November 13, 2024
Manohar Jyoti Yojana 2022

Manohar Jyoti Yojana 2022

Manohar Jyoti Yojana Kya Hai?

जैसे दोस्त आप जानते हैं हम आपके लिए समय-समय पर सरकारी योजनाओं/ Government schemes की जानकारी लेकर आते रहते हैं दोस्तों इन सरकारी योजनाओं का धरातल पर अत्यधिक महत्व रहा है इन योजनाओं / schemes के अंतर्गत ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव हो सकता है इन योजनाओं के अंतर्गत का भारत के प्रत्येक को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास रहा है। राज्य सरकार / State government एवं केंद्र सरकार / central government मिलकर इन योजनाओं का शुभारंभ करती हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में आवश्यकताओं को देखते हुए इन योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है जिससे देश का संपूर्ण विकास संभव हो सके।

शिक्षा के क्षेत्र से लेकर रोजगार के क्षेत्रों तक इन योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है। ऐसी ही एक योजना हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसका नाम मनोहर ज्योति योजना हरियाणा / Manohar Jyoti Yojana Haryana है इस योजना के अंतर्गत बिजली की समस्या को दूर करना है। जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमारे देश में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं या ग्रामीण क्षेत्र / Rural area हैं जहां आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। हमारे देश में बिजली के उत्पादन के अनुसार बिजली की खपत ज्यादा है प्रत्येक नागरिक बिजली के उपकरणों पर आश्रित होने लगा है, इसलिए हमारे देश में बिजली का संकट गहराने लगता है .

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने मनोहर ज्योति योजना शुरू की है इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को सोलर पैनल के माध्यम से अक्षय ऊर्जा / Renewable energy दी जाएगी जिससे बिजली यंत्र / power machine चल सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल / solar panels लगाने पर 22500 रुपये का खर्च आता है इस खर्च में सरकार के द्वारा 70% सब्सिडी / 70% subsidy दी जाती है अर्थात 15000 रुपये सब्सिडी / subsidy के रूप में लाभार्थी को दी जाती है इस योजना का लाभ राज्य के उन परिवारों को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से गरीब है तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं अंतर्गत सोलर पंप / solar pump योजना तथा किसानों को सोलर पैनल / solar panels दिए जाएंगे। इस योजना से राज्य में बिजली उत्पादन / power generation में वृद्धि होगी तथा बिजली के क्षेत्र में राज्य आत्मनिर्भर बनेगा,

Objective of Manohar Jyoti Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है जिसके फलस्वरूप राज्य के ज्यादा से ज्यादा परिवार सोलर ऊर्जा का उपयोग करने में सक्षम हो सकें इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार / State government के द्वारा सोलर पैनल / solar panels खरीदने पर सब्सिडी / subsidy प्रदान की जाती है जिससे इस योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक परिवार ले सके। तथा अपने घरों में सौर ऊर्जा सोलर पैनल लगवा सकेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली की कमी को पूरा करना है तथा राज्य के प्रत्येक परिवार को बिजली पूर्ति / power supply की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार तथा राज्य के सभी परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा जिससे राज्य के सभी परिवारों के बिजली घर तक पहुंच सके।

Benefits of Manohar Jyoti Yojana

  • इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे राज्य के लाखों परिवारों के पास खुद की बिजली होगी।
  • योजना के अंतर्गत सोलर पैनल / power supply की कुल लागत पर 70% सब्सिडी / subsidy दी जाती है अर्थात 22500 रुपये के सोलर पैनल की कीमत पर 15000 रुपये राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देती है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को केवल 7500 रुपए ही खर्च करने होते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल/ solar panels की बैटरी / battery 80 एएच की होगी जिसमें 150 वाट का सोलर पैनल होता है जिसमें तीन एलईडी बल्ब एक पंखा / fan  तथा एक अन्य उपकरण आसानी से चल सकता है।
  • इस योजना का लाभ परिवार के एक ही व्यक्ति को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ सर्वप्रथम उन परिवारों को दिया जाएगा जिन परिवारों के घरों में बिजली/ Electricity की कोई व्यवस्था नहीं है, तथा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं।
  • सोलर पैनल / solar panels लगाने के बाद आपको एक बार ही खर्च करना होता है इसके आपका कोई खर्चा नहीं होता।
  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ बिजली/ Electricity का उत्पादन सौर ऊर्जा / production solar power के माध्यम से है भविष्य में बिजली का कोई भी बिल देने की इससे छुटकारा मिल जाता है।

Documents Required for Manohar Jyoti Scheme

आधार कार्ड / Aadhar Card
पहचान पत्र / identity card
पैन कार्ड / pan card
आय प्रमाण पत्र / income certificate
बैंक खाते की पासबुक / bank account passbook
पहचान पत्र / identity card
मोबाइल नंबर / mobile number
आयु प्रमाण पत्र / age certificate
पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo

How to apply for Manohar Jyoti Yojana

  • दोस्तों सबसे पहले आपको हरियाणा / Haryana की आधिकारिक वेबसाइट / official website पर जाना होता है।
  • फिर आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है।
  • होम पेज ओपन होने पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन / New User Registration पर लिंक पर क्लिक करना होता है ।
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म / registration form ओपन हो जाता है जिसमें आपको अपना नाम, , मोबाइल नंबर ईमेल आईडी तथा पासवर्ड भरना होता है।
  • फिर इसके बाद आपको अपने स्टेट  / state का चुनना होता है,फिर कैप्चा कोड भरना होता है ।
  • फिर आपको ओके के बटन पर क्लिक करना होता है।और आपका पोर्टल पर आवेदन पूर्ण हो जाता है।
  • इसके बाद आपको लॉगइन आईडी, पासवर्ड / Login ID, Password तथा कैप्चा / captcha कोड भरकर साइन इन करना होता है ।
  • बाद में आपको अप्लाई फॉर मनोहर ज्योति योजना / Apply for Manohar Jyoti Yojana के लिंक पर क्लिक करना होता है।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म / Application Form ओपन हो जाता है। आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारी भरनी होती है।
  • ये जानकारी भरने के बाद आपको निर्देशानुसार दस्तावेजों / Document को अटैच करना होता है ।
  • फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है।
  • ये परिक्रया पूर्ण होने के बाद आपका मनोहर ज्योति योजना / Apply for Manohar Jyoti Yojana  में आवेदन पूर्ण हो जाता है।

Read More…

conclusion

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने आपको मनोहर ज्योति योजना की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है दोस्तों इस योजना का धरातल पर अत्यधिक महत्व है हरियाणा राज्य में निवास करने वाले ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे हैं उनको सरकार सोलर पैनल खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है जिसकी कीमत 22500 रुपये है जिसमें 15000 रुपये सब्सिडी के रूप में केंद्र सरकार प्रदान करती है जिसका लाभ हरियाणा के हजारों परिवारों को दिया जाएगा दोस्तों इस योजना के अंतर्गत आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं।  जय हिंद…

 

One thought on “Manohar Jyoti Yojana 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *