April 18, 2024

Stand Up India Scheme Kya Hai?

Stand Up India Scheme Kya Hai?

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम आपके लिए सरकारी योजनाओं / Government Schemes से जुडी नई- नई जानकारी लेकर आते रहते हैं, दोस्तों सरकारी योजनाओं / Government Schemes का ग्रामीण और शहरी इलाकों में तथा देश में अत्याधिक महत्व रहा है, इन योजनाओं / Schemes  के अंतर्गत हमारे देश को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में इस सरकारी योजनाओ का अहम् योगदान रहा है, दोस्तों आज हम एक ऐसी योजना लेकर आए हैं किसका नाम है स्टैंड अप इंडिया / Stand up India योजना। स्टैंड अप इंडिया / Stand up india का अर्थ है भारत की तरक्की का विस्तार करना इस योजना अंतर्गत हमारे भारत / India के लिए मजबूत होगी,
इस योजना से हमारे देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग / Scheduled Castes, Scheduled Tribes, Backward Classes और महिला कारोबारी इतना सक्षम नही होते हैं कि वह अपना कारोबार खुद से बढ़ा सके इसीलिए केन्द्र सरकार द्वारा स्टैंड अप इंडिया / Stand up india लोन योजना को धरातल पर उतरा है।

स्टैंड अप इंडिया / Stand up india लोन योजना के तहत लाभार्थी श्रेणियों के व्यवसाइयों को एक नया कारोबार शुरु करने के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का बिजनेस लोन दिया जायेगा ।
यह लोन व्यवसाइओ को फाइनेंशियल सहायता खुद का बिजनेस शुरु करने के लिए दिया जाता है। बैंक से पैसे निकालने के लिए या पैसे की वापसी करने के लिए व्यवसाइयों को एक रुपे डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसके जरिये कारोबारी अपना बिजनेस स्थापित कर सकते हैं।

दोस्तों स्टैंड अप इंडिया / Stand up india लोन का इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग बिजनेस के लिए होता है । दोस्तों आप दो लोग मिलकर स्टैंड अप इंडिया / Stand up india लोन / Loan लेना चाहते हैं तो उनमे से एक व्यक्ति अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति या महिला होनी चाहिए, और उनकी कारोबार में 51% हिस्सेदारी होनी चाहिए।

Who will benefit from Stand Up India?

इस योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2014 के बाद देश में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई थी एक तरफ मुद्रा लोन के जरिए एम एम एस ई सेक्टर के कारोबारियों को दस लाख  रुपए तक का बिजनेस लोन बिना कुछ गारंटी के लिए जा रहा था, तो दूसरी तरफ समाज में उन श्रेणियों के लिए विशेष बिजनेस लोन योजना शुरू की गई है, जो लोग बिजनेस बढ़ाने में खुद से सक्षम नहीं है, देश के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिला कारोबारियों को मदद करने के लिए आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्टैंड अप इंडिया / Stand up india लोन योजना का शुभारंभ किया गया है। 5 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई इस योजना में लोन योजना के मुख्य लाभार्थी के रूप में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग और महिला कारोबारी शामिल है।

Objectives of Stand-up India Scheme

स्टैंड-अप इंडिया योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं और पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ाना है। इसके लिए उनमें उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। सरकार स्टैंड अप इंडिया / Stand Up India स्कीम के तहत उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करेगी जो स्वयं के व्यवसायों को खोना चाहते है । कोई भी इस
जन जाति,अनुसूचित जनजाति , समुदाय से अपना नया व्यवसाय शुरू करना चाहेगा उन्हें सरकार की इस योजना के अंतर्गत बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान किया करेगी । इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलेगा जो व्यापार नवनिर्माण  और सेवा क्षेत्रों से सम्बंधित ग्रीनफ़ील्ड प्रोजेक्ट्स / Greenfield Projects या नया व्यवसाय शुरू करना चाहते है । बैंकों की सभी शाखाओं द्वारा ये आवश्यक है की वो कम से कम एक महिला उद्यमी और अनुसूचित जाती व जनजाति से सम्बन्ध रखने वाले नए उद्यमी को ऋण / Loan उपलब्ध कराएं। लोन लेने की राशि 10 लाख रूपए से लेकर 1 करोड़ तक की सुविधा है।
इस योजना का अब 2025 तक विस्तार कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बैंक ऋण / Bank loan के माध्यम से नए ग्रीनफ़ील्ड उद्योग व परियोजना शुरू करने में महिलाओ और अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के उद्यमियों की आर्थिक रूप से सहायता करेगी। ये आर्थिक सहायता 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक होगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप को फॉर्म स्टैंड अप इंडिया / Stand Up India भरना होता है।

How to get the benefit of Stand-up India Scheme?

दोस्तों इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आप तीन तरह से आर्थिक सहायता या लोन ले सकते हैं। पहला सीधे बैंक शाखा से ले सकते हैं। दूसरा आप स्टैंड-अप इंडिया पोर्टल / Stand-up India Portal के ज़रिये। तीसरा आप लीड जिला प्रबंधक / Lead District Manager  के माध्यम से भी लोन ले सकते हैं। ये लोन आपको कम ब्याज दरों पर मिल जाता है और आप इसे 7 वर्षों के अंदर लौटा सकते हैं। कारोबारियों को एक रूपे डेबिट / Rupay Debit कार्ड जारी किया जाएगा जिसका इस्तेमाल लोन लेने व लौटाने के लिए किया जाएगा साथ ही अपना बिज़नेस चलाने के लिए भी। इस योजना के अंतर्गत एक डिजिटल प्लेटफार्म / Digital Platform या पोर्टल बनाया गया है, जहाँ इस योजना से सम्बंधित जानकारी दी गयी है। इस पोर्टल से कोई भी आवेदनकर्ता लोन हेतु आवेदन कर सकता है साथ ही हैंड होल्ड सपोर्ट, क्रेडिट / hand hold support, credit जानकारी और फाइनेंस / Finance सम्बन्धी जानकारी आदि के बारे में भी पोर्टल के माध्यम से समझ सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से महिला उद्यमियों और अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय / Scheduled Castes and Tribes Communities से संबध रखने वाले उन उद्यमियों से है जो अपना खुद का नया व्यवसाय / Business शुरू करना चाहते हैं। इस योजना के अंतर्गत उन सभी लोगों को ऋण / Loan के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो व्यापार, नवनिर्माण  और सेवा क्षेत्रों से सम्बंधित कोई व्यवसाय लगाना चाहते हैं। इस से नए उद्यम को शुरू करने के लिए पूँजी लगाने का विकल्प या सहायता मिल जाएगी। महिलाओं के लिए भी ये योजना बहुत सहयोगी होगी। वो अपना रोजगार बैंक ऋण के माध्यम से शुरू कर सकती हैं।

How to Apply Stand-up India Scheme

दोस्तों आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है आपको हम ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका बता रहे है, स्टैंड अप इंडिया लोन की सुविधा सभी राष्ट्रीकृत बैंक / Nationalized Bank की ब्रांच में उपलब्ध है। अप्लाई करने के लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते है । आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है इसके लिए आपको स्टैंड अप इंडिया की वेबसाइट https://www.standupmitra.in पर जाकर सीधे ऑनलाइन भी अप्लाई करना होता है।

  • दोस्तों आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट  खुल जाएगी, यहाँ दिए गए यू मे एक्सेस लोन / Access loan  के अंतर्गत दिए विकल्पों में से अप्लाई / Apply हेअर पर क्लिक करना होता है ।
  • फिर आपके सामने नया पेज खुल जायेगा यहाँ आपको  न्यू एंटरप्रेन्योर / New Entrepreneur  पर क्लिक करना होता है।
  • और फिर आपको अपना नाम , ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर / Mobile number दर्ज़ करना होता है।
  • फिर आप कोजनरेट ओ टी पी पर क्लिक करना होता है ।
  • ओ टी पी/ OTP जनरेट होने के बाद आपको अब लॉगिन करना होता है ।
  • फिर आपको उसके बाद एक आवेदन पत्र भरना होता है।
  • दिए गए निर्देशों के अनुसार आपको सभी जानकारी प्रदान करके सबमिट कर देना होता है।
  • अब आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Stand-up India Scheme Required Documents

  • Identity Card / Aadhar Card / Driving License /
  • caste certificate
  • business address certificate
  • Pan Card
  • passport size photo
  • bank account details
  • Copy of Income Tax Return (Latest)
  • project report
  • mobile number

Conclusion

जैसा कि दोस्तों आप जानते है,हमने आपको स्टैंड अप इंडिया स्कीम की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है दोस्तो हम आशा करते हैं,की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, तथा दोस्तों आपके मन में इस योजना के अंतर्गत कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। जय हिंद…

Read More…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *