Table of Contents
Pradhan Mantri Jan Dan Yojana
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं, हम आपके लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई नई-नई जानकारी लेकर आते रहते हैं ,आज एक नई जानकारी हम लेकर आए हैं, जिसका नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना है, हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले से इस मिशन का ऐलान किया था। इस योजना को 28 अगस्त 2014 को लागू किया गया था, देश के गरीब लोगों को राष्ट्रीय कृत बैंक की प्रणाली से जीरो बैलेंस पर खाते जायँगे तथा वित्तीय प्रणाली / Financial system से जोड़ना है। तथा देश को सशक्त बनाना है।तथा खाता खोलने के 6 महीने के उपरांत 5000 रुपये ओवरड्रफ्ट करने की सुविधा दी जायेगी। तथा Rupay डेबिट कार्ड,Rupay किसान कार्ड दिया जायेगा,तथा एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा सुरक्षा की राशि में संसोधन करते हुए दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा सुरक्षा की राशि की सुविधा प्रदान की जायेगी। इस योजना को “मेरा खाता मेरा भाग्यविधाता” का नाम दिया गया है।तथा हर एक परिवार से एक खाता खोलना है। योजना का उददेश्य देश के गरीब और कमजोर वर्गो के लोगो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें वित्तीय सेवाऐ प्रदान करना है।
Benefits of opening Jan Dhan account
- जनधन योजना में खाते खाेलने के उपरांत आपको अनेक लाभ मिलते है।
- इस अंतर्गत खाता खोलने का फायदा यह है, कि आप इस खाते में आप जीरो बैलेंस / zero balance रख सकते है बैंक द्वारा आपके ऊपर कोई भी चार्ज नहीं लगया जाता है।
- सामान्य खाते / General accounts की तरह इसमें कम बैलेंस की कोई शर्त नही होती है।
- भारत / India के किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक / Nationalized bank में आप अकाउंट ओपन सकते है।
- खाता धारक को रुपे डेबिट कार्ड / Rupay Debit Card किसान रुपे डेबिट की सुविधा दी जाती है।
- आपके द्वारा जमा की गई राशि पर ब्याज मिलता है।
- लाभार्थी की किसी दुर्घटना / Accident में मृत्यू हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रू की
दुर्घटना बीमा सुरक्षा / Insurance cover दी जाती है। - इस खाते को 6 महीने तक नियमानुसार चलाने वाले लाभार्थी को ओवरड्राफ्ट / Overdraft की अतिरिक्त की सुविधा भी दी जाती है।
- इसका का मतलब यह होता है कि आपके आपके खाते में कोई पैसा नहीं है तो भी आप इस खाते से
दस हजार रूपये तक की राशि निकल सकते हो जो आपको बाद में बैंक / Bank को वापस होते है। - इस योजना के अंतर्गत पेंसन स्कालरशिप/ Pension Scholarship का फायदा भी आप ले सकते है।
- जन धन खाते से आप पूरे भारत / India में कही भी से पैसे भेज (Transfer) सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत 10 साल के बच्चे का खाता खुल वाया जा सकता है।
- हर एक परिवार की महिला के लिए एक खाते में 5 हजार रू की ओवरड्राफ्ट / Overdraft की सुविधा मिलती है।
- केंद्र सरकार / Central government की इस योजना में बैंक/ Bank को किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है।
- जन धन खाता / Jan Dhan Account सभी बैंकाे में पूरी तरह से मुफ्त में खोला जाता है।
- 6 महिने निमानुसार से खाते को चलाने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाती है।
- जन धन योजना /Jan Dhan yojana के अंतर्गत खाता खुलवाने के सभी लाभ आपको मिल जाते है।
- खाता धारक इस खाते के जरिए आसानी से बीमा पेंसन योजना की खरीद कर सकता है।
- सरकारी योजनाओ / government schemes के लाभार्थीओ को ट्रांसफर के तहत सीधे जान धन खातों में फण्ड ट्रांसफर होता है।
Documents for opening Jan Dhan account
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / Voter ID Card / Driving License
- राशन कार्ड / Ration card
- पेन कार्ड / Pan Card
- मोबाइल नबंर / mobile number
How To Open jan Dhan Account
इस योजना के अंतर्गत भारत / India का कोई भी व्यक्ति 10 वर्ष की आयु के बाद आवेदन कर सकता है आप किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक / Nationalized Bank में जाकर इस खाते को खुलवा सकते हैं।
इस खाते को ओपन करने के लिए आपके पास सभी दस्तावेज की छाया प्रति होनी चाहिए यह प्रीति आपको फॉर्म में लगानी होती है। तथा जनधन खाते / Jan Dhan Account का आवेदन फार्म आप बैंक से भी प्राप्त कर सकते हैं, तथा इसे भरकर बैंक / Bank में जमा करना होता है। आपको अगर फॉर्म भरना नहीं आता है, तो आप इसे बैंक / Bank कर्मचारी के द्वारा भी भरवा सकते हैं। फार्म कंप्लीट होने के बाद आप इस फॉर्म को बैंक के अधिकारी को जमा कर सकते हैं। बैंक अधिकारी के द्वारा आपका जनधन खाता खोल दिया जाता है। तथा इस खाते की पूरी जानकारी नियम एवं शर्तें आपको बैंक अधिकारी के द्वारा दे दी जाती हैं।
Benefits to women through Jan Dhan Yojana
जिस समय करोना / Covid19 काल के समय पूरा संसार इस कॅरोना महामारी से जूझ रहा था,देश के प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन / Lockdown लगाया गया, उस समय देश की आर्थिक व्यवस्था / Economic system चरमरा गई थी, लोगों का रोजगार खत्म हो चुका था, उस समय प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत देश की 20.64 करोड़ महिलाओं के खाते में 30 ,945 करोड़ रुपये सहायता राशि 500-500 रुपये के रूप में 3 महीने तक भेजी गई, यह राशि 500 रुपये प्रति महीना के हिसाब से भारत की महिलाओं के जन धन खातों /Jan Dhan Account में डायरेक्ट ट्रांसफर / transfer की गई इस योजना से भारत की 20 करोड़ महिलाओं को लाभ हुआ है, तथा करोना काल में इस सहायता राशि से गरीब महिलाओं को राहत मिली थी।
Conclusion
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं, हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के विषय में पूरी जानकारी दे दी है, दोस्तों हमारे देश में ऐसे लोग भी हैं जिनके बैंक में कोई खाते नहीं थे, वह अपने पैसे किसी को उधार दे देते थे, या घर की महिलाएं बचत किए गए पैसों को कहीं छुपा कर रख देती थी, जिससे पैसे सुरक्षित नहीं रहते थे, और उन पर कोई ब्याज प्राप्त नहीं होता था, या बैंक में खाता ना होने के कारण बचत नहीं हो पाती थी, इसके मुख्य कारण घर में रखा हुआ पैसा खर्च ही होता है, तथा अनेकों ऐसे कारण थे, जिससे ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले परिवारों के पास बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने का कोई रास्ता नहीं था।
प्रधानमंत्री जन धन योजना सरकारी कर्मचारियों के द्वारा घर-घर पहुंचाई गई, इस योजना में विशेष अभियान चलाकर दूर दूर जाकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक किया गया, लोगों को बताया गया इस योजना के फायदे से प्रेरित होकर जीरो बैलेंस खाते खोले गए करोड़ों परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है।
भारत की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है, लोगों को इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे लाभ प्राप्त हुए हैं तथा बचत के साथ-साथ डिजिटल इंडिया(रुपे डेबिट कार्ड और upi के बाद देश में डिजिटल लेन देन में 7 सालो में 19 गुना बढ़ोत्तरी हुई है / After Rupay Debit Card And upi, Digital Transactions In The Country Have Increased 19 Times In 7 years ) का सपना भी पूरा हुआ है। तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके समझ में आ गई होगी यदि प्रधानमंत्री जनधन योजना से संबंधित कोई सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं, आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से लाभ प्राप्त हुआ होगा।
Read More…