Table of Contents
Government scheme 2022
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं कि हम सरकारी योजनाओं / Government Schemes से जुड़ी नई-नई जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं तो दोस्तों आज हम आपको प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना / Prime Minister Solar Panel Scheme क्या है की पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसा कि दोस्तों भारत सरकार / Indian government देश की तरक्की के लिए तथा देश को शक्तिशाली बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं / Schemes धरातल पर उतारती रहती है।
जिसका लाभ भारत की जनता को मिलता है और इन सरकारी योजनाओं का फायदा हमारे देश की जनता को सीधा मिल रहा है। जिससे देश तरक्की के रास्ते पर चल रहा है हमारे देश का युवा आज किसी के पीछे नहीं हैं इन योजनाओं ने देश को तरक्की प्रदान की है इन योजनाओं का धरातल पर अत्यधिक महत्व रहा है। शिक्षा / Education के क्षेत्र से लेकर गली मोहल्ला से लेकर रोजगार से लेकर सभी क्षेत्र मैं सरकारी योजनाओं / Government Schemes का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इन योजनाओं के आधार पर आज हमारे देश में अत्यधिक विकास एवं सुधार हुआ है।
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana
जैसा की दोस्तों क्या आप जानते है? बिजली/Lightning और ministry of renewables के अंतर्गत केंद्र सरकार ने Pradhan Mantri Solar Panel Yojana सुरु की है। प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना मुख्य रूप से किसानो की योजना है अर्थात किसानो की कमाई दो गुनी करने के उद्देश्य से किसानो को लाभ देना है। हमारे देश के प्रधानमंत्री के माध्यम से कुसुम योजना के दुवारा किसानो को दो प्रकार का लाभ दिया जायेगा। पहला डीजल सिंचाई पंप/Diesel Irrigation Pump की जगह सोलर पैनल/solar panels से चलने वाले सिचाई पंप/Irrigation pump का प्रयोग किया जायेगा । दूसरा सरकार द्वारा लगाये गए सोलर पैनल की बिजली को विभिन्न कंपनियों को बेचा जायेगा । जिससे किसान को सिचाई में लगने वाले डीजल का खर्च जीरो हो जायेगा और विभिन्न कंपनियों को बेचीं गई बिजली का पैसा भी किसानो की जेब में आएगा इससे किसानो को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री इस सोलर पैनल योजना/Prime Minister’s Solar Panel Scheme की शुरुआत 1 फ़रवरी 2020 को शुरू करने घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार/Indian government देश भर के 30 लाख से ज्यादा किसानो तक फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ पहुंचने जा रही है । कृषि/Agriculture के क्षेत्र में यह योजना किसी वरदान से काम नहीं होगी।कृषि के क्षेत्र में सब्सिडी/subsidy का बोझ कम कर के Distribute companies ,वित्तीय व्यवस्था और स्वास्थय को बेहतर बनाने पर्यतन करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानो को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% राशि देगी। इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री ने 2020 का बजट पारित करते हुए की है।जोकि किसानो के लिए बड़ी राहत की घोसणा भी है। इस योजना से देश के अन्न दाता को लाभ पहुंचेगा।
Purpose of Pradhan Mantri Solar Panel Yojana
दोस्तों यह योजना किसानो को दो प्रकार का लाभ देगी, जिसका लाभ अन्न दाता योजना में आवेदन बाद ले सकेंगे। प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ लेकर कर देश के किसान सशक्त/Strong, आत्मनिर्भर/self dependent, बनेगे जो एक आत्म निर्भर भारत का हिस्सा होंगे। प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के अन्तर्गत किसान अपने खेतो में सोलर पैनल लगाने के बाद ,उन सोलर पैनल से उत्पादित ऊर्जा/produced energy को बेच कर आत्म निर्भर भारत/India का निर्माण करेंगे।
एक वर्ष में एक मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट ऊर्जा प्रदान करेगा, जो की उत्पादित ऊर्जा कंपनी 30 पैसे पर यूनिट खरीदेगी। तथा सिचाई के लिए लगे हुए पंप को पेट्रोल डीजल से न चलकर प्राप्त ऊर्जा से चलेंगे। जिसके फलसवरूप डीजल में उपयोग किये जाने वाले धन की बचत होगी। और किसान आत्म निर्भर हो कर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेगा।
Documents for Pradhan Mantri Solar Panel Scheme Application
- Aadhar Card
- passport size photo
- mobile number
- Ration card
- khshra khatoni
- income certificate
- residence certificate
- bank account passbook
- voter id card
Kusum Solar Panel Yojana kya Hai?
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना को सुरु करने के लिए केंद्र सरकार ने 50 हज़ार करोड़ का बजट निर्धारित किया है। कुसुम योजना/Kusum Yojana का लाभ मिलने के बाद कुसुम योजना को किसान दो लाभ वाली योजना के नाम से जानते है , क्योकि दोस्तों इस योजना से दो प्रकार के लाभ मिलने वाले है। कुसुम सोलर पैनल योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020 तक देश में 3 करोड़ सिंचाई पम्पो को सौर ऊर्जा चलित पंप व्यवस्थित किया जाना है । Kusum Solar Panel Yojana के अंतर्गत पहले चरण में 17. 5 लाख सिचाई पंपो को सौर पैनल के माध्यम से चलाने की व्यवस्था की जायगी।ये योजना किसान के लिए किसी वरदान से काम नहीं होगी।
Prime Minister Solar Panel Registration
दोस्तों यदि आप भी आवेदन करने के इच्छुक है, प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना में तो आपको MNRE की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर दिए गए दिशा निर्देश को भली भांति पढ़ कर पालन करना होगा। सरकार ने Pradhan mantri Solar Panel Yojana में आवेदन हेतु कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। इस संबंध में दी गयी कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है । इच्छुक आवेदक को इंतजार करना होगा। राज्य सरकार/State government ने अभी इस विषय में कोई सुचना नहीं दी है। इस विषय में जैसे ही कोई भी सुचना प्राप्त होती है आपको MNRE की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी मिल जाएगी। सरकार के माधयम से योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन करने की कोई ऑफिशियली जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है।
Conclusion
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम सरकारी योजनाओं की सभी जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं आज हमने सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन तथा प्राइम मिनिस्टर सोलर पैनल योजना की पूरी जानकारी आपको दी है। यदि आपके मन मैं कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं।
Read More…
2 thoughts on “Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Kya Hai?”