October 12, 2024

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम आपके लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों इन सरकारी योजनाओं / Government schemes का धरातल पर अत्यधिक महत्व रहा है इन योजनाओं के अंतर्गत देश का विकास संभव है,आज हम आपके लिए एक ऐसी ही योजना लेकर आए हैं जिसका नाम राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana है, इस योजना के अंतर्गत अन्नदाता की स्थिति में सुधार करना है,जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं, कृषि से जुड़े कार्यों में किसान को कितनी मेहनत का सामना करना होता है किसान दिन रात अपनी फसल के लिए मेहनत करता है, तथा कृषि के कार्यों में किसानों को चोट लगने का डर भी बना रहता है किसान के कार्य ही ऐसे हैं जो शारीरिक संकट से जुड़े होते हैं,

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार / Government of Rajasthan ने राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana शुरू की है इस योजना के अंतर्गत यदि किसान को कृषि कार्यों के के समय किसानों की मृत्यु हो जाती है या फिर उनको किसी आंशिक किया स्थाई विकलांगता का सामना करना पड़ता है, तो इस स्थिति से निबटने के लिए राजस्थान सरकार / Government of Rajasthan ने किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी यह आर्थिक सहायता / Subsidies  5000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये  तक दी जाती है, जिससे किसान की आर्थिक स्थिति पर ज्यादा असर नहीं पड़ता अब राजस्थान सरकार अन्नदाता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

Budget of Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

राजस्थान सरकार / Government of Rajasthan के अंतर्गत राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi  की शुरुआत की गई थी। इस योजना से किसानों की कृषि / Agriculture कार्य के समय मृत्यु हो जाने की स्थिति में तथा किसान को किसी कारण स्थाई विकलांगता / Disability हो जाने की स्थिति में इस योजना का लाभ दिया जाता है । राजस्थान / Rajasthan ने कृषि के क्षेत्र के लिए अलग से बजट पेश किया है, यह बजट पहले 2 हजार करोड़ रुपए का था। राजस्थान सरकार इस योजना का बजट 5 हजार करोड़ / 5 thousand crore रुपए करने का निर्णय लिया गया है। ।तथा राजस्थान सरकार / Government of Rajasthan द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए का ब्याज फसलों के लिए मुक्त किया जायेगा, तथा किसानो को सिचाई के लिए बिजली कनेक्शन / Eelectricity connection दिए जायेंगे।

Purpose of Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का मुख्य उद्देश्य किसान / Farmer को खेती से संबंधित किसी भी गतिविधि के कारण होने वाली दुर्घटना / Accident की परिस्थिति / Situation में किसान को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इस योजना के अंतर्गत यदि किसान खेती से संबंधित कार्य के दौरान किसी भी दुर्घटना / Accident का सामना करता है तो उस  किसान को  सरकार / Government द्वारा 5000 रुपये से 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता / Subsidies प्रदान की जाती है जिससे किसान अपना समय से इलाज करा पाता है, राजस्थान / Rajasthan मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत राजस्थान के किसान को आप किसी भी दुर्घटना / Accident के कारण होने वाली आर्थिक तंगी से लड़ने में राज्य सरकार / State Government के द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है, जिससे किसान को भविष्य / Future में अपने इलाके में होने वाले खर्च से चिंतित नहीं होना पड़ता है। इस योजना के अंतर्गत किसान को जीवन सुरक्षा / Life safety के संबंध में आर्थिक मदद दी जाती है।

Benefits of Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022

  • राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत राज्य सरकार / State government ने दो हजार करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojanaका शुभारंभ राजस्थान / Rajasthan के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि 5000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक दी जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान की यदि मृत्यु हो जाती है तो किसान के उत्तराधिकारी को इस योजना की धनराशि दी जाती है।
  • किसान को आवेदन घटना के 6 महीना के अंदर करना होता है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का नाम राजस्थान / Rajasthan के किसानों को दिया जाएगा।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का लाभ उन किसानों को दिया जाता है जिनकी कृषि / Agriculture गतिविधियों के दौरान मृत्यु हो जाती है या फिर उनको किसी प्रकार की विकलांगता / Disability का सामना करना पड़ता है।
  • इस योजना का लाभ किसान को तभी दिया जाता है जब उसको कृषि उपकरणों / Earm equipment या कृषि कार्य के दौरान किसी विकलांगता का सामना करना पड़ा हो।
  • कृषि / Agriculture कार्यों के दौरान किसानों को विकलांगता या किसानों की मृत्यु हो जाती थी जिसके संबंध में कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती थी आप किसानों को आर्थिक मदद की व्यवस्था राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से की है।

Documents to apply for Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022

  • आधार कार्ड / adhaar card
  • एफ आई आर एवं सपोर्ट पंचनामा पुलिस पूछताछ रिपोर्ट / FIR & Support Panchnama Police Inquiry Report
  • मृत्यु की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट या मृत्यु प्रमाण पत्र / Postmortem report or death certificate in case of death
  • आयु का प्रमाण / proof of age
  • सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की केस स्वीकृति रिपोर्ट / Case Acceptance Report of Sub Divisional Magistrate
  • स्थयी विकलांगता के मामले में मेडिकल बोर्ड/सिविल सर्जन का विकलांगता प्रमाण पत्र और विकलांगता की तस्वीर / Disability certificate from Medical Board/Civil Surgeon and photograph of disability in case of permanent disability
  • क्षतिपूर्ति बॉन्ड / Indemnity bond
  • हेयर डिटेल रिपोर्ट/ hair detail report

Apply Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

  • राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले के कृषि विभाग / Agriculture Department में जाना होता है।
  • आप कृषि विभाग / Agriculture Department के अधिकारी से इस योजना के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदन / Application में पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होती हैं।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद आपसे मांगे गए दस्तावेजों / Documents की छाया प्रीति लगानी होती है।
  • फार्म भरने के बाद जमा किए दस्तावेजों का सत्यापन करने के पश्चात लाभ की राशि किसान के सीधे बैंक अकाउंट /Bank account.में आ जाती है।

conclusion

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने आपको राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 / Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं किसान दिन रात मेहनत करता है, तथा किसान को कृषि के कार्यों के दौरान चोट लगने का भी खतरा बना रहता है इस समस्या से निबटने के लिए राजस्थान सरकार / Government of Rajasthan ने किसान की राहत के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है। दोस्तों अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। जय हिंद…

Read More…

Rajasthan Aapki Beti Yojana 2022

Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Loan Yojana 2022

 

One thought on “Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *