April 19, 2024
Rajasthan Scholarship Scheme 2022 online apply राजस्थान छात्रवृत्ति 2022 आवेदन

Rajasthan Scholarship Scheme 2022 online apply | राजस्थान छात्रवृत्ति 2022 आवेदन

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे राजस्थान छात्रवृत्ति / Rajasthan Scholarship के बारे में यह राजस्थान की छात्रवृत्ति योजना है। यह यह योजना राजस्थान राज्य की योजना है। इस योजना में अनुसूचित जाति / Scheduled Caste, अनुसूचित जनजाति / Scheduled tribetribe और अन्य पिछड़े वर्ग / OBC वाले जाति के छात्र आते है। इसका लाभ / Profit दिया जाता है। इसका उद्देश्य / Objective है इन जाति के बच्चो को उच्च शिक्षा / Higher education मिल सके। और शिक्षा के क्षेत्र में  में बढ़ावा देना है। राजस्थान के छात्रों को छात्रवृत्ति / Scholarship देने का मुख्य उद्देश्य है। की आर्थिक सहायता प्रदान करना ह जिससे की विद्यार्थी को अपनी शिक्षा को बढ़ाना है।

इस छात्रवृत्ति / Scholarship दोस्तों हमारे देश की गरीबी की आर्थिक / Economicस्थिति को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। इस योजना में विद्यार्थी को 60% अंक प्राप्त होने चाहिए। तभी इस योजना / Plan का लाभ ले सकता है। इसमें सभी जाति को प्रोत्साहित किया जाता है। सरकार ने उच्च शिक्षा / Higher education प्रदान करने के लिए और विद्यार्थियों / Students को बढ़ावा देने के लिए इस योजना का लाभ दिया है। इस योजना में परिवार की वार्षिक आय प्रमाण / Income Proof कराना होता है। जिससे की इस योजना का लाभ सही जगह प्राप्त कर सके। इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / Online Registration करना पड़ता है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल / Online Portal बनाया है।

Rajasthan Scholarship Scheme 2022 (Highlights)

योजना का नाम / Scheme Name

राजस्थान स्कालरशिप योजना / Rajasthan Scholarship Scheme
इनके द्वारा शुरू की गयी / Started by राजस्थान सरकार
लाभार्थी / Beneficiary राजस्थान  छात्र
उद्देश्य / Objective राजस्थान राज्य के छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया Online 
आधिकारिक वेबसाइट / Official website

https://sje.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Scholarship Scheme के क्या उद्देश्य है?

इस योजना के अंदर राजस्थान राज्य में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति तथा अन्य वर्ग पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा अच्छा प्रदान करना है। और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान करना है। जो विद्यार्थी के 60% से अधिक अंक लाने पड़ते हैं। छात्रवृत्ति योजना के तहत 10वी और 12वीं कक्षा तक के छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलता है। इस योजना में ₹750 प्रति माह दिए जाते हैं। इस योजना में विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने इस योजना पर कदम उठाया है। इस योजना का लाभ मात्र सरकारी स्कूल के छात्रा को मिलता है। इस योजना को प्राइवेट स्कूल के छात्र आवेदन नहीं कर सकते है।

Rajasthan Scholarship Scheme के क्या लाभ है?

राजस्थान की छात्रवृत्ति योजना को निम्न लिखित दिया है।

  • इस योजना में सरकार ने 10वी और 12वी के छात्रो को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
  • इस योजना में अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के जाति के लोगो को लाभ दिया जा रहा है।
  • इस योजना का लाभ सरकारी स्कूल के छात्रो को दिया जाता है।
  • राजस्थान के राज्य के छात्रो को लाभ दिया जाता है।
  • इस योजना में 60% अंक प्राप्त वाले विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्रोत्साहन की जाती है।

Rajasthan Scholarship Schem Eligibility Criteria

राजस्थान की छात्रवृत्ति योजना के योग्य को निम्न लिखित दिया है।

  • विद्यार्थी राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • कक्षा 9 तथा 10 के विद्यार्थी केवल राजस्थान स्कालरशिप प्री मेट्रिक में आवेदन कर सकते हैं।
  • वे विद्यार्थी जो कक्षा 10 पास कर चुके हैं, राजस्थान स्कालरशिप पोस्ट मेट्रीक में आवेदन कर सकते हैं।
  • विद्यार्थियों की वार्षिक आय 2 लाख से काम होनी चाहिए।
  • स्कालरशिप के लिए वार्षिक आय निम्न प्रकार होनी चाइये।
  • कक्षा में 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Rajasthan Scholarship Scheme के दस्तावेज 

  • छात्र का आधार कार्ड / Student aadhar card
  • छात्र के परिवार का आय प्रमाण पत्र / Income certificate of student’s family
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र / Student’s caste certificate
  • छात्र का पहचान प्रमाण / student identity proof
  • छात्र का पैन कार्ड। / Student’s PAN card.
  • छात्र का अंक तालिका / Student Mark Sheet
  • छात्र का निवास प्रमाण पत्र / Student residence certificate
  • छात्र का मोबाइल नंबर / Student Mobile Number
  • छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो / Student Passport Size Photo
  • छात्र का बैंक पासबुक / Student Bank Passbook

Rajasthan Scholarship Scheme 2022 Online Apply

दोस्तों राजस्थान छात्रवृत्ति की योजना को ऑनलाइन आवेदन / Online Application निम्नलिखित  है।

  • सबसे पहले, आपको राजस्थान छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट / official website पर जाना होगा।
  • छात्र को  विकल्प पर क्लिक / Click on option करना है।
  • फिर, आपको इसके दिशा निर्देश पढ़कर भरना होगा।
  • फिर आपको अपना पूरा नाम / Name, मोबाइल नंबर / Mobile Number, एक ई-मेल आईडी / email id फिर पासवर्ड / Password दर्ज करें।
  • फिर आप सब को दर्ज करने के बाद Submit  करने के लिए Click करें।
  • पंजीकरण पूरी होने के बाद अपना बैंक अकाउंट दर्ज करे।
  • उसके बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दे।
  • आपका फॉर्म पूरा भर जाने के बाद आप उसका प्रिंट आउट /Print Out ले।

निष्कर्ष 

दोस्तों हमने आपको सरकारी जॉब फाइंड https://sarkarijobsfind.co/  में राजस्थान स्कॉलरशिप के बारे में बताया है और राजस्थान के छात्रों को स्कॉलरशिप कैसे प्राप्त होती है किस-किस विद्यार्थियों को राजस्थान छात्रवृत्ति मिलती है और सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति कितनी होती है आदि का जानकारी देने का प्रयास किया है राजस्थान स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें यह भी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया मुझे आशा है कि इस आर्टिकल से आपको जानकारी प्राप्त हुई होगी इसलिए इस आर्टिकल के बारे में आप जो भी कमेंट और सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर दे सकते हैं इसी तरह कैसे हम नए-नए आर्टिकल आपके लिए लाते रहेंगे और अगले आर्टिकल में मिलते हैं जय हिंद जय भारत वंदे मातरम

Shri Amarnaath Yatra 2022 Apply Online Form

COVID-19 Vaccination Certificate Download at cowin.gov.in

2 thoughts on “Rajasthan Scholarship Scheme 2022 online apply | राजस्थान छात्रवृत्ति 2022 आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *