April 26, 2024
Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2022

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2022 Online Apply

हेलो दोस्तों आज हम लेकर आए हैं आपके लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्रि योजना 2022 / Pradhan Mantri scholarship scheme 2022 यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित की गई है। इस लेख / Article के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि प्रधान मंत्री स्कॉलरशिप / Prime Minister Scholarship योजना क्या है? इस योजना का कौन-कौन लाभ उठा सकते हैं? इस योजना के उद्देश्य क्या है? इस योजना के लाभ क्या है? और प्रधानमंत्री छात्रवृत्रि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के बारे में।

दोस्तों हमारे देश में गरीबी वर्ग के परिवारों की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने छात्रवृत्ति योजना बनाई है। यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा लागू किया गया है। यह केंद्र सरकार की योजना है। हमारे देश के गरीबी के कारण छात्र अपनी फीस को जमा नहीं कर पाते हैं। तथा पुस्तके भी नही खरीद पाते है। जिससे कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। और इस योजना को सरकारी स्कूलों में लागू किया गया। इसमें प्रत्येक छात्र को 2500 और छात्रा को ₹3000 प्रति माह दिए जाएंगे। जो यह धनराशि 1 साल के लिए दिया जाएगा। इसमें छात्र को ₹30,000 तथा छात्रा को ₹35000 देने की घोषणा की है। इस योजना में 2000 छात्र को स्कॉलरशिप / Scholarship देना है। इसमे छात्रों को दिया जाएगा। जो सैनिक शहीद हो चुके है उनके बच्चों को दिया जाएगा और जो आतंक आतंकवादियों के बीच शहीद हो गए। CRPF सैनिकों के बच्चो को दिया जाएगा। जो शहीद पुलिसकर्मी  हो जाते हैं उनके बच्चों के लिए 25000 सो रुपए छात्र को ₹30000 छात्रा को मिलते हैं यह राशि प्रतिमाह मिलती रहती है। 

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2022 Highlite 

 

योजना का नाम / Scheme Name

प्रधानमंत्री छात्रवृत्रि योजना 2022 / PM scholarship scheme 2022

किसके द्वारा आरंभ की / Started by केंद्र सरकार
लाभार्थी / Beneficiary 12वी के छात्र, (शहीद CRPF सैनिकों, सैनिक शहीद, पुलिस कर्मी ) इन सब के बच्चो को 

उद्देश्य / Objective

विद्यार्थीयो को छात्रवृत्रि प्रदान करना 

वर्ष  / Year

2022 

आवेदन का प्रकार / Application Type

ऑनलाइन 

आधिकारिक वेबसाइट / Official website

www.scholarships.gov.in

 

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana Kya Hai?

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022 हमारे देश में प्रधानमंत्री द्वारा लागू किया गया था। यह केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री जी ने 2006 में शुरुआत की थी। इस योजना में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के लिए तथा अपने व्यय के लिए प्रोत्साहन किया गया है। सरकार ने ₹2500 लडको को तथा ₹3000 लड़कियों को दिया जाता रहा है। 1 वर्ष के लिए होता है। इस योजना में छात्रों को प्रधानमंत्री द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान करना है। इसमें 60% से ऊपर वाले विद्यार्थियों को यह लाभ प्रदान / Provide Benefits करते हैं। विद्यार्थी का मेरिट लिस्ट / Merit list में नाम आता है उसको स्कॉलरशिप / Scholarship दिया जाता है। इस में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों के लिए धनराशि दिया जाता है। जिसमें उनको भी 2500 से 3000 तक की धनराशि प्रदान की जाती है। इसमें विद्यार्थी किसी भी जाति / Caste को होना चाहिए। ये स्कॉलरशिप / Scholarship सब को मिलती है। इसके लिए विद्यार्थी को सरकारी पोर्टल / Government Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन / Online Application करना पड़ता है।

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana Uddeshya

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना / Prime Minister Scholarship Scheme के अंतर्गत सरकार का मुख्य उद्देश्य / Objective यह है कि प्रत्येक विद्यार्थी को लाभ पहुंचाना तथा। वह प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना उनके लिए भी है जो सेवानिवृत्त है। वह विद्यार्थि जिनके के  सेना में पिताजी शहीद हो जाने के बाद उनको छात्रवृत्ति / Scholarshipप्रदान की जाती है। इसमें विकलांग वर्ग / Handicapped Class के भी लोग सम्मिलित हैं। जो अपनी आर्थिक / Economic स्थिति को सुधार सके तथा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। और जिससे कि विद्यार्थी की शिक्षा बीच में ना रुकना सके इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना है। विद्यार्थी आत्मनिर्भर रहें।

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana Ke Laabh 

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार द्वारा छात्रवृति के लाभ दे रही है जो की निम्न लिखित है

  • सरकारी स्कूल / Government School का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • विद्यार्थी को ₹2500 से ₹3000 प्रतिमाह मिलता हैं।
  • छात्रवृति / Scholarship 1 साल के लिए मिलती है।
  • यह योजना प्रधानमंत्री / Prime Minister द्वारा दी जाती है।
  • आतंकी में शहीद हुए या सरकारी सेवा में शहीद हुए बच्चों को प्रोत्साहन दिया जाता है।
  • छात्रवृति विकलांग / Scholarship Handicapped बच्चों को भी मिलता है।
  • जो विद्यार्थी 12वो ने 65% अंक प्राप्त होते हैं उनको छात्रवृति / Scholarship प्रदान किया जाता है।
  • यह योजना विदेश / Abroad में पढ़ रहे बच्चों के लिए नहीं है।
  • योजना के अंतर्गत सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल / Online Portal खोला है।
  • योजना में 500 छात्रवृति / Scholarship जो की 250 लड़के तथा 250 लड़किया सम्मलित है।

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana Ke Liye Documents

प्रधानमंत्री छात्रवृत्रि योजना 2022 को Online Ragistration जरूरी दस्तावेज निम्न लिखित है। 

  • शैक्षिक दस्तावेज/ Documents होने चाहिए। 
  • विद्यार्थी का बैंक खाता / Bank Account संख्या तथा बैंक शाखा का IFSC Code कोड होना चाहिए। 
  • माता पिता के साथ का बैंक खता / Joint Account भी लगा सकते है।
  • एक परिवार से दो बच्चों के छात्रवृत्ति / Scholarship के लिए आवेदन / Application  किया जा सकता है।
  • आधार नंबर / Aadhar Number होना चाहिए।
  • स्थाई प्रमाण / Permanent Proof पत्र होना चाहिए।
  • विकलांगो / Handicapped का अपना प्रमाणपत्र / Certificate होना चाहिए।
  • बैंक पासबुक / Bank Passbook की स्कैन कॉपी / Scan Copy होनी चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो / Passport Size Photo होनी चाहिए।  
  • मोबाइल नंबर / Mobile Number 

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana Online Registration

  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्रि योजना 2022 Online Ragistration करने के लिए आपको हम बताएँगे
  • प्रधान मंत्री छात्रवृति योजना को रजिस्ट्रशन /Ragistration  करने से पहले Official Site पर जा कर नोटिफिकेशन / Notification ध्यान पूर्वक पढ़े।
  • सरकारी पोर्टल https://scholarships.gov.in पर जाना है। New Registration करना है। फिर आपके सामने फॉर्म ओपन / Form Open हो जायेगा।
  • आपको सबसे पहले नाम / Name और मोबाइल नंबर / Mobile  डालना तथा फिर कैप्चा कोड/ Capcha Code  डालना है। फिर लॉगिन आई डी / Login ID  बना लेनी है। फिर उस लॉगिन आई डी से आपको Login करना होता है।
  • Login ID डालने के बाद आपके सामने Form Open हो जायेगा फिर उसके बाद आपको नाम / Name, माता पिता का नाम, आधार नंम्बर / Aadhar Number, घर का पता / Home Address, स्कूल का नाम / Name Of School, ईमेल / E-mail, दर्ज करना पड़ता है। बैंक खता / Bank Account दर्ज करना है। एक बार चेक करके फिर सबमिट / Submit  करना है।
  • उसके बाद आपको लॉगिन / Login पर जा आप प्रिंट आउट / Print Out ले लेना है।

निष्कर्ष 

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको प्रधानमंत्री छात्रवृति / Scholarship योजना के बारे में बताया। इस आर्टिकल / Article में हमने आपको प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना क्या है? इसका लाभ कौन ले सकता है इस योजना का उद्देश्य क्या है इस योजना का लाभ क्या है? इस आर्टिकल / Article में हमने आपको बताने का प्रयास किया है और साथ ही हमने इसमें ऑनलाइन आवेदन / Online Application कैसे करें बताया है। मुझे आशा है कि आप इस आर्टिकल / Article में बताए गए योजना से संतुष्ट होंगे। यदि आपका सुझाव या कमेंट देना है तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर दे सकते हैं। इसी के साथ अगले आर्टिकल में मिलते हैं जय हिंद, जय भारत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *