November 4, 2024

Rajsthan Shubh Shakti Yojana 2022

Rajsthan Shubh Shakti Yojana 2022 

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हम आपके लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों इन सरकारी योजनाओं / Government schemes का समाज तथा देश के विकास के लिए अत्यधिक महत्व रहा है सरकारी योजनाओं / Government schemes के अंतर्गत हमारे देश का विकास तथा नागरिकों में आत्मनिर्भरता तथा आत्मनिर्भर भारत / India का निर्माण हुआ है। दोस्तों एक ऐसी ही योजना की जानकारी हम आपको देने वाले हैं जिसका नाम राजस्थान शुभ शक्ति योजना / Rajasthan Shubh Shakti Yojana है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार / Government of Rajasthan ने संपूर्ण प्रदेश में निर्माण भी मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है।

इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक / labor, हितधारी तथा अविवाहित महिला तथा बेटियों को 55 हजार रुपए आर्थिक सहायता/ 55 thousand rupees financial assistance के रूप में दिए जाते हैं। इस सहायता राशि का उपयोग लाभार्थी को कौशल विकास प्रशिक्षण तथा कन्याओं के विवाह हेतु दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान / Rajasthan की श्रमिक महिलाएं तथा बेटियां व्यवसायिक प्रशिक्षण / vocational training प्राप्त कर सकेंगी। इस योजना के अंतर्गत मंडल में पंजीकृत / registered हितधारी ,निर्माण श्रमिक कौशल प्रशिक्षण / construction worker skills training तथा अपनी पुत्रियों के विवाह हेतु इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत वह निर्माण श्रमिक, हिताधिकारी अविवाहित महिला लाभ ले सकेंगे जो 1 वर्ष की अवधि से पूर्व मंडल श्रम विभाग / Labour Department में पंजीकृत हो।

Objectives of Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2022

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य / Rajasthan State के आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक / Labour हित धारी तथा अविवाहित महिलाओ को कौशल विकास प्रशिक्षण / construction worker skills training  तथा उनकी बेटियों को उच्च शिक्षा / Higher education तथा पालन पोषण / upbringing करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक / Registered workers परिवार की महिलाओं तथा अविवाहित महिलाओ को उच्च शिक्षा एवं व्यवसाय / occupation आदि के लिए 55 हजार रुपये  की वित्तीय सहायता / financial help प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के श्रम विभाग पंजीकृत श्रमिक जीविका चलाने में एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम तथा आत्मनिर्भर बनेंगे।

Benefits of Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2022

  • राजस्थान शुभ शक्ति योजना / Rajasthan Shubh Shakti Yojana के अंतर्गत इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य / Rajasthan State में स्थाई रूप से कार्यक्रम एवं पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दिया जाता है।
  • राजस्थान शुभ शक्ति योजना / Rajasthan Shubh Shakti Yojana के अंतर्गत राज्य सरकार / State government पंजीकृत श्रमिक तथा उसके परिवार की अविवाहित कन्याओं, महिला हितधारी को 55 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • राजस्थान राज्य / Rajasthan State के पंजीकृत श्रमिक / Registered workers इस सहायता राशि का प्रयोग राज्य के कौशल प्रशिक्षण / skill training तथा अपने रोजगार की शुरुआत करने में कर सकेंगे तथा खुद को आत्मनिर्भर बनाने में राशि का उपयोग करेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपनी कन्याओं को उच्च शिक्षा / Higher education तथा पालन पोषण दे सकेंगे।
    इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक को की कन्याओं का विकास तथा विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2022 Eligibility

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान / Rajasthan के स्थाई निवासी ले सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ राजस्थान निर्माण श्रमिक, महिला हितधारी तथा उनकी अविवाहित पुत्रियों को दिया जाता है।
  • अविवाहित महिलाओं को 8 आठवीं पास होना अनिवार्य है।
  • निर्माण श्रमिक महिलाएं  तथा आप विवाहित महिला एक वर्ष पूर्व मंडल  श्रम विभाग में पंजीकृत / Mandal  Registered in Labor Department होना अति आवश्यक है।

Rajsthan Shubh Shakti Yojana 2022 Documents

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
  • आय प्रमाण पत्र / income certificate
  • जाति प्रमाण पत्र / caste certificate
  • बैंक पासबुक / Bank passbook
  • पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo
  • भामाशाह कार्ड / Bhamashah Card
  • आयु प्रमाण पत्र / age certificate
  • 8वी कक्षा की मार्कशीट / 8th class marksheet
  • मोबाइल नंबर / mobile number
  • हिताधिकारी पंजीयन / Beneficiary registration

How to apply online Rajsthan Shubh Shakti Yojana

  • इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान सरकार / Government of Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जान होता है।
  • फिर आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है।
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद होमपेज पर आपको दिए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / online registration के लिंक पर क्लिक करना होता है।
  • फिर इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जाता है जिसमे आपको अपना नाम शहर तथा सभी सम्बंधित जानकारियों का विवरण भरना होता है।
  • फिर आपको आवश्यक दस्तावेजों / Documents को फॉर्म में नियमनुसार अपलोड करने होते है,अपने तथा सभी जानकारी की जाँच करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है।इस परिक्रिया के पूर्ण होने पर आपका आवेदन राजस्थान श्रम विभाग में हो जाता है।

conclusion

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने आपको राजस्थान शुभ शक्ति योजना / Rajasthan Shubh Shakti Yojana की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है दोस्तों इस योजना के अंतर्गत राजस्थान निर्माण श्रमिको की अविवाहित कन्याओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए लाभ दिया जाता है। राजस्थान राज्य / Rajasthan State  के आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक हितकारी तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारा है

इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक / economically weaker workers अपनी कन्याओं को उचित शिक्षा तथा विकास की मुख्यधारा से जोड़ सकेंगे. आर्थिक रूप से कमजोर में अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षा देने में असमर्थ रहते हैं इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार / Government of Rajasthan ने श्रमिकों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा तथा पोषण देने के लिए इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों / registered construction workers को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया है। आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे यदि दोस्तों इस योजना के विषय में आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं।

Read More…

Pension KYC Update Kaise Kare?

Uttarakhand 1 rupee water connection Yojana

2 thoughts on “Rajsthan Shubh Shakti Yojana 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *