आज का दौर Digital का दौर है। अब सब कुछ धीरे -धीरे Online होते जा रहा है। और हम Online Payment की बात करे तो हमारे पास बहुत सारे Online Payment करने के लिए Sources है पर उनके लिए हमें अलग से भी शुल्क देना पड़ता है। आज का हमारा Topic Online Payments का है और आज हम इसी के बारे में बात करेंगे की UPI क्या है ? UPI का Full Form क्या है ? UPI कैसे काम करता है ? UPI से क्या लाभ है ? UPI कैसे Register करते है ?
UPI Online Payment करने का Best Platform है। हम UPI की मदद से बिना कोई अन्य शुल्क दिये हुए हर महीना अधिकतम 1 लाख रूपये तक की राशि को किसी बैंक खाते या UPI User को भेज सकते है। पहले हमें अगर किसी के खाते में पैसा भेजना होता था तो बैंक में जाकर लाइन लगाना पड़ता था। लाइन लगाने के साथ साथ हमे बैंक के समय अनुसार पहुंचना भी पड़ता था और कागजी करवाई भी करना पड़ता था। कभी कभी बैंक बंद रहता है और हमें कही पैसा भेजना बहुत जरुरी होता है तो हम सहज जान सेवा केंद्र या CSP Point पर जाकर पैसा भेजते है पर उसके लिए हमें प्रति हजार रूपए के Transaction पर कुछ अलग से भी शुल्क देना पड़ता है। पर UPI Payment System के आ जाने के बाद हमारी यह समस्या ख़त्म हो गयी है।
Table of Contents
UPI क्या है ? what Is UPI In Hindi
अब हम UPI Payment System के जरिये कही भी किसी के भी खाते में कभी भी पैसा भेज सकते है। और इसके लिए हमे अलग से कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता है। जितना आप पैसा भेजेंगे उतना ही आपके खाते से पैसा कटेगा। और साथ ही साथ इसमें कोई समय का पाबन्दी नहीं ही आप जब चाहे तब किसी को भी पैसा भेज सकते है। यह सेवा 24 Hour खुला रहता है। अगर आप Smartphone User है तो आप एक बार UPI को Register करके अपना UPI Id बना लेते है तो इस सेवा का लाभ उठा सकते है।
आपको को भी बार बार कही पैसा भेजने के लिए अलग से शुल्क देना पड़ता है या बैंक में जाकर लाइन लगाना पड़ता है और आप चाहते है की आपको अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़े तो आप हमारे इस Blog Post UPI क्या है ? UPI का Full Form क्या है ? UPI register कैसे करे ? UPI से फायदा ? को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है की आप UPI से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेंगे। अगर आपके पास Smartphone है और Internet के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते है तो इस पोस्ट की मदद से आप बहुत ही आसानी से UPI के बारे में जान भी जायेंगे और UPI Register करना और UPI transaction करना भी सिख जायेंगे तो चलिए शुरू करते है।
UPI का full Form | UPI Full Form In Hindi –
UPI का Full Form “Unified Payment Interface” यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस है। जिसका हिंदी Meaning “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस है। UPI Payment की शुरुवात 2015 में हुई और UPI Payment System NPCI (National Payments Corporations Of India ) के द्वारा शुरू की गयी और यह इसके माध्यम से ही काम भी करता है। जितने भी UPI transaction होते है सभी Transaction पर NPCI नजर रखती है।
UPI Transaction पूरी तरह से Secure होता है। आपके इजाजत के बिना कोई भी आपके खाते से पैसा भेज नहीं सकता है। हर Transaction के पहले आपको UPI पिन डालना पड़ेगा जो की UPI Id Register करते समय बनाया जाता है। तभी आपका Transaction Success होगा। आप UPI के मदद से हर प्रकार के Transaction ,Bill Payments ,Online Payment ,Movies Ticket ,Train Ticket सभी प्रकार के Bill Payment कर सकते है। और इसके लिए आपको अलग से किसी प्रकार का अन्य शुल्क नहीं देना पड़ेगा। UPI Payment करने के लिए आपको अपना Bank Account UPI से Link करना पड़ेगा। अपना बैंक खाता UPI से लिंक करने के लिए आप Google play Store से UPI App ( Bhim UPI , Phone pe , Google pe ) को बहुत ही आसानी से Download कर सकते है।
UPI ID बनाने के लिए Documents –
UPI Id बनाने के लिए आपके पास किसी बैंक में खाता होना चाहिए। साथ ही साथ जिस बैंक में आप का खाता है उस Account का Atm Card भी होना चाहिए। और जो मोबाइल नंबर आपके खाते में लिंक किया गया है। वह सिम कार्ड भी आप जिस मोबाइल में UPI Register कर रहे है उसमे लगा होना चाहिए तभी आप UPI Id बना पाएंगे। UPI Transaction करने के लिए आपका बैंक खाते में लिंक किया गया मोबाइल नंबर आपके Mobile Device में लगा होना चाहिए तभी आप कोई भी Transaction कर पाएंगे या अपना Account Information चेक कर पाएंगे। और अगर एक बार आपने UPI Id बना लिया उसके बाद अगर आपने सिम कार्ड को बाहर निकाल दिया तो आपका मोबाइल Deregister हो जायेगा। UPI को फिर से उपयोग करने के लिए अपने मोबाइल Device को Verify करना पड़ेगा। आप अपने मोबाइल Device को OTP के माधयम से Verify कर सकते है।
UPI ID कैसे बनाये | How To Create UPI ID?
- UPI ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको UPI Supported App (Phone Pe ,Google Pe ,Bhim UPI ) को गूगल प्ले स्टोर Download करना होगा।
- Download हो जाने के बाद Install होने तक इंतज़ार करे।
- जैसे की मान लेते है की आपने UPI Id बनाने के लिए Phone Pe को Download किया है तो।
- आप Phone Pe को Open करे।
- फ़ोन पे खोलने के बाद आपको मोबाइल नंबर Enter करने का Option आएगा।
- आप यहाँ अपना मोबाइल नंबर Enter कीजिये जो आपके बैंक खाते से लिंक हो और जिस मोबाइल से Register कर रहे है ,इसी में लगा भी हो।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद Allow Button को दबा कर Proceed Button पर Click कर दे।
- Proceed Button पर Click करते ही आपके नंबर पर एक OTP मैसेज के माध्यम से आएगा और वह Auto Fill भी हो जायेगा और आपके सामने फ़ोन पे का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- अब आपको यहाँ ADD BANK Account पर Click करना है।
- उसपे Click करने के बाद आपको अपना बैंक का नाम select करना पड़ेगा।
- आप Search List में से अपना बैंक का नाम चुन सकते है।
- आप जैसे ही अपने बैंक का नाम Select करियेगा। वैसे ही आपके सामने आपके Atm Card का Details भरने का Option आएगा। आप उसे भर दीजिये।
- यहाँ पर आपको अपने Atm Card के अंतिम के आखिरी 6 अंक डालने होंगे।
- उसके बाद अपने atm कार्ड का Expiry Date डालना होगा।
- वैसे तो सभी बैंको एटीएम कार्ड पर एटीएम की समाप्ति की तारीख लिखी रहती है। अगर आपके एटीएम कार्ड पर Expiry Date नहीं दिया हो तो कोई बात नहीं आप 01 /49 डाल के Proceed Button पर Click कर दे।
- Proceed Button पर Click करते ही आपके मोबाइल नंबर पे OTP जाएगा उसे Enter कर दे।
- OTP डालने के बाद आपके सामने UPI Pin सेट करने का Option आएगा।
- आप वहा अपने हिसाब से कोई Pin सेट कर लीजिये जो आपको याद रहे भूले नहीं।
- क्योकि जब भी आप अपने Account का Balance या कही कोई Transaction करेंगे तो उस पिन की जरुरत पड़ेगी।
- उस पिन के बिना आप कही पैसा नहीं भेज सकते है। और अगर 3 बार से ज्यादा आपने गलत पिन दाल दिया तो आपका Account 24 घंटा के लिए Block भी हो जायेगा।
- ये सब Process पूरा करने के बाद आपको एक UPI Id मिल जायेगा। जिस से आप किसी को पैसा भेज सकते है या उस पर किसी से पैसा मंगा सकते है। जैसे – आपका मोबाइल नंबर @upi
UPI से लाभ | Benefits Of UPI Payment –
UPI Payments से हमें बहुत सारा लाभ है। पर उनमे जो मुख्य है हम निचे उनके बारे में जानेगे।
- UPI Payments हम कही से भी कर सकते है। इसके लिए हमें किसी बिशेष स्थान पर जाने की जरुरत नहीं पड़ती। हम घर बैठे भी पैसा भेज सकते है।
- UPI Payment हम बैंक जब बंद रहता है तब भी कर सकते है। UPI सेवा 24 Hour खुला रहता है।
- UPI Payments से Instant पैसा Transfer होता है।
- UPI से Payment करने पर हमें अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
- UPI से हम तरह के Payments कर सकते है – Bill Payments ,Online Booking ,Online Shoping ,Online Payment इत्यादि।
- अगर UPI से Payment करने के दौरान अगर कोई Payment फेल हो जाता है तो वह पैसा आपके खाते में 24 Hour के अंदर Credit भी हो जाता है।
- UPI Payment को हम पिन लगा कर और ज्यादा secure कर सकते है।
- हम UPI से किसी भी UPI User या उसके बैंक खाते में पैसा भेज व माँगा सकते है।
- हम online Payment का Request किसी और से या दोस्त से उसका UPI Id डालकर उस से कर सकते है।
UPI Supported Bank List | यूपीआई की सुबिधा देने वाली बैंको की सूची –
- Union Bank Of India
- State Bank Of India
- United Bank Of India
- Bank Of Maharashtra
- Bank of Baroda
- Punjab National Bank
- Kotak Mahindra Bank
- HDFC Bank
- Axis Bank
- ICICI Bank
- Federal Bank
- Vijaya Bank
- IDBI Bank
- Canara Bank
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
Also Read…
तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये हमारी पोस्ट ? अगर इस पोस्ट से आपका थोड़ा भी फायदा हुआ हो या Helpful साबित हुआ हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे Comment के जरिये बता सकते है। उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और इस पोस्ट से आपके UPI से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकरी मिली होगी।