September 7, 2024
Study Kaise Kare | Best Study Tips In Hindi 2022

Study Kaise Kare | Best Study Tips In Hindi 2022

Best Study Tips 2022

अच्छी पढ़ाई करना School, Collage और Life में Success पाने के लिए बहुत जरूरी है लेकिन ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ Class में जाकर बैठ जाएंगे और Teachers जो  पढ़ाआएंगे वह खुद ही आपके दिमाग में आ जाएगा आपको भी अपनी तरफ से मेहनत करनी होगी और जो Teachers समझाने की कोशिश करते हैं उसे समझना होगा केवल ऐसा करके ही आप Study में Success प्राप्त कर सकते हैं और ऐसा करके आप समाज में अपनी पहचान बना सकते हैं

आप सब जानते हैं कि पढ़ते तो सब करते है लेकिन Knowledge सबकी बराबर नहीं होती है और उसे Use भी हर कोई नहीं कर पाता है कई Students ऐसा भी होते हैं जो ठीक से पढ़ नहीं पाते और वह यह सोचते हैं कि शायद पढ़ाई केवल कुछ गिने-चुने स्टूडेंट ही कर सकते हैं यह प्रॉब्लम स्टूडेंट को बहुत परेशान करती है लेकिन Students Appropriate पढ़ाई की Technique Use करें तो आराम से कम समय में बेहतर पढ़ाई कर सकते हैं इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसी ही Study Tips बताने वाला हूं जो आपकी Study को Improve करती है 

पढ़ाई करना कोई कठिन काम नहीं है सबसे बुरी बात यह है कि Students इसे कठिन मानते हैं वह पहले ही मान लेते हैं कि मैं नहीं पढ़ सकता हूं या मैं कितनी भी कोशिश कर लूं पढ़ाई मेरे से Study नहीं हो सकती है लेकिन यदि Students पूरा विश्वास कर ले कि वह भी अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं और बेहतरीन Marks ला सकते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता बस उन्हें अपनी कुछ गलतियों को सुधारना होता है और कुछ अच्छी आदतें विकसित करनी होती है

सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा कि आप पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी वजह आप ही है आपको ही इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि आप जब जिम्मेदारी लेंगे तभी आप इसको बदल सकते हैं कई बार ऐसा होता है कि आप अपने शत्रु बन जाते हैं आपके भीतर कुछ ऐसे Elements होते हैं जो आपको पढ़ाई में Concentrate नहीं करने देते और आपको इन एलिमेंट्स को पहचानना होता है और धीरे-धीरे खुद को इन से बचाना होता है आइए सबसे पहले इन एलिमेंट्स के बारे में जानने का प्रयास करते हैं

पढ़ाई में बाधा डालने वाले कारक

दोस्तों पहले यह जान लेते हैं कि आपकी पढ़ाई में कौन कौन से कारक बाधा डालते हैं हम आपको नीचे तीन ऐसे एलिमेंट के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आपको पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करते हैं

1. Mind / Thinking Issue

आप कितनी भी अच्छी तरीके से पढ़ाई करते हैं इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण Element है आपका मन /Mind जब भी आप पढ़ने बैठते हैं तो सबसे पहले आपका मन आपको रोकता है जैसे कि

  •  सुबह जल्दी उठकर पढ़ लूंगा
  •  रात को पढ़ लूंगा लेट तक
  •  अभी तो बहुत दिन बाकी हैं बाद में पढ़ लूंगा
  •  कोई भी नहीं पड़ रहा है मैं भी बाद में पढ़ लूंगा
  •  एक रात में सब कर लूंगा

यह सभी विचार आपके नहीं है यह आपके मन के हैं जो आपको रोकने के लिए आपके सामने रहता है यदि किसी तरह आप पढ़ने बैठ भी जाएं तो मन अपनी पूरी ताकत लगा देता है और आपको उठाने के लिए जैसे कि

  •  पहले कुछ खा लूं फिर खाने के बाद पढ़ लूंगा
  •  अभी कुछ समझ नहीं आ रहा बाद में पढ़ूंगा
  •  बाद में Fresh Mind से पढ़ लूंगा
  •  सही Study Material नहीं है मेरे पास कैसे पढ़ूं
  •  पहले सभी कामों से फ्री हो जाता हूं फिर आराम से पढ़ लूंगा

यदि आप अपने मन को Control कर ले तो आप आराम से जितनी देर चाहे उतनी देर तक पढ़ सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अभ्यास करना होगा आपका मन जब भी कोई ऐसा बहाने बनाए तो आपको उसे रोकना होगा और खुद को पढ़ाई में लगाना होगा

2. स्टडी करने का गलत तरीका / Wrong Way To Study

दूसरा जो आपकी Study को Effect करने वाला Element होता है वह यह होता है कि आप किस तरह से पढ़ाई करते हैं ज्यादातर Students रत्ने में विश्वास रखते हैं वह यह नहीं समझते कि रत्ने से सिर्फ कुछ ही देर तक याद रहेगा लेकिन यदि आप टॉपिक को समझ लेंगे तो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे

साथ ही Students सिर्फ Exam Time में पढ़ते हैं और एक दिन में ही सब कुछ याद कर लेना चाहते हैं ऐसा करके वह Self का दिमाग खुद खराब करते हैं और ऐसा करने से कुछ भी हासिल नहीं होता है यह एग्जाम के लिए तैयारी करने का सबसे बुरा तरीका होता है मैंने जो आपको यह दोनों तरीके बताए हैं आपको इनसे बचना चाहिए

3. समय और स्थान / Time and Place

कुछ Students रात को लेट तक पढ़ने की कोशिश करते हैं लेकिन वह कुछ कम Study Gain कर पाते हैं क्योंकि रात को दिमाग इतना Fresh नहीं होता है जितना जब आप सुबह उठते हैं उस वक्त होता है पढ़ाई के लिए यह जरूरी है कि जहां आप पढ़ रहे हैं वहां शोरगुल ना हो यदि आप ऐसे वातावरण में पढ़ाई करेंगे तो आपका समय भी बर्बाद होगा और आपको कुछ समझ में भी नहीं आएगा यह तीन Important Study Elements है जो आपको पढ़ाई में बाधा डालते हैं आइए अब मैं आपको कुछ ऐसी Study Tips देना चाहता हूं जिससे आप अपनी पढ़ाई को Improve कर सकते हैं

Important Study Tips And Tricks

चलिए जानते हैं कुछ Study Tips के बारे में जो आपको Study करने में मदद करेंगे यदि आप Study करने के लिए बेहतर तरीके जानने चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बेहतर तरीके से स्टडी कर पाएंगे

1. हर दिन पढ़ाई करें / Study Every Day

जैसा कि आप जानते हैं “Practice Makes Perfect” यदि आप हर दिन पढ़ाई करेंगे तो आपको पढ़ाई बोझ नहीं लगेगी और आपकी पढ़ाई करने की आदत भी बन जाएगी और धीरे-धीरे आप बड़े बड़े Topics को भी बहुत जल्दी से आसानी से समझ सकेंगे यदि आप हर दिन पढ़ाई करेंगे तो आपको सभी चीजें याद रहेंगी इससे आपका Confidence Level भी बढ़ेगा और आप Exams के Time भी नहीं घबराएंगे

2. शांत जगह और रोशनी वाली जगह पर पढ़ाई करें / Study in a Quiet and Well-lit Place

यदि आपके आसपास का माहौल शांत है तो आप आसानी से अपनी पढ़ाई मैं Consentrade कर सकते हैं यदि आपके पास का माहौल शांत नहीं है तो आप सही ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे इसलिए आप को शांत माहौल ढूंढना होगा यदि आप घर में ढंग से नहीं पढ़ पा रहे हैं तो आप लाइब्रेरी / Library में भी जा सकते हैं कोशिश करें कि आप Morning में जल्दी उठकर पड़े क्योंकि उस समय सब शांत माहौल रहता है

कुछ Students खुद को कमरे में बंद कर लेते हैं और फिर पढ़ने की कोशिश करते हैं ऐसा करना बिल्कुल गलत है क्योंकि आपको खुले में सूरज की रोशनी वाले वातावरण में पढ़ना चाहिए खुले वातावरण में आपके दिमाग को ऑक्सीजन आराम से मिलती है इससे आपका दिमाग फ्रेश रहता है

3. Active Learner 

ज्यादातर Students अपने Topic को सिर्फ पढ़ते हैं उसको अपनी दिमाग तक पहुंचाने के लिए कोई Activity नहीं करते हैं ऐसे में आप अपना टाइम खराब कर सकते हैं आपको पढ़ाई के समय Active रहना चाहिए Active Learner र्बनने के लिए Important Line है उसको आप Underline कर सकते हैं या पढ़ते समय Notes बना सकते हैं Active Learner बनने का सबसे अच्छा तरीका खुद पढ़ कर किसी दूसरे Students को पढ़ाना है ऐसा करने से आपको Topic Review भी हो जाते हैं और Active Learner बनने का एक तरीका यह और है कि आप Topic को सबके साथ डिस्कस कर सकते हैं ऐसा करने से यदि आप कोई Points छोड़ रहे हैं तो वह आप की पकड़ में आ जाता है

4. थोड़ा-थोड़ा Study करें

एक बार में बहुत सारा पढ़ने की कोशिश ना करें अपने Study Material को कुछ हिस्सों में बांट कर रखें और फिर एक समय सीमा पर थोड़ा-थोड़ा पढ़ते रहें ऐसा करने से आपका Confidence Level बढ़ेगा और आप हर Topic को आसानी से समझ पाएंगे

5. Topic समझने का प्रयास करें

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया यदि आप Topic को रखेंगे तो कुछ समझ नहीं आएगा बाद में आप उसे भूल जाएंगे लेकिन यदि आप उस टॉपिक को समझ लेते हैं तो उसे कभी नहीं भूल पाते हैं हमेशा यही प्रयास करें कि पहले टॉपिक को समझे फिर उसको Important Points को Memorymize कर ले

6. हंसते रहें

हमेशा प्रसन्न रहें जब आप प्रसन्न होते हैं तो आपका दिमाग भी फ्रेश रहता है और चीजों को जल्दी कैच करता है प्रसन्न रहने से आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है वह अपने आप को नकारात्मक लोगों से बचाएं और सकारात्मक लोगों के साथ संबंध बनाए

Read More…

निष्कर्ष- हमने आपको Study Tips के बारे में जानकारी दी है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई है जानकारी बेहद पसंद आई होगी ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी जानने के लिए हमारे Blog पर बने रहें तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *