November 4, 2024
Uttarakhand Migrant Registration Application | उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण

Uttarakhand Migrant Registration Application | उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog Sarkari Job Find CO में दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं यह जानकारी देने वाले हैं यदि आप कोविड-19 के तहत उत्तराखंड में यात्रा करना चाहते हैं या उत्तराखंड के बाहर यात्रा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण / Uttarakhand Migrate Registration Application करना पड़ेगा इस आर्टिकल में आज हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक चलिए जानते हैं उत्तराखंड में यात्रा करने के लिए Uttarakhand Migrate Registration Application कैसे तैयार करते हैं

उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण (Highlights)

Article उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण / Uttarakhand Migrate Registration Application
किसके द्वारा लांच की गयी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उद्देश्य प्रवासी लोगो को घर वापस लाना
लाभार्थी दूसरे राज्य में फंसे नागरिक
शुरू 30 अप्रैल 2020
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया
नार्मल यात्रा पास http://smartcitydehradun.uk.gov.in/
प्रवासी यात्रा पास यहां से बनायें http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php

 

दोस्तों जो लोग उत्तराखंड राज्य / Uttarakhand State में फंसे हैं या कोविड-19 के चलते उत्तराखंड राज्य से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो उनको उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन / Uttarakhand Migrate Registration Application करवाना अनिवार्य है हम आज आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी देंगे कि कैसे आप उत्तराखंड से बाहर जाने के लिए कोविड-19 के चलते कैसे आप अपने घर तक जा सकते हैं या अपने राज्य तक जा सकते हैं या अपने जिले तक जा सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको उत्तराखंड से बाहर जाने के लिए उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन / Uttarakhand Migrate Registration Application करना होगा चलिए आज आप विस्तार से समझते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े यदि आप उत्तराखंड में फंसे हैं या उत्तराखंड के किसी अन्य जिले में बसे हैं तो यहां से आप कैसे निकल पाएंगे और उसके लिए आपको कैसे उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन करना होगा

उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों यदि आप किसी राज्य में फंसे हैं या उत्तराखंड राज्य में फंसे हैं तो आपको उत्तराखंड प्रवासी यात्रा के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट / Documents चाहिए जिसकी मदद से आप रजिस्ट्रेशन / Registration कर सकते हैं उत्तराखंड में सभी प्रवासी यात्रियों के लिए निम्न प्रकार के Documents होना जरूरी है कृपया इन Documents को पूरा जरूर करें तभी आप उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन / Uttarakhand Migrate Registration Application के लिए Apply कर सकते हैं

  • आधार कार्ड / Aadhaar Card
  • उम्मीदवार का मूल पता प्रमाण पत्र / Candidate Address Proof
  • मोबाइल नंबर / Mobile Number
  • जहां फंसे है वहां का पता / Current Address 

दोस्तों यदि आप उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट होना जरूरी है यदि आपके पास इनमें से कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं है तो आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के हकदार नहीं होंगे इसके लिए आपको वहां के नजदीक चेयरमैन या ग्राम प्रधान से संपर्क करना होगा उस स्थिति में आपका उत्तराखंड प्रवासी यात्रा किया जाएगा

What is the guideline for Uttarakhand Overseas Citizens

दोस्तों उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के बाद जरूरी गाइडलाइंस क्या हैं हमने आपको नीचे विस्तार से समझाया है इसलिए इन जरूरी गाइडलाइंस को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें

  • प्रवासी नागरिको को पहले Online Registration करना होगा।
  • प्रवासी नागरिको के पास Documents के रूप में Aadhaar Number होनी चाहिए।
  • कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से घर नहीं जा सकता। सरकार द्वारा इस पर रोक लगाई गयी है।
  • Online Registration करने के बाद उम्मीदवार के द्वारा Register Mobile Number पर एक Otp भेजा जायेगा।
  • उत्तराखंड सरकार के निर्णय के बाद ही प्रवासी अपने घर जा पाएंगे।
  • प्रवासी अपने राज्य Covid 19 Test करवा के ही जायेंगे।
  • प्रवासी को घर जाते ही 14 दिन क्वारंटीन किया जायेगा।

How to make pass to come to Uttarakhand

यदि आप उत्तराखंड के निवासी है और आप किसी अन्य राज्य में फंसे हुए है तो हम आपको बताने जा रहे है की आप किस प्रकार आप उत्तराखंड प्रवासी यात्रा योजना में पंजीकरण कर सकते हो और अपने घर जा सकते है। आप हमारे दिए हुए स्टेस्प फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको REGISTRATION OF MIGRANTS AND OTHERS FOR TRAVELLING TO UTTARAKHAND की Official Website पर जाना होगा।
  • आपकी Laptop Screen / Computer Screen पर एक Home Page खुल जायेगा। Home Page पर आपको प्रवासी यात्रा हेतु पंजीकरण Covid -19 पर Click करना होगा।
  • प्रवासी यात्रा पर Click करते ही आपके सामने Application Form खुल जायेगा।

उत्तराखंड प्रवासी यात्रा Pass Application Form

Step 1- Personal Information

  1. पंजीकरण किसके द्वारा क्या जा रहा है – आपके द्वारा या किसी और के द्वारा
  •  Self
  •   Local Contact
  1. घोषणा – कोरोना के लक्षण है या नहीं।
  2. Category का चयन करना होगा।
  3. यात्रा करने वाले व्यक्ति की Age।
  4. यात्रा करने वाले ब्यक्ति का नाम।
  5. यात्रा करने वाले व्यक्ति का लिंग
  6. यात्रा करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर।
  7. आधार कार्ड नंबर
  8. अन्य पहचान पत्र संख्या
  9. इस विकल्प पर टिक का निशान लगाएं – मैं अपने आधार कार्ड को सत्यापन करने के उद्देश्य से अपनी सहमति देता हूँ। (I hereby give my consent to use my Aadhar Card Number for verification purpose )
  10. आरोग्य सेतु एप्प में आपका स्टेटस।

Step 2- जहां आप अभी रह रहे है। उत्तराखंड से बाहर (Present Location -Outside Uttarakhand)

  • राज्य का नाम
  • जिला का नाम
  • शहर का नाम
  • परिवार के सदस्यो की संख्या जो आपके साथ उत्तराखंड आना चाहते है। no of family members staying with you & want to come back to Uttarakhand
  • Mode of Travel (यात्रा का तरीका)

Step 3- परिवार के सदस्यों की जानकारी व् उत्तराखंड में पता (Family Member Details – Address in Uttarakhand )

  • District Name
  • Tehsil / Taluk / Mandal Name
  • Village/Ward Name
  • Address

Step 4- उत्तराखंड में किस व्यक्ति को सम्पर्क करोगे (Contact Person in Uttarakhand)

  • Name of person
  • Mobile number of person )

Step 5- घोषणा पर टिक का निशान लगाएं –

  • मैं घोषणा करता हूँ की मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी सही है और मेरे ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ है।  I declare that the information provided by me is accurate and to the best of my knowledge.
  • मुझे पता है जब मै यात्रा के बाद उत्तराखंड वापस आऊंगा तो मुझे अनिवार्य १४ दिनों के लिए क्वारिनटिन से गुजरना पड़ सकता है।  I am aware that when I travel back to Uttarakhand I may have to undergo a mandatory 14 days Quarantine.

यदि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी गलत पायी जाती है तो महामारी अधिनियम या आपदा प्रबंधन में कार्यवाही की जा सकती है।  If information is found false action may be taken in Epidemic act or disaster management act.

निष्कर्ष-  दोस्तों यदि आप उत्तराखंड यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो हमने आपको संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी है यदि आपको हमारे द्वारा आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इस आर्टिकल को ज्यादा ज्यादा शेयर करें

Read More…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *