October 9, 2024
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? Network Marketing Kya Hai?

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? Network Marketing Kya Hai?

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं? How to Earn Money Network Marketing?

अगर आप यह है जानना चाहते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें l इस आर्टिकल में आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में अच्छी तरह से शमन समझ पाएंगे l
आज के समय में इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं l इन तरीकों में से एक नेटवर्क मार्केटिंग भी है कोई भी व्यक्ति जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है वह इसका सदुपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकता है और इससे लाखों रुपए तक कमा सकता हैं l
इस आर्टिकल में नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? और इससे कैसे पैसे कमाए जाते हैं ? सब कुछ बताया जाएगा l
कृपया करके इसे अंत तक अवश्य पढ़ें l

नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing):-

नेटवर्क मार्केटिंग किसी भी वस्तु, सेवा और उत्पाद को कंपनी द्वारा सीधे उपभोक्ता (ग्राहक ) तक पहुंचाने का एक माध्यम है जिसमें ग्राहक कंपनी से सीधा जुड़ता है और प्रोडक्ट को खरीदता है जिससे कंपनी द्वारा ग्राहक को कुछ फायदे मिलते हैं l
जैसे:- प्रोडक्ट पर डिस्काउंट, कैशबैक और अच्छी क्वालिटी के उत्पाद हो सकते हैं l
इसमें बहुत सारे लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं l
इसलिए इसे “मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi Level Marketing)”भी कहा जाता है l 
नेटवर्क मार्केटिंग आज की दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है l
किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट करने के 2 तरीके होते हैं:- 
  1. ट्रेडीशनल मार्केटिंग (Traditional Marketing) l
  2. नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) l

1. ट्रेडिशनल मार्केटिंग (Traditional Marketing)

ट्रेडिशनल मार्केटिंग में कंपनी प्रोडक्ट को ग्राहक (customer) तक पहुंचाने के लिए बहुत से लोगों की मदद लेती है l
जैसे:- डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, एजेंट और रिटेलर 
आदि l और इस प्रकार की मार्केटिंग में कंपनी अपने टर्नओवर का एक बहुत बड़ा हिस्सा एडवरटाइजिंग मैं लगाती है और फिर ग्राहक तक उस प्रोडक्ट को पहुंच जाती है l

2. नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)

नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को सीधा ग्राहक तक पहुंचाती है और बेनिफिट्स (Benefits) का बहुत बड़ा हिस्सा सीधे कस्टमर को देती है l
 
नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास (History of Network Marketing):-
नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत 1930 में अमेरिका के महान रसायनज्ञ Carl Rohnberg ने की और भारत में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत 1995 से हुई और आज नेटवर्क मार्केटिंग पूरी दुनिया में बहुत तेजी से काम कर रही है l
 

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? और यह कैसे काम करता है?

नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से पॉइंट्स ध्यान में रखने चाहिए l
(Some Remembering points for Network Marketing)
1. बेचने की कला होनी चाहिए l
2. व्यवहार में कुशलता आवश्यक है l
3. टीम के साथ काम करने से अतिरिक्त पैसा कमाने का मौका भी मिलता है l
4. कस्टमर पर विश्वास बनाए रखें l
5. सफलता पाने के लिए धैर्य रखें l
6. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी सदस्य
बनाए l
7. मीटिंग्स, सेमिनार, और ट्रेनिंग को अवश्य ज्वाइन
करें l
8. कभी हार मत मानो l

Network Marketing kya hai? Network Marketing benefits

1. अतिरिक्त आमदनी (Extra Income)
संसार के प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह पार्ट टाइम जॉब करें l जिससे की वह अतिरिक्त आमदनी कमा सकें l
नेटवर्क मार्केटिंग extra income कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है l यहां पर व्यक्ति अपनी मनचाही इनकम कमा सकता है l
नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने से हमारा नजरिया बदल जाता है और हम किसी भी चीज को एक अलग नजरिए से देखना शुरू कर देते हैं l
2. समय प्रबंधन (Time Management)
संसार की सबसे महत्वपूर्ण चीज है:– समय l
और नेटवर्क मार्केटिंग में हम समय का सदुपयोग करना सीखते हैं l जिस टाइम को हम बेकार की चीजों
जैसे:- (टीवी, मोबाइल-फोन और गपशप) में व्यर्थ करते हैं उसी टाइम का सदुपयोग कैसे करना है यही हमें नेटवर्क मार्केटिंग सिखाती है l जिससे हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं क्योंकि एक महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का कहना है कहना है कि :- “हम अपने भविष्य को नहीं बदल सकते हैं लेकिन हम अपनी आदतों को बदल सकते हैं और यही बदली हुई आदतें हमारा भविष्य बदल देंगे” !  
 
3. बातचीत की कला का विकास (Speaking Skills growth):-
नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपने विचारों को दूसरों के सामने प्रभावपूर्ण तरीके से रखना और सामने वाले व्यक्ति को बातचीत के द्वारा प्रभावित करना भी सीखते हैं जो व्यक्ति के पूरे जीवन काम आता है l
4. व्यक्तित्व का विकास (Personal Growth):-
नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों के संपर्क में आकर आप बहुत कुछ सीखते हैं यहां पर जितने इफेक्टिव तरीके से पब्लिक स्पीकिंग सिखाई जाती है l वह पब्लिक स्पीकिंग  (Way of talking) आप बाहर लाखों रुपए देकर भी नहीं सीख सकते हैं टीम के साथ काम करने से हमारे अंदर लीडरशिप स्किल विकसित होती है l
5. निष्क्रिय आय (Passive Income):-
इनकम दो तरह की होती है:- सक्रिय आय और निष्क्रिय आय l
सक्रिय आय में तब तक पैसे आते हैं जब तक व्यक्ति काम करता रहता है और जब वह काम नहीं करता है तो पैसे नहीं आते हैं l

लेकिन निष्क्रिय आय में पैसे तब भी आते हैं जब आप कोई काम ना करें क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में जब एक बार Team बन जाती है तो पैसिव इनकम आनी शुरू हो जाती है चाहे आप काम करें या ना करें आपकी टीम काम करती है l मगर इनडायरेक्टली indirectly आपके लिए भी काम होता है l
6. दूसरों की मदद (Help to others):-
जब भी कोई नया व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल होता है तो पूरी टीम आगे बढ़ने में उसकी सहायता करती है l
जबकि बाहरी दुनिया लोग एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं l नेटवर्क मार्केटिंग में लोग एक-दूसरे की सफलता के लिए काम करते हैं l

नेटवर्क मार्केटिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required):-

  1. Pan Card Copy (self-attested)
  2. Colour Passport Size Photos
  3. Proof Identify:- Copy of Aadhar Card/           Passport/ Voter ID (self attested)
  4. Proof of Residence:-Electricity Bill/Gas       Connection copy (self-attested)

India’s top MLM companies

  • Oriflame
  • Herbalife
  • Amway
  • Mi LifeStyle Market
  • Avon
  • Vestige
  • Modicare
  • Unicity
  • RCM

FAQ

1. नेटवर्क मार्केटिंग में कितना पैसा कमा सकते हैं ? 
अगर बात करें नेटवर्क मार्केटिंग में मैक्सिमम पैसा कमाने की तो इसके लिए कोई लिमिट नहीं है यह डिपेंड करता है कि आप कंपनी के लिए कितने प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं l
जितना प्रोडक्ट आप सेल करवाएंगे उतना पैसा आपको मिलेगा l
2. उम्र की आजादी (No age limit):-
इस बिजनेस में आपकी उम्र कितनी भी क्यों ना हो आप बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसमें उम्र का कुछ भी  matter नहीं करता चाहे आप 25 वर्ष के हो या 75 वर्ष के हो
Also, Read…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *