March 28, 2024
Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2022

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2022

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Kya Hai?

जैसे दोस्त आप जानते हैं हम आपके लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी नई नई जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों एक सरकारी योजनाओं / Government schemes के अंतर्गत देश का अत्यधिक विकास हुआ है तथा देश के प्रत्येक नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है सरकारी योजनाओं के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को उचित व्यवस्था है पोषण स्वच्छता व्यवस्था है उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भर बनाना है। राज्य सरकार / State government एवं केंद्र सरकार / Central government के द्वारा हमारे देश में महिला सशक्तिकरण / women empowerment के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है इन योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं के उचित पोषण तथा उन्हें सशक्त बनाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

दोस्तो आज एक ऐसी ही योजना हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसका नाम राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana है। इस योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत / Chief Minister Shri Ashok Gehlot के द्वारा की गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी / Mrs. Indira Gandhi की 103वी पर इस योजना का शुभारंभ किया है।
इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं / pregnant women को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है या आर्थिक सहायता 5 चरणों में विभाजित कर प्रदान की जाएगी। राजस्थान / Rajasthan के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार इस योजना को अभी चार राज्यों मैं लागू किया गया है जिनका नाम उदयपुर, डूंगरपुर ,बसवारा , प्रतापगढ़ / Udaipur, Dungarpur, Basvara, Pratapgarh आधी है। इस योजना के कायाकल्प के अनुसार इस योजना को संपूर्ण राज्य में जल्दी ही लागू कर दिया जाएगा। राज्य सरकार के अनुसार इस योजना का बजट राजस्थान सरकार द्वारा 43 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया है / The budget has been set by the Rajasthan government at Rs 43 crore.

Objectives of Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana के अंतर्गत राजस्थान राज्य की गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा ।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana के अंतर्गत उन गरीब महिलाओं को या गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिलाओ को लाभ दिया जायेगा जो गर्भावस्था के दौरान भरण पोषण के लिए काम करती हैं।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana के द्वारा जो आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, उस राशि से गर्भवती महिला उचित पोषण के लिए खाद्य पदार्थ खरीद सकेंगी तथा पेट में पल रहे शिशु को उचित पोषण दे सकेंगी।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana के अंतर्गत गर्भावस्था के समय महिलाओं को धन की व्यवस्था की चिंता नहीं करनी पड़ेगी जिससे तनाव मुक्त रहेंगी जिसके कारण पेट में पल रहे शिशु / baby के साथ में भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • राज्य सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत समय-समय पर आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana के अंतर्गत राजस्थान राज्य में कुपोषण जैसी समस्या को खत्म करना है।
  • राजस्थान राज्य / Rajasthan State के ऐसे परिवार जो गर्भावस्था के समय महिला को उचित आहार की व्यवस्था करने में सछम नहीं है इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप में दी गई राशि से उचित आहार खरीद सकेंगे जिससे मां,शिशु को उचित पोषण खुराक की व्यवस्था हो सकेगी।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana के अंतर्गत पेट में पल रहे शिशु एवं मां को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उचित पोषण खाद्य पदार्थ की व्यवस्था करने के लिए इस योजना को राजस्थान सरकार ने आरंभ किया है।
  • राज्य की गर्भवती महिलाओ उचित पोषण ना मिल पाने के कारण गर्भावस्था में ही शिशु तथा शिशु की मां की मृत्यु हो जाती थी, इस समस्या से निबटने के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना को आरंभ किया जिससे राज्य में शिशु मृत्यु दर तथा गर्भवती महिला मृत्यु दर पर रोक लगाई जा सके।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana का मुख्य उद्देस्य राज्य की गर्भवती महिलाओ को खाद्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध / Food related facilities available to pregnant women करना है , जिससे गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ तथा गर्भ में पल रहे शिशु को उचित पोषण / Healthy during pregnancy and proper nutrition for the unborn baby उपलब्ध हो सके।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana इस योजना इस योजना के अंतर्गत राज्य के गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Benefits of Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2022

  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अंतर्गत राजस्थान / Rajsthan की गर्भवती महिलाओं को दूसरी बार गर्भावस्था के दौरान 6000 रुपये  की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं इस योजना का लाभ पांच चरणों में ले सकेंगी।
  • इस योजना का लाभ राजस्थान की की 80000 महिलाओं को प्राप्त हो होगा।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana
  • के अंतर्गत राज्य की गरीब महिलाएं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली पैसे की समस्या से निजात मिलेगी।
  • इस योजना का लाभ राज्य की गरीब महिलाओं को दिया जाएगा।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि से गर्भावस्था के दौरान महिला को उचित आहार प्राप्त हो सकेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा जिससे राज्य में गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कुपोषण से बचाया / Saved women from malnutrition during pregnancy जा सके।
  • इतना के अंतर्गत महिलाओं को समय-समय पर गर्भावस्था के दौरान दवाइयां जांचें निशुल्क प्रदान की जाती हैं।
  • इस योजना को राज्य में संपूर्ण राज्य में लागू करने के लिए राज्य सरकार इस योजना को और व्यवस्थित कर रही है।

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Installment Benefits

  • पहली क़िस्त 1000 रुपये / 1st installment Rs 1000  जब गर्भावस्था के दौरान जाच और पंजीकरण होने पर दी जाती है,
  • दूसरी क़िस्त 1000 रुपये / 2nd installment Rs 1000  प्रसव पूर्व जांच होने पर दी जाती है
  • तीसरी क़िस्त 1000 रुपये / 3rd installment Rs 1000  सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर दी जाती है।
  • चौथी क़िस्त 2000 रुपये / 4th installment Rs 2000 बच्चे की जन्म के 90 दिन तक सभी नियमित टीके लगने तथा बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने पर दी जाती है।
  • पांचवी क़िस्त 1000 रुपये / Fifth installment Rs 1000  बच्चे के जन्म के तीन  महीने के अंदर दी जाती है।

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Document

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना / Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज-

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • पहचान पत्र / identity card
  • राशन कार्ड / Ration card
  • बीपीएल सूचि / bpl list
  • बैंक पासबुक / bank passbook
  • पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo
  • मोबाइल नंबर / mobile number
  • निवास प्रमाण पत्र / residence certificate
  • आय प्रमाण पत्र / income certificate

Read More…

conclusion

जैसा कि दोस्तों हमने आपको राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है दोस्तों इस योजना से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। जय हिंद

2 thoughts on “Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *