Table of Contents
Delhi Free Bijli Yojana 2022
जैसा कि दोस्त आप जानते हैं हम आप के लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई नई-नई जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों इन सरकारी योजनाओं के अंतर्गत देश के समुचित विकास के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को आरंभ किया गया है एक ऐसी ही योजना की जानकारी हम आपको देने वाले हैं जिसका नाम दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 है इस योजना के अंतर्गत दिल्ली राज्य / Delhi State में निवास करने वाली जनता को बिजली का बिल देने की अब कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली सरकार के द्वारा राज्य के सभी परिवारों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 के अंतर्गत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा वर्ष 2015 में सत्ता में आने के पश्चात बढ़ती बिजली के दाम की समस्याओं को देखते हुए इस समस्या को दूर करने का निर्णय लिया गया पहले 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने पर 2 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाता था बाद में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर दिल्ली के लोगों को 100 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती थी लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस योजना में संशोधन करते हुए अब दिल्ली फ्री बिजली योजना के अंतर्गत बिजली का 200 यूनिट तक का बिल माफ अर्थात फ्री कर दिया है तथा इसके अतिरिक्त दिल्ली के जो लोग 201 से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली का उपयोग करते हैं तो उन्हें बिजली के बिल में 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली के परिवारों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है।
Delhi Free Bijli Yojana Subsidy
दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 के अंतर्गत 5 मई 2022 को दिल्ली की कैबिनेट बैठक में विभिन्न प्रकार के बड़े फैसले लिए गए हैं इसी में से एक दिल्ली फ्री बिजली योजना के अंतर्गत फैसला लिया गया है। दिल्ली राज्य में निवास करने वाली जनता को दिल्ली सरकार या विकल्प दे रही है कि मैं विधि सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं या नहीं 1 अक्टूबर 2022 से बिजली में सब्सिडी प्राप्त करने का विकल्प नागरिकों को प्रदान किया जाएगा जो यह सब्सिडी सभी नागरिकों को प्रदान की जाती थी अब इस योजना को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा 2015 में लागू किया गया था इस योजना के अंतर्गत 200 यूनिट तक के बिल पर सब्सिडी प्रदान की जाती है तथा उपभोक्ता 200 यूनिट तक के बिजली का उपयोग करता है तो उसको बिजली के बिल में 50% की सब्सिडी प्रदान की जाती है। मैंने दिल्ली के नागरिकों का सेक्शन नोट 2 किलो वाट सकता होता था तथा उन्हें प्रतिमाह 125रुपये प्रति किलो वाट के दर से चार्ज देना पड़ता था लेकिन आप सभी लोगों को 20 रुपये प्रति किलो वाट के हिसाब से चार्ज देना होता है सभी को मिलाकर 244 रुपये तक की बचत होती है तथा 3 किलो वाट 313 रूपिए की बचत होगी।
Delhi Free Bijli Yojana Bill on Electricity Consumption
दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 के अंतर्गत दिल्ली के जो लोग पहले 200 यूनिट तक बिजली खर्च करके 622 रुपये का बिजली का बिल का भुगतान करते थे किंतु अब 200 यूनिट का बिल बिल्कुल फ्री कर दिया गया है इसी प्रकार पहले लोग 250 यूनिट पर 800 रुपये का बिजली का बिल देते थे लेकिन अब सिर्फ 252 रुपये देने होते हैं तथा 308 बिजली के खर्च पर 971 रुपये देने होते थे लेकिन अब 526 रुपये देने होते हैं इसी तरह 400 यूनिट बिजली खर्च करने पर 1320 रूपये बिल देना होता था अब 1075 का बिजली का बिल देना होगा, अब दिल्ली सरकार की इस योजना के अंतर्गत बिजली के बिल में काफी कमी आएगी और दिल्ली के लोगों को राहत मिलेगी।
Delhi Free Bijli Yojana Eligibility
- दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जो दिल्ली के स्थाई निवासी होंगे।
- दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 के अंतर्गत दिल्ली के सभी वर्गों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 के अंतर्गत बिजली का उपयोग 400 यूनिट तक का होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के सभी परिवारों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने इस योजना में किसी भी तरह की का कोई आरक्षण नहीं रखा गया है।
- इस योजना का लाभ केवल दिल्ली के स्थाई निवासियों को ही दिया जाएगा।
- दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 के अंतर्गत यदि 200 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग उपभोक्ता करते हैं उसी हिसाब या अन्य दर से बिजली का बिल लिया जाएगा।
Delhi Free Bijli Yojana Required Documents
- आधार कार्ड / Aadhar card
- राशन कार्ड / Ration card
- पहचान पत्र / identity card
- निवास प्रमाण पत्र / Address proof
- मोबाइल नंबर / mobile number
- पुराना बिजली बिल / old electricity bill
How To Apply Delhi Free Bijli Yojana
दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 के अंतर्गत यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बिजली विभाग जाना होगा। तथा बिजली विभाग में जाने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म लेकर भरना होता है आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा करना होगा तथा आपके दस्तावेज आपके घर में कितने यूनिट बिजली की खपत या कितना उपयोग है इसका सत्यापन करने के पश्चात आप इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तथा अन्य जानकारी भी आपको बिजली विभाग के द्वारा प्रदान कर दी जाएगी।
Read More…
Delhi Free Bijli Yojana Conclusion
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली फ्री बिजली योजना / Delhi Free Bijli Yojana 2022 की संपूर्ण जानकारी दे दी है दोस्तों इस योजना के अंतर्गत दिल्ली राज्य में निवास करने वाली जनता को 200 यूनिट बिजली प्रति माह के हिसाब से मुफ्त दी जा रही है यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने बिजली विभाग से संपर्क करना होगा यदि इस योजना के अंतर्गत आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। जय हिंद
Why not make the form to be filled public by advertisement or alternatively it should be available on BSES Website so that public can submit eon line.
Mera 1 miter laga huaa h mujhe dusra Lagwana h lag nahi raha h 2 femlee rahti h 3
Baar apply Kiya h rejected kar dete h 99585 82634
Par peleez bataye
Mera 1 miter laga huaa h mujhe dusra Lagwana h lag nahi raha h 2 femlee rahti h 3
Baar apply Kiya h rejected kar dete h 99585 82634
Par peleez bataye