April 27, 2024
Uattarakhand Scholarship Scheme 2022 Apply Online | उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन करें

Uattarakhand Scholarship Scheme 2022 Apply Online | उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन करें

दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना 2022 / Uattrakhand scholarship scheme 2020 के बारे में आपको इस आर्टिकल / Article के माध्यम से हम बताएंगे इस योजना में उत्तराखंड के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति / Scholarship प्रदान करना है। इस योजना को राज्य सरकार द्वारा लागू किया है। इस योजना में सरकार का उद्देश्य है सरकार स्कूलों के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाना। तथा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर / Self Dependent बनाना है।

जिससे कि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा ना आए। शिक्षक अपने सपनों को साकार कर सकें। इस इस योजना में विद्यार्थी सम्मिलित हैं जो SC (अनुसूचित जनजाति) ST (अनुसूचित जनजाति) OBC (अन्य पिछड़े वर्ग) जाति को लिया गया है। इसमें छोटे जाती के श्रेणी / Category  वालो को 750 सात सौ पचास रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दिया जा रह है। साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देना। उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना को ऑनलाइन आवेदन / Online Application कैसे करना, उत्तराखंड छात्रवृत्ति क्या है? उत्तराखंड छात्रवृत्ति का उद्देश्य क्या है? उत्तराखंड छात्रवृत्ति के क्या लाभ हैं? इस आर्टिकल / Article में आपको विस्तार रूप से बताया गया है।

Uttarakhand scholarship scheme 2020 (Highlight)

योजना का नाम / Scheme Name उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना 2022 / Uattrakhand scholarship scheme 2020
किसके द्वारा आरंभ की / Started by

राज्य सरकार 

लाभार्थी / Beneficiary

10 वी और 12 वी  

उद्देश्य / Objective

विद्यार्थीयो को छात्रवृत्ति प्रदान करना 

वर्ष  / Year

2022

आवेदन का प्रकार / Application Type

ऑनलाइन आवेदन  

आधिकारिक वेबसाइट / Official website

www.scholarships.gov.in

 

Uttarakhand Scholarship Scheme 2022 Kya Hai?

Uttrakhand scholarship scheme यह एक छात्रवृत्ति / Scholarship योजना है। इस योजना को राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया है। इसमें नीची जाति की श्रेणियों को रखा गया है। SC अनुसूचित जनजाति, ST अनुसूचित जनजाति, OBC अन्य पिछड़े वर्ग, सरकार द्वारा इस योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना है। और सरकार द्वारा विद्यार्थियों को धनराशी प्रदान की जाति है। जिससे कि विद्यार्थी अपने शिक्षा को बेहतर बना सके। जो विद्यार्थी समस्याओं / Problems से गुजर रहे हैं और अपनी समस्या दूर कर सके। विद्यार्थी की समस्याओं को ध्यान में रखकर इस योजना को बनाया गया है। और इस योजना में 60 % अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को ही इस योजना का लाभ मिलता है। जिससे कि बच्चों को पढ़ाई में रुचि रहे। और इस योजना का सरकारी ऑनलाइन पोर्टल है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना 2022 पर जा कर आवेदन करना पड़ता है।

Uttarakhand Scholarship Scheme 2022 Benefits and Features

Uttrakhand scholarship scheme 2022त्तराखंड छात्रवृत्ति योजना 2022  के तहत होने वाले लाभ और विशेषताएं निचे निम्नलिखित है।

  • उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को उत्तराखंड का स्थाई होना चाहिए
  • विद्यार्थी /Student उत्तराखंड के सरकारी स्कूल / Government School  का होना चाहिए।
  • सरकार ने इस योजना को छात्र/छात्रों  के लिए वर्ष 2006 में  लागू किया था।
  • इस योजना का लाभ उत्तराखंड के 100000 लाख बच्चो को मिलता आ रहा है।
  • इसमें विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय / Annual income दिखाना पड़ता है।
  • सरकार छात्रवृत्ति योजना को लाने का उद्देश है अच्छी शिक्षा / Good Education प्रदान करना है।
  • नीचे वर्ग की जाति को अनुसूचित जाति / Scheduled Caste को इसका लाभ दिया जाता है।
  • विद्यार्थी को 60% अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को इसका लाभ मिलता है।
  • यह योजना सरकारी विभाग / Government Department में जिनके पिता पुलिस / Police विभाग में या भारतीय सैनिक / Indian Army है और जो शहीद हो गए हैं। उनके बच्चों को छात्रवृत्ति दिया जाता है
  • यह योजना उत्तराखंड राज्य की है। जिसको मुख्यमंत्री द्वारा घोषित / Declared किया गया है
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को ₹750 प्रति माह मिलता है
  • इससे विद्यार्थी अपना बिना रुके टुके पढाई और आर्थिक समस्याओं / Economy Problem को दूर कर सकते हैं।
  •  योजना के लिए सरकार ने Online Portel भी बनाया है।

Uttarakhand Scholarship Scheme Documents Required

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी  / Aadhar Card Photo copy
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो /one passport size photo
  • स्कूल की मार्कशीट / School Marksheet
  • जाति प्रमाण पत्र / Cast certificate
  • स्थाई प्रमाण पत्र / Permanent Certificate
  • आय प्रमाण पत्र / Income certificate
  • बैंक खाता संख्या / Bank account number
  • या माता /पिता के साथ का बैंक खता संख्या / Bank Account Number with Parent

Uttarakhand Scholarship Scheme Online Apply

  1. सबसे पहले Uttarakhand Scholarship Scheme की Official Website पर जाएं। 
  2. Uttarakhand Scholarship Scheme की  Scholarship Official Website आपके सामने Home Page खुलेगा।
  3. Homepage पर  जा कर आपको यहां New User Registration पर Click करना होगा।
  4. आपके सामने Registration Page open हो कर दिखाई देगा।
  5. फिर आपको  Registration Page पर निम्नलिखित Details Enter करना होगा।
  6. नाम/ Name, लिंग / Gender, मोबाइल नंबर / Mobile Number, जन्म की तारीख / Date of Birth  Login and Password) डालना पड़ता है।
  7. उसके बाद Captcha Verification  करना है।
  8. इसके बाद आपको Submit पर Click करना है
  9. आपको अपना Enter Login  लॉगिन करना है
  10. फिर आपको Uttarakhand Scholarship Scheme पर Click करना है
  11. अब आपके सामने Scholarship Form आ जाएगा आपको इस फॉर्म में सभी Details भरने है।
  12. उसके बाद आपको सभी Important Documents Upload करने है।
  13. उसके बाद आपको Submit पर click करना है
  14. इस Process को करके आप आवेदन पूरा कर सकते हैं।

Read More…

निष्कर्ष-  दोस्तों हमने आपको उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना 2022 / Uattrakhand scholarship scheme 2020 के बारे में जानकारी दी है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई है जानकारी बहुत पसंद आई होगी और हमने आपको यहां पर योजना को ऑनलाइन आवेदन / Online Application कैसे करना, उत्तराखंड छात्रवृत्ति क्या है? उत्तराखंड छात्रवृत्ति का उद्देश्य क्या है? उत्तराखंड छात्रवृत्ति के क्या लाभ हैं? आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया भी बताई है यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से प्रसन्न है तो comment बॉक्स में जाकर बताये। इसी प्रकार हम नए नए आर्टिकल  रहेंगे। तो मिलते है, अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम

One thought on “Uattarakhand Scholarship Scheme 2022 Apply Online | उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *