April 24, 2024
वृद्धावस्था पेंशन योजना | Vrddhaavastha Pension Scheme (UP)

वृद्धावस्था पेंशन योजना | Vrddhaavastha Pension Scheme (UP)

Vrddhaavastha Pension Scheme (UP) 2022

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog Sarkari Jobs Find co में दोस्तों आज हम आपको वृद्धावस्था पेंशन / Vrddhaavastha Pension के बारे में जानकारी देने वाले हैं जैसा कि आप जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्ग लोगों के लिए व महिलाओं के लिए एक विशेष योजना लेकर आया है जिसे हम “वृद्धा पेंशन योजना” के नाम से जानते हैं यह योजना का लाभ लोगों को मिलेगा जो लोग 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं तथा अपना दैनिक जीवन बुढ़ापे में बिता रहे हैं

उन सभी पुरुषों, महिलाओं के लिए यह योजना एक वरदान साबित हो रही है क्योंकि बढ़ती महंगाई के चलते परिवार का पालन पोषण करना एक बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है ऐसे में कुछ युवा पीढ़ी अपने मां-बाप को एक बोझ समझकर छोड़ देती है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई है योजना एक वरदान से कम नहीं है माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यह योजना पारित की गई तथा सभी बुजुर्ग महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश / Uttar pradesh में निवास करते हैं और आपके परिवार में बुजुर्ग महिला या पुरुष हैं तो आप भी उनके लिए वृद्धावस्था पेंशन / Old Age Pension लगवा सकते हैं यह आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं हम आज आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन / Vrddhaavastha Pension Yojana Online Apply के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे और साथ में यह भी जानेंगे की वृद्धावस्था पेंशन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होने चाहिए और वृद्धावस्था पेंशन के लिए जरूरी पात्रता क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना बुजुर्ग महिला व पुरुषों के लिए लागू की गई जिसकी उम्र सीमा 60 वर्ष से अधिक है और इस योजना के तहत बुजुर्ग महिला व पुरुष को ₹500 मासिक किस्त के रूप में दिया जाएगा और कुल मिलाकर ₹6000 वार्षिक आर्थिक सहायता के लिए दिए जाएंगे चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में कुछ जरूरी हाइलाइट्स

वृद्धावस्था पेंशन योजना / Vrddhaavastha Pension Yojana (Highlights)

योजना का नाम

वृद्धावस्था पेंशन योजना

योजना का राज्य

उत्तर प्रदेश राज्य

किसके द्वारा योजना लागू की गई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

योजना के तहत दी जाने वाली राशि

6000 वार्षिक आर्थिक सहायता

योजना की ऑफिशियल वेबसाइट

https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx

लिखा गया लेख

https://sarkarijobsfind.co

 

हमने आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना / Vrddhaavastha Pension Yojana के लिए जरूरी हाईलाइट के बारे में जानकारी दी है चलिए जानते हैं यदि आप वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स कौन-कौन से होनी चाहिए चलिए विस्तार से समझते हैं

वृद्धावस्था पेंशन योजना / Vrddhaavastha Pension Yojana Important Documents

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य / Uttar Pradesh State में निवास करते हैं और आपके परिवार में बुजुर्ग महिला या पुरुष रहते हैं चाहे वह आपके पिता हो या आपके दादा-दादी हो यदि आप उनके लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है जो हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं

यदि आप भी वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए पात्र हैं तो आपको इस योजना का लाभ तुरंत उठाना चाहिए क्योंकि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार / Uttar Pradesh Government ने उन्हीं लोगों के लिए प्रसारित की है जो लोग 60 की उम्र पार कर चुके हैं और अपना दैनिक जीवन बुढ़ापे के साथ बिता रहे हैं ऐसे में यह योजना उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो जाती है चलिए जानते हैं वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होने चाहिए

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर ( नोट– यह मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक होना चाहिए)
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • कलर फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र

दोस्तों यदि आप वृद्धावस्था पेंशन योजना / Vrddhaavastha Pension Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हमने आपको ऊपर जरूरी दस्तावेज की जानकारी दी है यदि आपके पास इनमें से कोई जरूरी दस्तावेज नहीं है तो कृपया उस दस्तावेज को जल्दी से बना ले और वृद्धावस्था पेंशन योजना / Vrddhaavastha Pension Yojana के लिए तुरंत आवेदन करें

वृद्धावस्था पेंशन योजना / Vrddhaavastha Pension Yojana Eligibility & Criteria

दोस्तों यदि आप वृद्धावस्था पेंशन योजना / Vrddhaavastha Pension Yojana के लिए Apply करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पात्र होना बहुत जरूरी है हमने आपको कुछ इस योजना के बारे में Eligibility & Criteria के बारे में जानकारी दी है यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

  आयु   न्यूनतम 60, अधिकतम 150
  आय   ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460
  पेंशन   यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है
  मासिक अनुदान की       धनराशि   Rs 500

 

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए Online Apply

Step 1. सबसे पहले आपको इस वृद्धावस्था पेंशन योजना की Official Website को Open कर लेना है

Step 2. अब Official Website Open होने के बाद आपको Home Page पर “ऑनलाइन आवेदन करें” का लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है

Step 3. अब आपके सामने एक Form Open हो जाएगा जहां पर आपको अपनी जानकारी देनी है जैसे

व्यक्तिगत विवरण

बैंक का विवरण

आय का विवरण

दस्तावेज़(Document) अपलोड करें

  • जनपद / District 
  • निवासी / Resident
  • तहसील / Tehsil
  • आवेदक का नाम / Name of Applicant
  • लिंग / Gender
  • जन्म तिथि / Date of Birth
  • पिता / पति का नाम / Father/Husband Name
  • श्रेणी / Category
  • (मोबाइल न०) / Mobile No
  • पूरा पता / Complete Address
  • बैंक का नाम / Name of Bank
  • बैंक शाखा का नाम
  • खाता संख्या/Account No
  • खाता संख्या दुबारा दर्ज करे /Confirm Account No
  • आई0 एफ0 एस0 कोड/ IFSC Code
  • Income Application No
  • Income Certificate No
  • Upload passport size colour photograph
  • Upload Date of Birth/Age certificate

 

यह सभी जानकारी फॉर्म में फील करने के बाद आपको नेक्स्ट स्टेप की तरफ जाना है

Step 4. जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको Declaration tick करना है और Form को सबमिट कर देना है

Read More…

निष्कर्ष-  दोस्तों हमने आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है और आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है यह भी आपको बताया है आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से संतुष्ट होंगे यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके साथ-साथ दूसरे लोगों को भी मदद मिल सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में अब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *