banks Giving Loans Under Mudra Yojana
- Dena Bank
- IDBI Bank
- Karnataka Bank
- Punjab National Bank
- Tamil Nadu Mercantile Bank
- axis Bank
- Canara Bank
- Federal bank
- Indian Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Saraswat Bank
- UCO Bank
- Bank Of Baroda
- Corporation Bank
- ICICI Bank
- Jammu and Kashmir Bank
- Punjab And Sind Bank
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- Andhra Bank
- Bank Of Maharashtra
- Central Bank Of India
- HDFC bank
- Indian Overseas Bank
- Oriental Bank of Commerce
- State Bank of India
- Union Bank of India
- Allahabad Bank
- Bank of india
Businessmen will get Mudra loan
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लेने वाले लाभार्थी की सूचि निचे दी गई है।
- सर्विस सेक्टर की कंपनियां (service sector Industris)
- माइक्रो उद्दोग (micro industry)
- सोल प्रोपराइटर (sole proprietor)
- पार्टनरशिप (partnership)
- ढाबा (Dhabas and Restaurants)
- माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म (Micro MenuFactory Form)
- मरम्मत की दुकानें (Repair shops)
- ट्रकों के मालिक (truck Tarnstpoters owners)
- ट्रेडर्स (Traders)
Purpose of Pradhan Mantri Mudra Yojana
दोस्तों मुद्रा योजना का उद्देस्य
ऑटो-रिक्शा, ट्रैक्टर, टैक्सी, ट्रॉली, टिलर, माल परिवहन वाहनों, 3-पहिया, ई-रिक्शा, आदि जैसे कॉमर्शियल वाहनों की खरीद के लिए तथा देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार से जोड़ना है।
मुद्रा योजना के द्वारा सैलून, जिम, सिलाई सेण्टर , दवाई की दुकानें, मरम्मत की दुकानें और फोटोकॉपी की दुकानों का का व्यवसाय(Business of Salons, Gyms, Tailoring Centres, Medicine Shops, Repair Shops and Photocopy Shops) शुरू करना है ।
खाने की वास्तु और वस्त्र निर्माण क्षेत्र को विकसित करना है।
व्यवसाइयों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक गतिविधियों जैसे दुकानों, व्यापार और व्यावसायिक गतिविधियो।, गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों की स्थापना करना है ।
छोटे व्यवसायों के लिए उपकरण की खरीद एवं बेचने में लिए 10 लाख रु. तक लोन देना ।
कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि-के उपकरण, मुर्गी पालन(poultry) , मधुमक्खी पालन(Bee keeping), पशुपालन(animal husbandry), कृषि उद्योग(agro Industry),डेयरी(dairy) , मत्स्य पालन(Fisheries), आदि व्यवसायों को विकसित करना है।
दोस्तों मुद्रा योजना द्वारा इन सभी व्यवसायियों को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य रहा है, जैसा कि आप जानते हैं भारत में बढ़ती हुई बेरोजगारी समस्या बन चुकी है, बेरोजगारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार(Central government) ने मुद्रा योजना को धरातल पर उतारा और इस योजना से देश के युवा छोटे व्यवसायियों को लाभ मिला है और जो युवा व्यवसाय करना चाहते हैं वह किशोर अवस्था लोन से शुरुआत कर सकते हैं।
Required Documents
- Voter ID Card
- Passport
- Driving license
- caste certificate
- Residence proof
- Telephone bill
- Bank details
- ITR, Sales Tax Return
- License,
- Registration,
What is Mudra Card?
दोस्तों एक एशिया कार्ड जो आपके लोन अकाउंट के द्वारा जारी जाता है। मुद्रा कार्ड एक डेबिट कार्ड जैसा ही है, ये कार्ड उन आवेदकों को जारी किया जाता है जो मुद्रा योजना के अन्तर्गत आवेदन करते हैं। जब आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते है, और आपका लोन मंज़ूर हो जाता है, तो आपका मुद्रा लोन अकांउट खुल जाता है और उसी के साथ आपको एक कार्ड भी जारी किया जाता है। लोन की राशि मुद्रा अकांउट में डाली जाती है और लोन आपके मुद्रा कार्ड का उपयोग कर के अपने मुद्रा अकांउट से राशि निकाल सकते हैं।इस कार्ड को मुद्रा कार्ड कहते है।
Conclusion
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं, आपके लिए योजनाओ से जुड़ी नई-नई जानकारी लेकर आते रहते हैं, आज हमने आपको मुद्रा योजना की पूरी जानकारी दे दी है,आशा करते हैं दोस्तों आपको इस योजना के अंतर्गत जानकारी मिल गई होंगी, अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. और आप इसी तरह की जानकारी लेने के लिए आप www.sarkarijobsfind.co पर जा सकते हैं,
Read More…
One thought on “Pradhan Mantri Mudra Yojana kya Hai?”