Table of Contents
PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan Kya Hai?
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम समय-समय पर सरकारी योजनाओं की जानकारी आप तक लेकर आते हैं आज हम इसी तरह की जानकारी लेकर आए हैं इसका नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan है दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश में तरह-तरह की सरकारी योजनाएं चल रही हैं, इन सरकारी योजनाओं का धरातल पर अत्यधिक महत्व रहा है, देश को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन योजनाओं के उद्देश्य रहे हैं दोस्तों इन सरकारी योजनाओं से हमारे देश का नव निर्माण हुआ है इन योजनाओं के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण इलाकों / Rural areas में अत्यधिक विकास हुआ है बेरोजगारी को खत्म करने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं धरातल पर उतारी हैं l
इस अभियान को देश के ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको के लिए लागू किया गया है । इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाको के उन परिवारों को प्रदान किया जायेगा । जिनके परिवार का कोई सदस्य डिजिटल की पढ़ाई ना की हो, या उस परिवार में किसी को भी कंप्यूटर नहीं आता हो। एक परिवार में घर का कोई भी एक सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता हैं। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर से सम्बंधित ट्रेनिंग भी दी जाती है । तथा उन परिवारों के किसी एक सदस्य को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जाती है। तथा सबसे पहले इस योजना का आवेदन करना होता है। इस योजना के अंतर्गत देश के हर एक परिवार से एक व्यक्ति को डिजिटल की पढ़ाई करना ही इस योजना को लागु किया गया है।
Objective of PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan
दोस्तों हमारे देश की अधिकांश ग्रामीण जनसँख्या या तो अनपढ़ है या फिर कम पढ़ी होती है,वर्ष 2014 में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के द्वारा शिक्षा पर किये गए एक सर्वे के अनुसार भारत में केवल 5 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास घर में एक कंप्यूटर पाया गया । जिससे यह पता चला की 16 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास कंप्यूटर नहीं है।इस स्थति को देखते हुए केंद्र सरकार ने ग्रामीण लोगो को डिजिटल साक्षरता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan को शुरू किया गया है, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना के आधार पर देश के ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देना एवं विस्तार करना है। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना है।
Features of PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के अंतर्गत 31 मार्च 2022तक देश के 45 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में से एक सदस्य को डिजिटल प्रणाली जोड़ना तथा साक्षर बनाना है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के अंतर्गत देश 7करोड़ नागरिकों को डिजिटल साक्षरता ट्रैंनिंग की जाएगी प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के अंतर्गत 2022 तक 60 लाख लोगों को आईटी ट्रेनिंग देने का लक्छ्य है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के लाभार्थियों की पहचान सीएससी-एसपीवी / CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाएगी ।
Benefits of PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan Yojana
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan योजना का लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर की पढ़ाई कराना और ट्रेनिंग देकर डिजिटल इंडिया से जोड़ना है।एक परिवार से एक व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ना है, एक परिवार के किसी भी प्रमुख, पति या पत्नी, बच्चे और माता-पिता किसी एक को इस योजना का लाभ दिया जायेगा । सभी परिवारों में कोई भी सदस्य डिजिटल साक्षर नहीं है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जायेगा।प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित नागरिको को कंप्यूटर , टेबलेट स्मार्ट फ़ोन , जैसे डिजिटल / Computers, tablets, smartphones, such as digital उपकरणों के संचालन में कुशल बनाना है ।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करके व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग करके नागरिक की सेवाओं , स्वास्थ्य सेवा , वित्तीय सेवाओं को दे सकते है।ग्रामीण परिवारों को ऑनलाइन सिस्टम की तकनीक / Technique एवं तरीको के विषय में बताया जाता है ।
ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत गैर स्मार्ट फोन / smart phone ,उपयोगकर्ता, अंत्योदय परिवार, कॉलेज छोड़ चुके व्यक्ति, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रतिभागी को प्राथमिक दी जाती है।
कक्षा 8 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं जो डिजिटल साक्षर नहीं है तथा उनके स्कूल में भी कंप्यूटर ट्रेनिंग / computer training की सुविधा उपलब्ध नहीं है,
तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाएगी।इस योजना के लाभार्थियों की पहचान द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी / District e-Governance Society ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाएगी । है या फिर कम पढ़ी होती है,वर्ष 2014 में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के द्वारा शिक्षा पर किये गए एक सर्वे के अनुसार भारत में केवल 6 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास घर में एक कंप्यूटर पाया गया ।
जिससे यह पता चला की 16 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास कंप्यूटर / computer नहीं है।इस स्थति को देखते हुए केंद्र सरकार / Central Government ने ग्रामीण लोगो को डिजिटल साक्षरता / Digital Literacy पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को शुरू किया गया है,नागरिको को कंप्यूटर , टेबलेट स्मार्ट फ़ोन / computer tablet smart phone जैसे डिजिटल / Digital उपकरणों के संचालन में कुशल बनाना है ।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan योजना के आधार पर देश के ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देकर डिजिटल इंडिया / Digital India को साकार करना है।
PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan Yojana Document
- आधार कार्ड / Aadhaar Card
- पहचान पत्र / Identity card
- जाति प्रमाणपत्र / Caste certificate
- मोबाइल नंबर / Mobile number
- पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
conclusion
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं अपने आप को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना / Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan की पूरी जानकारी दे दी है, दोस्तो आशा करते हैं की हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में इस योजना के अंतर्गत कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं।
Read More…
One thought on “Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan Kya Hai”